Sunday, May 31, 2020

पीरियड्स के उन पांच दिनों में महिलाये अपना खास ख्याल रखें

औसतन महिलाओं में मासिक घर्म का चक्र 28 दिन का होता है, और अधिकतर महिलाओ में मासिक धर्म पाँच दिन तक रहता हैं l कुछ महिलाओं में देखा गया हैं की उन्हें अनियमित माहवारी रहती हैं यह फिर मांसपेशियों में दर्द, बदन दर्द, पसीना आना, मूड स्विंग्स होना,सुस्ती और थकान, स्तनों में ऐठन होना या दर्द होना इत्यादि जैसी शिकायतें  रहती हैं l  ऐसे में  किशोरियों को एवं महिलाओं को चाहिए की वह अपने शरीर का पूरा -पूरा ध्यान रखें,  शरीर को साफ -सुथरा रखे और खान -पान पर  ध्यान दे l एक्सरसाइज एवं योग करने की आदत डाले l

 *साफ -सफाई का कैसे ध्यान रखें :*

1. सबसे पहली बात जो भी सैनिटरी पैड या टैम्पोन आप इस्तेमाल कर रहें हैं उसे 4-6 घंटे के अंतराल पर बदलते रहें l
2. बायोडिग्रेडेबल पैड का इस्तेमाल करें l
3.अपने वेजाइना  को दिन में कम से कम दो बार अवश्य साफ करें l
4.जब आप वेजाइना साफ करतें हैं तो इस बात का ध्यान दे की साबुन का पानी अंदर न जाने पाए
5. आरामदायक ही कपड़े पहने l

 *खान -पान कैसा होना चाहिए :*
1. नियमित रूप से अपने भोजन में लौह युक्त खाद्य पदार्थ शामिल करें जैसे की पालक काले चने, अंकुरित अनाज, गुड़, बिना छिलके के आलू इत्यादि
2. लौह के साथ ही विटामिन -सी युक्त आहार भी जरूर शामिल करें जैसे की आम, संतरा, मुसम्मी, नींबू इत्यादि ।
3.इस समय महिलाओं के लिए खुद को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी है, खासकर गर्मियों के दौरान।
4. प्रोटीन युक्त आहार ले जैसे की अंडा, डाले, नट्स एवं सीड्स ये शुगर लेवल को नियंत्रण कर क्रेविंग्स को कम कर देती हैं ।
5. मसाले जैसे की हल्दी, अदरक, जीरा और दालचीनी का उपयोग करें l
6.  पीरियड दर्द अगर रहता हैं तो केसर में  रात भर भीगे हुयी किशमिश मिलाकर खाने से बहुत आराम मिलता हैं l
7. हलीम के बीज भी पीरियड दर्द कम करने में मदद करतें हैं l
8. कैल्शियम युक्त आहार को प्राथमिकता दे l

 *योग करें :*
1. बाल आसन, तितली आसन एवं भुजंग आसन यह तीन आसन आपको पीरियड में होने वाले क्रैम्प्स में राहत देंगे  l
Source:राधिका अवस्थी (एडुकेटर, आहार विशेषज्ञ )

Saturday, May 30, 2020

गाज़ियाबाद के हाज़ी इक़बाल सैफ़ी बने सैफ़ी संघर्ष समिति पंजीकृत द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक

हमेशा से हिन्दू मुस्लिम एकता व भाईचारे की मिसाल रहा सैफ़ी समाज का अपना एक मात्र लोकप्रिय राष्ट्रीय संगठन *सैफ़ी संघर्ष समिति* (पंजीकृत) के *कुनबा बढ़ाओ अभियान* को आगे बढ़ाते हुए "सैफ़ी संघर्ष समिति" पंजीकृत के राष्ट्रीय अध्यक्ष *हसीन अहमद सैफ़ी* जी के निर्देशानुसार "राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार" *एस सैफ़ी* जी की सन्तुति पर कोर कमेटी उत्तर प्रदेश की सहमति के बाद उत्तर प्रदेश अध्यक्ष *ड़ा आबिद सैफ़ी* उर्फ *सैफ़ी हिंदुस्तानी* जी द्वारा गाज़ियाबाद निवासी प्रिय साथी *हाज़ी इक़बाल सैफ़ी पुत्र बाबू खान सैफ़ी* जी की समाज के प्रति निष्ठा एवं लगन शीलता को देखते हुए आपको *उत्तर प्रदेश* का *प्रदेश संयोजक* मनोनीत किया जाता हैं।

