Thursday, March 19, 2020

उत्तर प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर उत्सव मनाकर अनाथ बेसहारा वह दिव्यांग बच्चों के बीच फल एवं शिक्षण सामग्री का किया गया वितरण


                       आज आदित्य योगी नाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के 3 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे होने के अवसर पर अनाथ जरूरतमंद एवं घर से बिछड़े बच्चों के बीच रोटरी क्लब कानपुर

त्रिमूर्ति चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा शिक्षण सामग्री एवं फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन सुभाष चिल्ड्रन होम के 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर में किया गया| कार्यक्रम का आयोजन सुभाष

चिल्ड्रेन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर के अनाथ बेसहारा वह दिव्यांग बच्चों के बीच किया गया| कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया कि प्रचंड

बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद बतौर मुख्यमंत्री 19 मार्च 2017 को आदित्य योगी नाथ जी ने शपथ ली थी साथ ही उन्होंने बताया कि योगी सरकार द्वारा अपने 3 वर्ष में कई

उपलब्धियां हासिल की गई जिसमें उनके द्वारा किसानों के कर्ज को माफ करना अपराधों पर लगाम मेडिकल कॉलेज की स्थापना आदि शामिल हैं।  साथ ही उन्होंने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि

 अगर कानपुर नगर में बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन होम सोसाइटी द्वारा विगत वर्ष 2007 से चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से चलाई जा रही है जिस क्रम में अब तक चाइल्ड  लाइन

कानपुर द्वारा विगत 12 वर्षों में  5638 भटके बच्चों को उनके घर पहुंचाया एवं 93 बच्चों को चिकित्सीय सहायता  1152 बच्चों को आश्रय 4026 बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें उज्जवल भविष्य के

लिए प्रेरणा प्रदान की गई तथा लगभग 1085 बच्चों को उनके साथ हो रहे शोषण से मुक्त कराया जिसके साथ ही विगत 12 वर्षों में कुल 12000 से अधिक बच्चों को चाइल्ड लाइन द्वारा मदद पहुंचाई जा

चुकी है । चाइल्डलाइन के समन्वयक प्रतीक धवन ने बताया कि चाइल्डलाइन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली देश की सबसे बड़ी हेल्प लाइन है।  उन्होंने बताया

कि यदि समाज में किसी भी व्यक्ति को कोई बच्चा भूला भटका घायल अवस्था में या ऐसा बच्चा जो कि अपनी पारिवारिक परिस्थितियों के कारण शिक्षा एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को नहीं

प्राप्त कर पा रहा है।  इन सभी दशाओं में बच्चों की मदद करने हेतु हमें चाहिए कि हम किसी भी फोन से 1098 डायल करके ऐसे बच्चों की सूचना नजदीकी चाइल्ड लाइन में दें ताकि यह स्वयंसेवक इन

बच्चों की उचित मदद कर सकें।  जिसके साथ ही चाइल्ड लाइन कानपुर में प्रतिदिन औसतन 7 से 8 बच्चे आते हैं जिनकी मदद की जाती है।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटरी क्लब कानपुर ब्रह्मा व्रत

रोटेरियन अरविंद अवस्थी ,ज्योति महिला समिति की श्रीमती प्रीति अवस्थी ,रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के चार्टर अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता चाइल्ड लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी नेशनल इंश्योरेंस

गोविंद नगर शाखा के राजेंद्र कुमार, बृजेश कुमार गुप्ता  ,श्री रविंद्र कुमार शुक्ला  ,श्रीमती सीमा सिंह स्पेशल  ओलंपियाड टीचर कृष्णा शर्मा समन्वयक प्रतीक धवन काउंसलर मंजुला तिवारी दीक्षा तिवारी

प्रमोद श्रीवास्तव उत्तम रेलवे चाइल्ड लाइन के संबंध में गौरव सचान, सुभाष चिल्ड्रेन होम  की संजुला पांडे ,आशा सचान , रुचि सचान, ज्योति शर्मा सरोज देवी ,पम्मी, हिमांशु,  गीता शुक्ला ,अनीता सचान

सहित सुभाष चिल्ड्रेन होम  के तीन दर्जन बच्चे उपस्थित रहे ।

                                   .                                                                    

Monday, March 16, 2020

कोरेना से डरे नही,बचाव के लिए सावधानी बरतें : अजित कुमार

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार।

राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए तत्काल  एहतियातन  पुरे जिले में छिड़काव कराने एवं सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में मास्क एवं  वायरस निरोधक दवा व

अन्यसामग्री उपलब्ध कराने की मांग जिलाधिकारी से किया है। उन्होंने डीएम से तत्काल इस वायरस से बचाव के लिए  प्रचार - प्रसार करने के लिए जिला व  प्रखंड स्तर पर विशेष सेल गठित कर सघन प्रचार प्रसार करने की भी मांग की है।

