नगर की HELP_LIFE संस्था ने 3 दिन वार्ड में सफल परीक्षण करने के बाद आज HELP LIFE टीम ने सेनेटाइजर मशीन
नगर पालिका में कोरोना योद्धाओ के लिये भेट की मशीन का उद्घाटन नगर पालिका चेयरमैन अमित राणा जी (डॉ. दुष्यन्त तोमर) जी ने
किया! नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अमित राणा जी ने बताया HELP LIfE संस्था ने क्षेत्र में बहुत ही कम समय मे बहुत अच्छे
अच्छे कार्य किये है बहुत कम समय मे बहुत अच्छी पहचान बना ली है ! ये संस्था जरूरमन्दों के लिये मदद करके बहुत ही नेक कार्य कर
रही है! बहुत ही कम समय नगर की प्रमुख सोसायटी के बराबर में आकर खडी हो गई है! HELP LIFE अगर इसी मेहनत और लगन
से कार्य करती रही तो बड़े बड़े लोगो को पछाड़कर अपना अलग मुकाम निश्चित रूप में हासिल करेगी HELP_LIFE के संस्थापक सदस्य नौशाद मलिक व जयवीर सिंह तोमर विश्वास चौधरी जी बॉबी तोमर इरफान मलिक, समीर , इसरार खान फ़रजू मास्टर , एडवोकेट विकास मलिक , फहीम अहमद, सलीम मुलतानी ,मो.खालिद इरशाद मलिक एडवोकेट आकिब चौधरी,दानिस मिर्जा, आसिफ खान नवाब खान रिहान ,सौकीन सभी लोग बधाई के पात्र है
मो इमरान बड़ौत
No comments:
Post a Comment