कानपुर 5 मार्च 2020 भाईचारे राष्ट्रीय एकता एवं रंग-बिरंगे त्योहार होली के अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम में रह रहे अनाथ बेसहारा अपने घर से भटके हुए बच्चों के साथ मनाने की अपील
रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने लोगों से अपील की कि समाज में उपेक्षित इस तरह के बच्चों के बीच प्रेम और स्नेह बढ़ाएं और उन्हें बेहतर नागरिक बनाने में अपना हर संभव
तन मन और धन निछावर करें। उनकी हर संभव मदद करें इस बात को ध्यान में रखते हुए रोटी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति ने 10 एवं 11 मार्च को सुभाष children-home 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में होली के कार्यक्रम का आयोजन शाम 4:00 बजे से 7:00
बजे तक रखा है जिसमें कि सभी रोटेरियन साथियों सहित इन बच्चों के हमदर्दी एवं मोहब्बत रखने वाले रखने वाले सजग नागरिकों से भी शामिल होने की अपील की है
ने बताया सुभाष चिल्ड्रन होम में वर्तमान समय में 35 बच्चे 10का स्टाफ 24 घंटे होम में रहता है खुली हुई चीजें एवं पका हुआ खाना छोड़कर उन्हें जरूरत की सामग्री प्रदान की जा सकती है और होली
जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार पर अपना समय निकालकर कुछ समय बच्चों के बीच में बिताए और उनके जीवन में होली के रंग को भरकर उन्हें अपना संदेश प्रदान करें ताकि उनका भी सुनहरा जीवन और आपके संदेश को लेकर वह जीवन में नई ऊंचाइयां को प्राप्त कर सकें
आपका कमल कांत तिवारी
प्रबंधक
सुभाष चिल्ड्रन होम
अध्यक्ष रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति अध्यक्ष सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी निदेशक चाइल्ड लाइन कानपुर
संयुक्त मंत्री कानपुर बाल संघ
No comments:
Post a Comment