              उन्होंने कहा है की मीडिया में लगातार खबरें चलाए जाने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग संक्रमण के खतरे से काफी डर गए हैं। उन्होंने मीडियाकर्मियों से  इस वायरस से बचाव  के उपायों के बारे

 में अधिक से अधिक प्रचारित व प्रसारित करने का भी मांग किया है। सोमवार को पूर्व मंत्री ने कांटी व मड़बन क्षेत्र के दौरा करने के बाद बताया की हर जगह लोग इस वायरस का चर्चा कर रहे हैं और डरे

सहमे हैं । उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि आप कोरोना से डरने के बजाय उससे बचने के लिए सावधानी बरतें। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों पर इसके रोकथाम के लिए अभी तक एहतियातन व्यवस्था नहीं होने

पर चिंता जाहिर किया है। श्री कुमार  ने अपने कार्यकर्ता साथियों से राष्ट्रीय विपदा के इस घड़ी में अपने गांव कस्बों पर विशेष नजर रखने एवं हर स्थिति में लोगों को मदद करने का अपील किया है।

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।


अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत गरीब बच्चों को मान्यता प्राप्त स्कूलों में मुफ्त दाखिला दिलाने के लिए रोटी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के स्वयंसेवकों को किया प्रशिक्षित

                               कानपुर 14 मार्च अक्सर देखा जाता है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिजन अथवा अन्य कारणों से ऐसे बच्चे जो शिक्षा से वंचित हैं उनको शिक्षा से जोड़ने के लिए रोटरी क्लब

कानपुर त्रिमूर्ति द्वारा बच्चों का मान्यता प्राप्त स्कूलों में मुफ्त दाखिला कराने की योजना बनाई है जिस क्रम में कानपुर नगर में 500 गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाएगा शिक्षा के अधिकार अधिनियम के

बारे में  बताया के शिक्षा के अधिकार अधिनियम में उल्लेखित हैं कि स्कूलों द्वारा 25 फ़ीसदी गरीब बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा जबकि ऐसे स्कूलों द्वारा गरीब बच्चों को ना तो प्रवेश दिया जा रहा है और ना

ही इसके लिए कोई भी प्रयास किया जा रहा है जिससे ऐसे बच्चों को प्रवेश मिल सके जिस कारण इन स्कूलों में गरीब बच्चों के प्रवेश की संख्या शून्य है जिसको ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति

 द्वारा अलाभित समूह व दुर्बल वर्ग के बच्चों को मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रवेश दिलाने की योजना बनाई गई है । रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने बताया कि अगर परिजन अलाभित

समूह अथवा दुर्बल वर्ग से है और उनके बच्चे की उम्र अप्रैल 2020 को 3 वर्ष से अधिक एवं 6 वर्ष से कम है जो नर्सरी केजी एवं कक्षा 6 वर्ष से अधिक और 7 वर्ष से कम हो तो कक्षा 1 में निशुल्क एवं

अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम की धारा 12 (1) ग के अंतर्गत मान्यता प्राप्त स्कूलों में फ्री शिक्षा पाए और काफी किताबें हेतु  अभिभावकों के खाते में ₹5000 वार्षिक अनुदान भी दिया जाएगा

साथ ही उन्होंने बताया कि अलाभित समूह के लिऐ  योग्यता अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विकलांग विधवा पेंशन प्राप्त करता निराश्रित बेघर हुआ निशक्त बच्चा पात्र हैं इसके लिए उपरोक्त

का लाभ लेने के  निवास  लिए प्रमाण पत्र जाती प्रमाण पत्र  बच्चे  का जन्म प्रमाण पत्र  उपलब्ध करना होगा  रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के चार्टर अध्यक्ष  सतीश चन्द्र गुप्ता  ने शिक्षा का अधिकार

अधिनियम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि  भारत सरकार द्वारा देश मैं प्रत्येक 6 से 14 वर्ष छोटे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने एवं उसे मुफ्त एवं अनिवार्य रूप से शिक्षित करने के उद्देश्य से मुफ्त एवं 

अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम वर्ष 2009 मैं बनाया गया । साथ ही उन्होने बताया कि देश मैं बच्चों को शिक्षित करने हेतु भारत सरकार द्वारा मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम लागू हुए कई वर्ष

बीत गये लेकिन हमारे देश के बच्चे  अभी भी शिक्षा से वंचित है जिससे कई प्रमुख कारण हैं इनमें से एक गरीबी और जागरूकता कि कमी भी है और स्कूलों तक बच्चों कि पहुंच ना बन पाने  मैं प्रत्यक्ष

रूप से अभिभावक भी जिम्मेदार हैं ऐसे क्षेत्र मैं शिक्षा से वंचित बच्चों के मामले को चाइल्ड लाइन  तक पहुंचना है ताकि ऐसे बच्चों और उनके परिजनों की  काउंसलिंग करके उन्हें शिक्षा से जोड़ना और

