इस संस्था के संस्थापक श्री लाजपत राय घरबारिया जी अध्यक्ष वीना जाजोरिया जी के नेतृत्व में यह कार्य किया जा रहा है उनका कहना है की कोई भी भूखा न सोए जेसाकी भारत के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का आवाहृन है की कोई भी भूखा न रहे इसी बात को अमल करते हुए कशिश एजुकेशन सोसायटी के सभी पदाधिकारी इस नारायण सेवा मे लगे हुए हैं ,यह कार्य करोल बाग मे ही नहीं अपितु पूरी दिल्ली में हो रहा है अब तक ३५०० लोगों को सूखा राशन आटा ,चावल
,दाल ,सरसों का तेल व अन्य सूखी सामग्रियों का मुफ्त वितरण किया गया है कशिश एजुकेशन सोसायटी इससे भी ज्यादा जरूरमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए संकल्प लिया है इस कार्य के लिए सरोज पिंगोलिया,राजू छीलवाल , आशू भुरनडा, गोरव बसेटिया,रेनू खुरानिया,रचना शेरसिया, कशिश घरबारिया, लक्ष्मी खोरवाल, ललिता जाजोरिया,कपिल सक्कवाल,दोलत मोर्या, निशा शेरसिया इन सभी का निरन्तर सहयोग प्राप्त हो रहा है।
,दाल ,सरसों का तेल व अन्य सूखी सामग्रियों का मुफ्त वितरण किया गया है कशिश एजुकेशन सोसायटी इससे भी ज्यादा जरूरमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए संकल्प लिया है इस कार्य के लिए सरोज पिंगोलिया,राजू छीलवाल , आशू भुरनडा, गोरव बसेटिया,रेनू खुरानिया,रचना शेरसिया, कशिश घरबारिया, लक्ष्मी खोरवाल, ललिता जाजोरिया,कपिल सक्कवाल,दोलत मोर्या, निशा शेरसिया इन सभी का निरन्तर सहयोग प्राप्त हो रहा है।
No comments:
Post a Comment