उम्मीद है कि आप सैफ़ी संघर्ष समिति (पंजी) को ओर अधिक मजबूती प्रदान करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय *हसीन अहमद सैफ़ी* जी व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष माननीय *सैफ़ी हिंदुस्तानी* जी सैफ़ी संघर्ष समिति पंजीकृत की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

*सैफ़ी संघर्ष समिति (पंजी) परिवार आपकी*
*उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हैं।*

प्रतिलिपि:- सादर सूचनार्थ प्रेषित...
हसीन अहमद सैफ़ी (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
सैफ़ी हिंदुस्तानी (अध्यक्ष, उ.प्र.)
एड. हनीफ़ सैफ़ी (प्रदेश सलाहकार मंत्री)
हाजी शमीम आलम सैफ़ी (प्रदेश महासचिव)
अफ़ज़ल सैफ़ी (प्रभारी, उ.प्र.)
आरिफ़ सैफ़ी (अध्यक्ष,पश्चिम उ.प्र.)

    भवदीय...

    ड़ा अरशद सैफ़ी
मीडिया प्रभारी (उत्तर प्रदेश)
सैफ़ी संघर्ष समिति (पंजीकृत)

सैफ़ी संघर्ष समिति का "कुनबा बढाओ अभियान" जारी


साज़िद सैफ़ी बने जिला अध्यक्ष झांसी
मालिक सैफ़ी बने जिला अध्यक्ष मैनपुरी
इरफ़ान सैफ़ी बने मण्डल प्रभारी बरेली
जुनैद सैफ़ी बने जिला अध्यक्ष हरदोई
आने वाली नस्लों के लिए अच्छा मुस्तक़बिल बनाने के मक़सद से *सैफ़ी समाज* की अपनी मशहूर तंजीम *सैफ़ी संघर्ष समिति* (पंजीकृत) अपने समाज को अंधकार से उजाले की ओर लाने के लिए युवा लगातार अग्रसर...
हमेशा से हिन्दू मुस्लिम एकता व भाईचारे की मिसाल रहा सैफ़ी समाज का अपना एक मात्र लोकप्रिय राष्ट्रीय संगठन *सैफ़ी संघर्ष समिति* (पंजीकृत) के *कुनबा बढ़ाओ अभियान* को आगे बढ़ाते हुए "सैफ़ी संघर्ष समिति" पंजीकृत के राष्ट्रीय अध्यक्ष *हसीन अहमद सैफ़ी* जी के निर्देशानुसार कोर कमेटी उत्तर प्रदेश की सहमति के बाद  उत्तर प्रदेश अध्यक्ष *ड़ा आबिद सैफ़ी* उर्फ *सैफ़ी हिंदुस्तानी* जी द्वारा
👉परतापुर चौधरी, इज्जतनगर, बरेली (उ.प्र) निवासी
प्रिय साथी...
*इरफ़ान सैफ़ी पुत्र मुनव्वर हुसैन सैफ़ी* जी की समाज के प्रति निष्ठा एवं लगन शीलता को देखते हुए आपको *बरेली मण्डल* का *मण्डल प्रभारी* मनोनीत किया जाता हैं।

👉गिप्सन गंज, हरदोई (उ.प्र) निवासी
प्रिय साथी...
*जुनैद अहमद सैफ़ी पुत्र रफ़ी अहमद सैफ़ी* जी की समाज के प्रति निष्ठा एवं लगन शीलता को देखते हुए आपको *जनपद हरदोई* का *जिला अध्यक्ष* मनोनीत किया जाता हैं।