उनका  पुनर्वासन करना है । प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी चार्टर अध्यक्ष सतीश चंद गुप्ता रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के स्वयंसेवकों ने गौरव

स चांद से चांद संगीत आशा आशा सचान जिला पांडे ज्योति व सरोज उपस्थित रहे।


भवदीय                               कमलकांत तिवारी                    अध्यक्ष
रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति

नशा निषेध अभियान के अंतर्गत थाना पुलिस ने आज तड़के बिड़ौली बॉर्डर पर मुरमुरे के कट्टो के बीच छुपा कर लाई गई अंग्रेजी शराब की 900 पेटियो को बरामद करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है बरामद शराब की कीमत लगभग ₹41लाख बताई जा रही है

झिंझाना 16 मार्च।  ।
    जनपद शामली के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जारी नशा निषेध अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ हरियाणा करनाल

बॉर्डर स्थित बिड़ौली चौकी पर सघन चेकिंग अभियान चलाया । जिसके अंतर्गत हरियाणा पंजाब से आ रहे एक दस टायरा ट्रक में मुरमुरे के कट्टो के बीच छुपा कर रखी गई अंग्रेजी शराब की 900

पेटियां पाई गई। पुलिस ने चालक परमजीत को मौके से गिरफ्तार करते हुए मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है । थाना प्रभारी के अनुसार चालक परमजीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी ग्राम

नंदपुर थाना सानेवाल जिला लुधियाना पंजाब ने उक्त अंग्रेजी शराब गगन उर्फ रिंकू  पुत्र परमजीत  निवासी चंडीगढ़ की होना बताई है । जिसके अनुसार वह उक्त माल को  कानपुर के लिए  लेकर जा रहा

था ।पुलिस की इस कार्रवाई की आज जमकर सराहना की जा रही है। थाना प्रभारी के अनुसार बिडोली चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह , निरीक्षक आर के शर्मा , उप निरीक्षक राशिद एवं  कांस्टेबल  मौजूद रहे ।


प्रेम चंद वर्मा

बच्चों के साथ राक्षसों जैसा नहीं मानव जैसा करे व्यवहार कानपुर

बच्चों के साथ राक्षसों जैसा नहीं मानव जैसा करे व्यवहार कानपुर
16 मार्च आज कानपुर के सरसैया घाट स्थित गंगा मेले के अवसर पर हजारों लोगों के सामने सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों के द्वारा आम

जनमानस से राक्षसों जैसा व्यवहार बच्चों के साथ न कर मानव जैसा व्यवहार करने की अपील की गई गंगा मेला में लगाए गए कैंप में सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी एवं चाइल्डलाइन कानपुर तत्वधान में

आयोजित कैंप में बच्चों ने राक्षसों एवं डरावने और भयानक मुखोटे लगाकर आगंतुकों से अपील की गई कि अपने व्यवहार में राक्षसों की वजह मानव जैसा व्यवहार करें बच्चों के प्रति बढ़ती हुई बाल मजदूरी


,भीख मांगने की प्रवृत्ति, नन्हे-मुन्ने बच्चों से बलात्कार, कन्या भूण हत्या , नवजात बालिकाओं को सड़क फेंक देना जैसे मुद्दों के प्रति लोगों का ध्यान खींचा कार्यक्रम के संयोजक श्री गौरव सचान ने

बताया इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के आधा दर्जन बच्चे एवं संस्था के कार्यकर्ता श्री उमाशंकर श्रीमती रीता सचान शिवजी संगीत सहित दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित थे कार्यक्रम का निर्देशन कमल

कांत तिवारी निदेशक चाइल्डलाइन एवं अध्यक्ष सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी द्वारा किया गया कार्यक्रम में श्री सतीश गुप्ता रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के पूर्व अध्यक्ष श्री सतीश गुप्ता भी उपस्थित थे

Saturday, March 14, 2020

परिजनों की लापरवाही के कारण 7 वर्षीय अज्ञात मंदबुद्धि बालक बिछड़ा चाइल्डलाइन ने दिलाया आश्रय

कानपुर 14 मार्च परिजनों की लापरवाही के कारण आज फिर एक मंदबुद्धि 7 वर्षीय बालक दर-दर भटकने को मजबूर हो गया| चाइल्डलाइन के संज्ञान में अक्सर  मंदबुद्धि बच्चों के मामले आते

रहते हैं जो कि परिजनों की लापरवाही के कारण या परिजनों द्वारा त्याग दिए जाते हैं और और अपने अपने घरों से भटकने के लिए मजबूर हो जाते हैं हमारे समाज में दिन-प्रतिदिन बच्चों के प्रति

अपराध व शोषण के मामले प्रकाश में आते हैं और फिर भी अभिभावक अपने बच्चों के प्रति जागरूक नहीं है और उनकी लापरवाही के चलते मासूम बच्चों को भटकना पड़ता है चार लाइन के

