19 अप्रैल । वरिष्ठ समाजसेवी अनिल जैन रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति की पहल पर आज अतिशय जैन की प्रथम स्मृति दिवस पर सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता नगर में बच्चों को भोज का आयोजन किया गया इस अवसर पर बच्चों ने कौन किस्मत पर स्मृति पर एक प्रार्थना सभा का भी आयोजन करुण अपने युवा साथी को याद किया कार्यक्रम का आयोजन कपड़ा व्यापारी
रोटेरियन एवं चर्चित समाजसेवी अनिल जैन द्वारा किया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति रोटेरियन अनिल जैन सुभाष चिल्ड्रेन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी, सुभाष चिल्ड्रन होम की आशा सचान, संजुला पांडे, गौरव सचान, रुचि सचान, पम्मी, अनीता, मुन्नी, ज्योति, सरोज, सरोजिनी, गीता सहित तीन दर्जन बच्चे उपस्थित रहे|
रोटेरियन एवं चर्चित समाजसेवी अनिल जैन द्वारा किया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति रोटेरियन अनिल जैन सुभाष चिल्ड्रेन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी, सुभाष चिल्ड्रन होम की आशा सचान, संजुला पांडे, गौरव सचान, रुचि सचान, पम्मी, अनीता, मुन्नी, ज्योति, सरोज, सरोजिनी, गीता सहित तीन दर्जन बच्चे उपस्थित रहे|
No comments:
Post a Comment