👉करियानीम, भोगांव मैनपुरी (उ.प्र) निवासी
प्रिय साथी...
*मालिक सैफ़ी पुत्र मोइनुद्दीन सैफ़ी* जी की समाज के प्रति निष्ठा एवं लगन शीलता को देखते हुए आपको *जनपद मैनपुरी* का *जिला अध्यक्ष* मनोनीत किया जाता हैं।

👉सिल्बर्ट गंज, प्रेम नगर झांसी (उ.प्र.) निवासी *साज़िद सैफ़ी पुत्र हामिद हुसैन सैफ़ी* जी की समाज के प्रति निष्ठा एवं लगन शीलता को देखते हुए आपको *जनपद झांसी* का *जिला अध्यक्ष* मनोनीत किया जाता हैं।

उम्मीद है कि आप सैफ़ी संघर्ष समिति (पंजी) को ओर अधिक मजबूती प्रदान करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय *हसीन अहमद सैफ़ी* जी व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष माननीय *सैफ़ी हिंदुस्तानी* जी सैफ़ी संघर्ष समिति पंजीकृत की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

*सैफ़ी संघर्ष समिति (पंजी) परिवार आपकी*
*उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हैं।*

प्रतिलिपि:- सूचनार्थ
हसीन अहमद सैफ़ी (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
सैफ़ी हिंदुस्तानी (अध्यक्ष, उ.प्र.)
एड. हनीफ़ सैफ़ी (प्रदेश सलाहकार मंत्री)
हाजी शमीम आलम सैफ़ी (प्रदेश महासचिव)
अफ़ज़ल सैफ़ी (प्रभारी, उ.प्र.)
आरिफ़ सैफ़ी (अध्यक्ष,पश्चिम उ.प्र.)

    भवदीय...

    ड़ा अरशद सैफ़ी
मीडिया प्रभारी (उत्तर प्रदेश)
सैफ़ी संघर्ष समिति (पंजीकृत)

जाहिद सैफी बने सैफी सघंर्ष समिति पंजी. के जिला अध्यक्ष करनाल

पानीपत:- हमेशा से हिन्दू मुस्लिम एकता व भाईचारे की मिसाल रहा सैफ़ी समाज का अपना राष्ट्रीय संगठन सैफ़ी संघर्ष समिति पंजीकृत के कुनबा बढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए "सैफ़ी संघर्ष समिति" पंजीकृत के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफ़ी के निर्देशानुसार व संगठन की कोर कमेटी हरियाणा प्रदेश की सहमति के बाद हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष इनाम सैफी द्वारा निवासी बूटा सिंह कॉलोनी, सुभाष गेट (करनाल) जाहिद सैफी s/o मरहूम अब्दुल वहीद सैफी की समाज के प्रति निष्ठा एवं लगन शीलता को देखते हुए करनाल का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जाहिद सैफी ने कहा सैफी संघर्ष समिति पंजीकृत द्वारा मुझ पर विश्वास करके करनाल जिले का दायित्व देने के लिए में राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन सैफी व हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष इनाम सैफी ओर यूपी अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सलाहकार डॉ आबिद सैफी (सैफी हिन्दुस्तानी) के साथ साथ समस्त सैफी संघर्ष समिति पंजी टीम का दिल से आभार व्यक्त करता हूं ओर अधिक मजबूती प्रदान करते हुए सैफी संघर्ष समिति पंजीकृत की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा।