 प्रकाश में प्रत्येक में ऐसे कई मामले आते हैं जिसमें परिजनों की लापरवाही से बच्चे घर से भटक जाते हैं| अज्ञात बालक उम्र 7 वर्ष पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात जोकि चाइल्ड लाइन कानपुर को

एक्सप्रेस रोड  कानपुर से मिला जिसकी चाइल्ड लाइन द्वारा जीडी एंट्री थाना हरवंश मोहाल में कराते हुए अपनी सुपुर्दगी में लिया बालक ने सफेद शर्ट  काली पैंट पहन रखी है  इस बच्चे का रंग गेहुआ है

बालक की सूचना कंट्रोल रूम के 100 नंबर पर दी और इसके साथ ही चाइल्डलाइन बच्चे के परिजनों की खोज का निरंतर प्रयास कर रही है क्योंकि बालक मंदबुद्धि होने कारण अपने परिजनों के बारे में

ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहा है| जिस कारण चाइल्डलाइन को बालक के परिजनों की खोज करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है| चाइल्ड लाइन कानपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा आसपास

जानकारी करने का प्रयास किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया जिस पर चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चे के परिजनों की तलाश के लिए बच्चे को भ्रमण कराया लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल

पाया| चाइल्ड  लाइन कानपुर के  समन्वयक प्रतीक धवन ने बताया कि बच्चा  बार-बार उसके घर का पता पूछने पर इशारा करता है जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि बालक कानपुर नगर में

किसी मलिन बस्ती का है और परिजनों की लापरवाही के कारण  परिजनों से बिछड़ गया है और भटक कर एक्सप्रेस रोड क्षेत्र में पहुंच गया| साथ ही उन्होंने बताया कि बालक के परिजनों की तलाश

चाइल्ड लाइन कानपुर अपने स्तर से कर रही है और परिजनों के मिलने तक बालक को बाल कल्याण न्यायपीठ के समक्ष प्रस्तुत कर सुभाष चिल्ड्रन होम नौबस्ता कानपुर नगर में आश्रय दिलाया गया है

                 चाइल्डलाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया कि मंदबुद्धि बच्चों को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है लेकिन परिजनों की लापरवाही के कारण मासूम बच्चे परिजनों से बिछड़ जाते हैं और उन्हें अपने परिजनों से दूर रहना पड़ रहा है ।

रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति कराएगा 500 गरीब बच्चों का मान्यता प्राप्त स्कूलों में निशुल्क प्रवेश

                                                                                                                                   
 कानपुर 14 मार्च  है कि आर्थिक।रूप से कमजोर परिजन अथवा अन्य कारणों से ऐसे बच्चे जो शिक्षा से वंचित हैं उनको शिक्षा से जोड़ने के लिए रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति द्वारा बच्चों का मान्यता

प्राप्त स्कूलों में मुफ्त दाखिला कराने की योजना बनाई है जिस क्रम में कानपुर नगर में 500 गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाएगा शिक्षा के अधिकार अधिनियम के बारे में  बताया के शिक्षा के अधिकार

अधिनियम में उल्लेखित हैं कि स्कूलों द्वारा 25 फ़ीसदी गरीब बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा जबकि ऐसे स्कूलों द्वारा गरीब बच्चों को ना तो प्रवेश दिया जा रहा है और ना ही इसके लिए कोई भी प्रयास किया

जा रहा है जिससे ऐसे बच्चों को प्रवेश मिल सके जिस कारण इन स्कूलों में गरीब बच्चों के प्रवेश की संख्या शून्य है जिसको ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति द्वारा अलाभित समूह व दुर्बल

वर्ग के बच्चों को मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रवेश दिलाने की योजना बनाई गई है । रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने बताया कि अगर परिजन अलाभित समूह अथवा दुर्बल वर्ग

से है और उनके बच्चे की उम्र अप्रैल 2020 को 3 वर्ष से अधिक एवं 6 वर्ष से कम है जो नर्सरी केजी एवं कक्षा 6 वर्ष से अधिक और 7 वर्ष से कम हो तो कक्षा 1 में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा

अधिनियम की धारा 12 (1) ग के अंतर्गत मान्यता प्राप्त स्कूलों में फ्री शिक्षा पाए और काफी किताबें हेतु  अभिभावकों के खाते में ₹5000 वार्षिक अनुदान भी दिया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि

अलाभित समूह के लिऐ  योग्यता अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विकलांग विधवा पेंशन प्राप्त करता निराश्रित बेघर हुआ निशक्त बच्चा पात्र हैं इसके लिए उपरोक्त का लाभ लेने के  निवास 

लिए प्रमाण पत्र जाती प्रमाण पत्र  बच्चे  का जन्म प्रमाण पत्र  उपलब्ध करना होगा  रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के चार्टर अध्यक्ष  सतीश चन्द्र गुप्ता  ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम की विस्तृत

