अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन - प्रतीक नारी शक्ति का सामाजिक संस्था , लखनऊ की 11 कर्म योगी एवं महत्वाकांक्षा महिलाओं को सम्मानित करके खुद गौरवान्वित होगी
*(महादेवी वर्मा - नारी शौर्य सम्मान) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन कुल मिलाकर 30 महिलाओं को सम्मानित करेगी, यह कार्यक्रम संस्कृत विश्वविद्यालय सीएमएस के पास गोमती नगर में 6 मार्च को दोपहर 2:00 बजे से आयोजित होगा*
*जिसमें मुख्य अतिथि रूप में संस्कृत शोध अनुसंधान के कुलपति श्री विजय सिंह जी, संस्कृत के प्रवक्ता श्री एस पी सिंह जी, रिटायर्ड लेबर कमिश्नर श्री ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव जी , अवध प्रांत के उपाध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती श्वेता सिंह जी मुख्य अतिथि रूप में शामिल रहेंगे*
*विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाएं सम्मानित होने हेतु शामिल रहेंगे का विवरण निम्नानुसार है। डॉ अनीता श्रीवास्तव, ( संपादक रेवंत पत्रिका ) श्रीमती विनीता जौहरी, ( एंकर एनाउंसर) श्रीमती नीरज
शर्मा,( समाज सेविका) सुश्री सादिया रफीक (पार्षद), श्रीमती रीशू भाटिया( समाज सेविका) श्रीमती ताहिरा हसन, समाज सेविका) डॉक्टर सावरा हबीब,( प्रोफेसर रशियन भाषा ) श्रीमती वर्षा वर्मा(
समाज सेविका लेखिका) , श्रीमती कुसुम वर्मा ( लोक गायिका एवं समाज सेविका) , श्रीमती गुरमीत कौर( संपादक लहर उजाला अखबार )आदि को समाज में उत्कृष्ट कार्य एवं सेवाएं देने के लिए, आप सभी नारी शक्ति को ने "महादेवी वर्मा नारी शौर्य "सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।*
*कार्यक्रम का मंच संचालन एंकर एंजिल प्रवीण करेंगी। साथ ही संस्कृत विश्व विद्यालय की 18 , डॉक्टर, प्रोफेसर शिक्षिकाओं को महिला दिवस पर सम्मानित किया जाएगा*
*इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में बेटी बालिका महावारी जागरुकता अभियान पर भी चर्चा होगी और महिला दिवस पर संस्कृत विश्व विद्यालय की 51 छात्राओं को सेन्ट्री पैड के पैकेट (शर्म छोड़ो खुल के जिओ) अभियान के तहत वितरित किए जाएंगे।*
संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कष्ट करें- महादेवी वर्मा नारी शौर्य सम्मान महादेवी वर्मा जी के शौर्य को देखते हुए आयोजित
किया जा रहा है जिसका एकमात्र उद्देश्य समाज में महिलाओं की भूमिका और महत्व को युवा पीढ़ी के सामने लाना रहेगा*
*स्थान : संस्कृत अनुसंधान एवं विश्वविद्यालय* *सीएमएस, के पास गोमती नगर लखनऊ*
*दिनांक : 06 मार्च 2020, शुक्रवार*
*समय : 3 बजे अपराह्न*
*डॉक्टर रूबी राज सिन्हा*
*इंजीनियर प्रशांत प्रवीण सिन्हा*
9956511123
No comments:
Post a Comment