अख़्तर सैफ़ी और ताहिर सैफ़ी को मिली सैफ़ी संघर्ष समिति की मिली बड़ी जिम्मेदारी

मेरठ। सैफ़ी समाज का गैरराजनीतिक सामाजिक संगठन एसएसएसपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अरशद सैफ़ी ने बताया कि हमेशा से साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल रहा सैफ़ी समाज का अपना लोकप्रिय संगठन "सैफ़ी संघर्ष समिति" पंजीकृत के कुनबा बढाओ अभियान में सक्रिय भूमिका रखने वाले मुरादाबाद निवासी अख़्तर सैफ़ी को संगठन का प्रदेश सचिव व सम्भल निवासी ताहिर हुसैन सैफ़ी को प्रदेश उप सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सैफ़ी संघर्ष समिति पंजीकृत के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफ़ी के के अपने सैफ़ी समाज के लिए चलाए जा रहे कुनबा बढाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए संगठन की प्रदेश कोर कमेटी की सहमति के बाद उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सलाहकार आबिद सैफ़ी उर्फ सैफ़ी हिंदुस्तानी द्वारा मुरादाबाद निवासी अख़्तर सैफ़ी को प्रदेश सचिव और सम्भल निवासी ताहिर हुसैन सैफ़ी को प्रदेश उपसचिव मनोनीत किया गया है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी अरशद सैफ़ी ने बताया कि अख़्तर सैफ़ी और ताहिर हुसैन सैफ़ी प्रदेश संगठन के साथ साथ आगामी निर्देश तक संबंधित जिलों के जिला अध्यक्ष के तौर पर सैफ़ी संघर्ष समिति पंजीकृत का कार्यभार संभालेंगे।
जिसका फलस्वरूप मुरादाबाद व सम्भल के सैफ़ी समाज मे ख़ुशी की लहर देखने को मिली सोशल मीडिया जैसे विभिन्न स्तरों से बधाई देने वालो की कतार लग गयी।

बतौर प्रदेश सचिव और प्रदेश उपसचिव नियुक्त अख़्तर सैफ़ी एवं ताहिर हुसैन सैफ़ी ने कहा है कि संगठन के सौंपे दायित्व को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे। इसके लिए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताते हैं। संगठन को मजबूत बनाना ही उनका एकमात्र ध्येय है।

Wednesday, May 27, 2020

बीन्स्टार वेलफेयर संस्था ने कई ब्लॉक सैनिटाइज कराये


आज (27/5/2020) किशन कुमार  ,व संगीता तलवार  ने मिलकर


एस पी सिंह  के सहयोग से पॉकेट G27,G30 व E21 के कुछ खाँचे

सेनीटाईज़ कराए (जहाँ पर कोरोना के मरीज़ थे ) में  संगीता तलवार

धन्यवाद करती हूँ  गुरदीप ऐंघ का जो इस महामारी में भी सबके घरों में सेनीटाईज़ कर रहे है।

प्रथम भारत रतन पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि धूमधाम से मनायी



शामली आज दिनांक 27 मई 2020 भारत के  प्रथम भारत रतन पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विभाग कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव एवं अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरविंद झंझोट ने अपने निवास स्थान पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और इस अवसर पर अरविंद झंझोट ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए उन्होंने एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में उनके साथ  में मिलकर देश की आजादी की लड़ाई का अभियान चलाया और देश को आजाद कराने में एक महानायक की भूमिका निभाई और देश के प्रथम प्रधानमंत्री निर्वाचित होकर उन्होंने देश में उद्योग जगत में क्रांति लाए और हर प्रकार के भारत में उद्योग स्थापित किए भारत में जहां कच्चे मार्ग हुआ करते थे उन  कच्चे रास्तों को उन्हें पक्का निर्माण कराया और आधुनिक नवभारत का निर्माण किया देश ने एक युग निर्माता के रूप में हमेशा याद रखेगा इस अवसर पर नंदू प्रसाद विशाल कुमार मुकेश झंझोट प्रमोद कश्यप अरुण झंझोट ने भी पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए  भवदीय अरविंद झंझोट 94 57 77 16 39

कानूनी रूप से चिकित्सा कार्य वही चिकित्सक कर सकते हैं जिन्होेंने साढ़े पांच साल का रेगुलर M.B.B.S./B.A.M.S./B.H.M.S./B.D.S. आदि कोर्स पास किये है और 20 से 60 लाख रुपये खर्च किये हैं, और किसी को भी आज की तारीख में चिकित्सा कार्य करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। हमारे देश में ऐसे डाॅक्टर्स की संख्या लगभग 6 लाख है जबकि अनुभवी चिकित्सकों की संख्या लगभग 50 से 60 लाख् के बीच है