जानकारी देते हुए बताया कि  भारत सरकार द्वारा देश मैं प्रत्येक 6 से 14 वर्ष छोटे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने एवं उसे मुफ्त एवं अनिवार्य रूप से शिक्षित करने के उद्देश्य से मुफ्त एवं  अनिवार्य शिक्षा

अधिकार अधिनियम वर्ष 2009 मैं बनाया गया । साथ ही उन्होने बताया कि देश मैं बच्चों को शिक्षित करने हेतु भारत सरकार द्वारा मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम लागू हुए कई वर्ष बीत गये

लेकिन हमारे देश के बच्चे  अभी भी शिक्षा से वंचित है जिससे कई प्रमुख कारण हैं इनमें से एक गरीबी और जागरूकता कि कमी भी है और स्कूलों तक बच्चों कि पहुंच ना बन पाने  मैं प्रत्यक्ष रूप से

अभिभावक भी जिम्मेदार हैं ऐसे क्षेत्र मैं शिक्षा से वंचित बच्चों के मामले को चाइल्ड लाइन  तक पहुंचना है ताकि ऐसे बच्चों और उनके परिजनों की  काउंसलिंग करके उन्हें शिक्षा से जोड़ना और उनका  पुनर्वासन करना है ।
भवदीय                                                                                       कमलकांत तिवारी                                                           अध्यक्ष
रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति

Friday, March 13, 2020

हजारों भारतीयों को अंग्रेज गवर्नर जनरल माइकल ओ डायर ने गोलियां चलवा कर शहीद करा दिया था

13 मार्च 1940 आज ही के दिन जलियांवाला  बाग नरसंहार के हत्यारे को उसके घर में  घुस कर मारा सरदार उधम सिंह ने
साथियों इस देश और देश की आवाम की आजादी के लिए क्या-क्या नहीं किया हमारे क्रांतिकारी वीरों ने कितनी कष्ट भरी जिंदगी का
सफर  तय किया यह तो खुद वही जानते थे कोई और नहीं   इतिहास इस बात का साक्षी है   आज भी अंग्रेजी जुल्म की दास्तां हमारे रोंगटे खड़ा कर देती है चाहे वह घटना काकोरी कांड की हो या फिर

जलियांवाला बाग  जब भी इतिहास में 1919  तारीख हो या 13 मार्च 1940 दोनों ही तारीख है उस भयानक मंजर को याद दिलाती हैं      शांतिपूर्वक जलिया वाले बाग में सभा कर रहे हजारों भारतीयों को

अंग्रेज गवर्नर जनरल माइकल ओ डायर ने  गोलियां चलवा कर शहीद करा दिया था  यह उस वक्त की सबसे बर्बर घटना हुई यह भयानक मंजर सरदार उधम सिंह ने अपनी आंखों से देखा  हजारों

भारतीयों को अपने सामने मौत के घाट उतरते देख उधम सिंह बड़े दुखी हुए  इस घटना ने उनके दिलो-दिमाग पर गहरा असर डाला उस वक्त महज उनकी उम्र 10 से 12 वर्ष की थी उन्होंने जलियां वाले

बाग की इन से लथपथ मिट्टी को हाथ में लेकर सौगंध खाई जब तक मैं अपने देशवासियों की जान का हत्यारा जनरल ओ माइकल डायर को मौत के घाट उतार नहीं दूंगा मैं चैन से नहीं बैठूंगा वहीं एक तरफ

देश में  नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्र शेखर आजाद , सरदार भगत सिंह , अशफाक उल्ला ख़ां , राम प्रसाद बिस्मिल राजगुरु सुखदेव आदि अनेक क्रांतिकारियों ने भी अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने

की जंग छेड़ दी थी  सरदार उधम सिंह के सर से बचपन में मां बाप का साया उठ गया  एक तरह से वह अनाथ हो गए  उनके सामने बहुत बड़ी समस्या थी जीवन यापन करने की उम्र कम जिम्मेदारियों

का भार ज्यादा  एक तरफ लक्ष्य दूसरी तरफ आर्थिक तंगी  फिर भी हौसले बुलंद  जिस तरह से उम्र बढ़ती गई अनेक कार्य किए झूठे बर्तन साफ किए बढ़ाई गिरी का काम किया, अनाथालय में रहे 

तमाम कष्टों को हंसते हुए सेट कर पढ़ाई और अपने मिशन 21 वर्ष कुछ चंदे के पैसे इकट्ठे करके भारत से लंदन पहुंचे उस समय रहकर एक कार खरीदी फिर एक पिस्तौल खरीदी उसको एक किताब में

कटिंग करके छुपाया अब वो घड़ी सामने आ रही थी जिसकी महान योद्धा वीर अपनी प्रतिज्ञा पूरा करने के लिए भारत से लंदन गया  अपने हजारों भारतीयों का बदला लेने की सौगंध खाई थी  अब

सरदार उधम सिंह के सामने दुश्मन की मौत पल-पल नजर आ रही थी , दुश्मन को अंदाजा भी नहीं था उसकी मौत बनकर भारत की माटी का वीर सपूत उसको चंद मिनटों में काल के मुंह में भेजने वाला

है  13 मार्च 1940 लंदन के कैक्स टन हाल में एक सभा को संबोधित कर रहा माइकल ओ डायर अपनी काली करतूत की बहादुरी पेश कर रहा था, उस वक्त भरी सभा में सरदार उधम सिंह ने

अपनी सौगंध को पूरा करते हुए पिस्तौल से जनरल ओ डायर पर गोलियां दाग दी और दुश्मन को धराशाई कर दिया  और भारत की माटी का सपूत भागा नहीं और बोल दिया लंदन वासियों पकड़ लो

भारत का शेर आ गया मुझे आज बहुत खुशी हो रही है मैंने अपने हजारों बेगुनाह भारतीयों की मौत का बदला लिया ,अब मुझे फांसी भी दे दो तो कोई गम नहीं  4 जून 1940 को हत्या का दोषी ठहराया

गया 31 जुलाई 1940 को लंदन की जेल में फांसी दे कर शहीद कर दिया  , कोटि कोटि नमन सरदार ऊधम सिंघ जी व उन महान क्रांतिकारियों को जो देश के लिए फांसी का फंदा चूम गए


 मगर अफसोस होता है देशवासी क्रांतिकारियों के बलिदान को भूलते जा रहे हैं और इनको जाति धर्म में बैठकर देखते हैं क्रांतिकारियों की ना कोई जात होती है ना मजहब उनकी तो जात केवल मानवता और

 देश की भलाई  संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन 5 वर्ष से इनको क्रांतिकारी शहीदी दर्जा  इनके इतिहास को पाठ्यक्रम में आदि की मांग भारत सरकार से निरंतर कर रहा है

सरदार उधम सिंह के नाम पर लगभग 3 वर्ष से उत्तर प्रदेश के जेवर एयरपोर्ट क्रांतिकारी उधम सिंह के नाम पर रखने की मांग भारत सरकार व प्रदेश सरकार से की जा रही है इसी तरह अन्य

क्रांतिकारियों के नाम पर भी मगर अफसोस क्रांतिकारियों के समर्थन में देशवासियों की आवाज धीमी है सरकार तो सरकार इनके समर्थन में चंद देशभक्त लोग आते हैं वाकी स्वार्थी लोगों  को यह बेकार का

 काम लगता है सिर्फ राजनीतिक रोटी सेकना उनको पसंद
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन , जय हिन्द

Thursday, March 12, 2020

बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की घर-घर बैदेही टीम ने संयुक्ता भाटिया महापौर के घर मचाई धूम- होली के रंग महापौर के संग



 बैदेही महिलाओं ने आदरणीय प्रथम महिला महापौर लखनऊ,   आन बान शान, नारी सशक्तिकरण का उदाहरण आदरणीय श्रीमती संयुक्ता भाटिया दीदी के घर पर घर-घर बैदेही की महिलाओं ने रंग,  गुलाल,  अबीर से आदरणीय दीदी को टीका लगाकर रंग  पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं दी


 इस कार्यक्रम में बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन  अध्यक्ष डॉ रूबी राज सिन्हा के साथ श्रीमती पुष्पा मिश्रा,  श्रीमती रेणु सिन्हा,  श्रीमती रेनू गुप्ता , एंकर एंजेल प्रवीण,  श्रीमती वीणा , श्रीमती उषा वर्मा,  श्रीमती नेहा खन्ना, श्रीमती गंगोत्री चौधरी,  श्रीमती अंजलि, श्रीमती रेखा के साथ घर-घर बैदेही एक मदद छोटी सी की कई महिलाएं में शामिल रही


 आदरणीय महापौर जो ना केवल नारी सशक्तिकरण का उदाहरण है बल्कि हम महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं उन्होंने अपने घर पर घर-घर बैदेही टीम का भव्य स्वागत किया,  पापड़ लड्डू गुजिया से सभी महिलाओं का स्वागत,  अतिथि सत्कार किया और सभी महिलाओं को गुलाल का टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं और आशीर्वाद  ढेर सारी शुभकामनाएं दी


इस मौके पर वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से श्रीमती शशि दीदी ने एक होली का गीत और माता रानी का गीत भी उनके निवास स्थान पर गाकर महापौर को शुभकामनाएं दी


 बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्ष डॉक्टर रूबी राज सिन्हा ने  प्रथम महिला महापौर आदरणीय माननीय श्रीमती संयुक्ता भाटिया दीदी को होली की पगड़ी , अंग वस्त्र और माता रानी की तस्वीर से सम्मानित भी किया आदरणीय दीदी नारी सशक्तिकरण का उदाहरण है हम सब के मान सम्मान का ख्याल रखती हैं

इसी क्रम क्रम में नारी सशक्तिकरण का उदाहरण आदरणीय माननीय श्रीमती संयुक्ता भाटिया की पुत्रवधू श्रीमती रिशु भाटिया भाभी जी ने

भी घर-घर बैदेही की महिलाओं का हृदय तल से स्वागत किया सबके लिए नाश्ता पानी और गुलाल के टीके लगाकर गले लग कर सबको बधाई और शुभकामनाएं दी, ,  बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्षा डॉ

 रूबी सिन्हा ने आदरणीय रिशु भाभी को भी अंग वस्त्र और गुलाल के टीके से होली की शुभकामनाएं दी महापौर परिवार और अतिथि

सत्कार में कोई कसर नहीं छोड़ते ऐसी नारी सशक्तिकरण को बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की पूरी टीम शत-शत प्रणाम करती है

Wednesday, March 11, 2020

अनाथ जरूरतमंद व घर से बिछड़े बच्चों ने मनाया भैया दूज


कानपुर 11 मार्च।भैया दूज के शुभ अवसर पर आज सुभाष चिल्ड्रन होम में रह रहे अनाज जरूरतमंद घर से बिछड़े बच्चों ने भैया दूज


मनाया जिसमें सभी होम में रहने वाली बहनों ने भाइयों का तिलक

कर मिठाई खिलाई व चॉकलेट बिस्किट कुरकुरे चिप्स एवं उपहार बांटे।

आज सुभाष चिल्ड्रन होम में भैया दूज कार्यक्रम का आयोजन किया
गया जिसमें होम के बच्चों के बीच बहनों ने होम में उपस्थित भाइयों

के तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र एवं योग्य नागरिक बनने की कामना की



कार्यक्रम में उपस्थिति संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने होम में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि भैया दूज का

पर्व भाई बहनों के प्रेम का अटूट पर्व है और हम सभी इस मान रखते हैं और बहनों की रक्षा का वादा करते हैं हम सभी को चाहिए कि
अपनी बहनों भाइयों के साथ सप्रेम रहे।

इस कार्यक्रम में ढाई दर्जन से अधिक बच्चों जोगी अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव

विहार नौबस्ता कानपुर नगर में रह रहे हैं उपस्थित रहे।

इस पर संस्था के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि इन बच्चों के साथ हमारे द्वारा सभी राष्ट्रीय एवं धार्मिक पर्वों को मनाया

जाता है ताकि यह पर्व के महत्व को समझते हुए जीवन में अनुसरण करें।

इस अवसर पर मुख्य रूप से  रोटेरियन सतीश चंद गुप्ता रोटेरियन विश्वजीत सिंह राठौर  उनकी पत्नी अमिता सिंह  वी एम  मेमोरियल

स्कूल के प्रबंधक राजीव उपाध्याय गिरीश अवस्थी संस्था के अध्यक्ष व सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी जी गौरव

सचान सहित सुभाष चिल्ड्रन होम की संजुला पांडे आदि उपस्थित रहे।

Wednesday, March 4, 2020

महादेवी वर्मा – नारी शौर्य सम्मान अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर परिचर्चा एवं सम्मान समारोह


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन - प्रतीक नारी शक्ति का सामाजिक संस्था , लखनऊ की 11 कर्म योगी एवं महत्वाकांक्षा महिलाओं को सम्मानित  करके खुद गौरवान्वित होगी

*(महादेवी वर्मा - नारी शौर्य सम्मान)  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन कुल मिलाकर 30 महिलाओं को सम्मानित करेगी,  यह कार्यक्रम संस्कृत विश्वविद्यालय सीएमएस के पास गोमती नगर में 6 मार्च को दोपहर 2:00 बजे से आयोजित होगा*

 *जिसमें मुख्य अतिथि रूप में संस्कृत शोध अनुसंधान के कुलपति श्री विजय सिंह जी,  संस्कृत के प्रवक्ता श्री एस पी सिंह जी,  रिटायर्ड लेबर कमिश्नर श्री ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव जी ,  अवध प्रांत के उपाध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती श्वेता सिंह जी मुख्य अतिथि रूप में शामिल रहेंगे*

 *विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाएं सम्मानित होने हेतु शामिल रहेंगे का विवरण निम्नानुसार है। डॉ अनीता श्रीवास्तव, ( संपादक रेवंत पत्रिका ) श्रीमती विनीता जौहरी, ( एंकर एनाउंसर)  श्रीमती नीरज

शर्मा,( समाज सेविका)  सुश्री सादिया रफीक (पार्षद), श्रीमती रीशू भाटिया( समाज सेविका)  श्रीमती ताहिरा हसन, समाज  सेविका)  डॉक्टर सावरा हबीब,( प्रोफेसर रशियन भाषा ) श्रीमती वर्षा वर्मा(

समाज सेविका लेखिका) , श्रीमती कुसुम वर्मा ( लोक गायिका एवं समाज सेविका) , श्रीमती गुरमीत कौर( संपादक लहर उजाला अखबार )आदि को समाज में उत्कृष्ट कार्य एवं सेवाएं देने के लिए,  आप सभी नारी शक्ति को ने "महादेवी वर्मा नारी शौर्य "सम्मान से सम्मानित किया  जाएगा।*

 *कार्यक्रम का मंच संचालन एंकर एंजिल प्रवीण करेंगी। साथ ही संस्कृत विश्व विद्यालय की 18 , डॉक्टर, प्रोफेसर शिक्षिकाओं को महिला दिवस पर सम्मानित किया जाएगा*

*इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में बेटी बालिका महावारी जागरुकता अभियान पर भी चर्चा होगी और महिला दिवस पर संस्कृत विश्व विद्यालय की 51 छात्राओं को सेन्ट्री पैड के पैकेट (शर्म छोड़ो खुल के जिओ) अभियान के तहत वितरित किए जाएंगे।*


*आप सभी पत्रकार बंधुओं से सादर निवेदन है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किए जा रहे हमारे छोटे से प्रयास को , कवरेज करके इस

संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कष्ट करें- महादेवी वर्मा नारी शौर्य सम्मान महादेवी वर्मा जी के शौर्य को देखते हुए आयोजित
किया जा रहा है जिसका एकमात्र उद्देश्य समाज में महिलाओं की भूमिका और महत्व को युवा पीढ़ी के सामने लाना रहेगा*

*स्थान : संस्कृत अनुसंधान एवं विश्वविद्यालय* *सीएमएस,  के पास गोमती नगर लखनऊ*
*दिनांक : 06 मार्च 2020, शुक्रवार*
*समय : 3 बजे अपराह्न*

*डॉक्टर रूबी राज सिन्हा*
 *इंजीनियर प्रशांत प्रवीण सिन्हा*
    9956511123

    9956511124

सुभाष चिल्ड्रन होम अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाएं होली 10 एवं 11 मार्च को


        कानपुर 5 मार्च 2020 भाईचारे राष्ट्रीय एकता एवं रंग-बिरंगे त्योहार होली  के अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम में रह रहे अनाथ बेसहारा अपने घर से भटके हुए बच्चों  के साथ मनाने की अपील 


रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष  कमल कांत तिवारी ने   लोगों से अपील की कि समाज में उपेक्षित इस तरह के बच्चों के बीच प्रेम और स्नेह बढ़ाएं और उन्हें बेहतर नागरिक बनाने में अपना हर संभव

तन मन और धन निछावर करें। उनकी हर संभव मदद करें इस बात को ध्यान में रखते हुए  रोटी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति ने  10 एवं 11 मार्च को सुभाष children-home 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में  होली के कार्यक्रम का आयोजन शाम 4:00 बजे से 7:00

 बजे तक  रखा है  जिसमें कि सभी रोटेरियन साथियों सहित  इन बच्चों के हमदर्दी एवं मोहब्बत रखने वाले  रखने वाले  सजग नागरिकों से भी शामिल होने की  अपील की है


ने बताया सुभाष चिल्ड्रन होम में वर्तमान समय में 35 बच्चे 10का स्टाफ 24 घंटे होम में रहता है खुली हुई चीजें  एवं पका हुआ खाना  छोड़कर  उन्हें जरूरत की सामग्री  प्रदान की जा सकती है और होली

जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार पर अपना समय निकालकर  कुछ समय बच्चों के बीच में बिताए  और उनके  जीवन में  होली के रंग को भरकर उन्हें अपना संदेश  प्रदान करें ताकि उनका भी सुनहरा जीवन और  आपके संदेश को लेकर वह जीवन में नई ऊंचाइयां को प्राप्त कर सकें
आपका कमल कांत तिवारी
प्रबंधक

सुभाष चिल्ड्रन होम
अध्यक्ष रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति अध्यक्ष सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी निदेशक चाइल्ड लाइन कानपुर
 संयुक्त मंत्री कानपुर बाल संघ

संरक्षक उत्तर प्रदेश मैनेजर एसोसिएशन ऑफ स्कूल

Sunday, March 1, 2020

राष्ट्रीय चेतना सेवा समिती द्वारा ग्रामविकास एवं समग्र ग्राम्य विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का कई प्रकार के सम्मान द्वारा अभिनन्दन किया

दिनांक 25 02 2020 को राष्ट्रीय चेतना सेवा समिती के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने माननीय राजेन्द्र प्रताप सिंह ज़ी मोती सिंह ज़ी ग्रामविकास एवं समग्र ग्राम्य विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का

अभिनन्दन भगवान राधा किशन ज़ी की मोतियों की माला पहनाकर अभिनन्दन पत्र भेंटकर राष्ट्रीय चेतना सेवा समिती का नववर्ष केलंडर

 एवं राष्ट्रीय चेतना सेवा समिती का नववर्ष का टेबल केलंडर भेंटकर उनके लखनऊ स्तिथ आवास पर सम्मान किया