CMS & ED
DHC CHARITABLE MEDICAL HEALTH TRAINING INSTITUTE
Visit us -www.dhcworlds.in
Contect- 7054547179
WhatsApp 9161009898
TOLL FREE NO - 18005724725
हम आपको CMS & ED मेडिकल कोर्स संबंधित संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं। कृपया इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाये तथा अपने सहयोगी मित्रों बंधुओं को भी इन कोर्सों में प्रवेश दिलाकर अपने साथ उनका भी भविष्य उज्जवल बनाये। यह कोर्स करने के बाद कोई भी अधिकारी आपको गलत या झोलाछाप डाॅक्टर नहीं कहेगा इन कोर्सों को करने के बाद आपको सर्टिफिकेट डिप्लोमा मार्कशीट प्रदान किये जायेंगे जिससे आप हेल्थ सेंटरों मेे वेकन्सी निकलने पर नौकरी के लि, आवेदन करने की पात्रता रखते है।

कानूनी रूप से चिकित्सा कार्य वही चिकित्सक कर सकते हैं जिन्होेंने साढ़े पांच साल का रेगुलर M.B.B.S./B.A.M.S./B.H.M.S./B.D.S. आदि कोर्स पास किये है और 20 से 60 लाख रुपये खर्च किये हैं, और किसी को भी आज की तारीख में चिकित्सा कार्य करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। हमारे देश में ऐसे डाॅक्टर्स की संख्या लगभग 6 लाख है जबकि अनुभवी चिकित्सकों की संख्या लगभग 50 से 60 लाख् के बीच है।

Community Medical Service & Essential Drugs (Primary) 1 ½ Years
जन सामुदायिक चिकित्सा सेवा एवं अत्यावश्यक दवाईयां

प्रषिक्षण
सिर्फ रविवार कक्षाएं या पत्राचार द्वारा

प्रवेष योग्यता
10वी पास, 12वीं पास व अस्पताल में या नर्सिंग होम मे ंकाम करने वाले कम्पाउण्डर, नर्स एवं रजिस्टर्ड आर0एम0पी0 डाॅक्टरी पढ़ रहे विद्यार्थी इस कोर्स को कर सकते हैं।

कोर्स करने के फायदे
WHO के द्वारा रजिस्टर्ड 42 एलोपैथिक दवाओं द्वारा पूरे भारत के किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में अपने प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर में प्राथमिक चिकित्सा कर सकते हैं।

EXAMS/CERTIFICATES- All over India
विश्व स्वास्थ्य संगठन की घोषणा के अनुसार प्रत्येक नर नारी हेतु अच्छे स्वास्थ्य की कामना ही मुख्य उद्देश्य है। यह घोषणा सन् 1978 में की गयी थी। इसके अनुसार आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, यूनानी, बायोकैमिक, प्राकृतिक चिकित्सा जैसी चिकित्सा पद्वतियों के चिकित्सकों को साधारण ऐलापैथिक मेडिसिन का प्रशिक्षण देने हेतु कम्युनिटी मेडिकल सर्विस एंड एसेन्शियल ड्रग इन एलोपैथिक मेडिसिन में 18 माह तक साधारण ऐलोपैथिक मेडिसिन का प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रावधान है। आवश्यक औषधि पाठ्यक्रम पूरा होन पर परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अनुमोदित 42 से अधिक मेडिसिन से प्राथमिक उपचार करने का अधिकार प्रदान किया जाता है।

CMS & ED
प्रवेष के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. 10वी, 12वीं पास मार्कशीट की 2.2 अटेस्टेड फोटोकापी जमा करें।
2. पासपोर्ट साइज की 10 कलर फोटो जमा करें
3. आाधार कार्ड की 2.2 अटेस्टेड फोटोकापी जमा करें
4. यदि कोई डिग्री या डिप्लोमा पहले से मौजूद है तो उसकी अटेस्टेड फोटोकापी 2 प्रतियों में जमा करें।
शुल्क विवरण
1. इस 18 माह के पाठ्यक्रम की कुल फीस ( रु 26500/- है। जिसमें प्रशिक्षण शुल्क कॉलेज के विवेकाधीन है ) प्रवेश के समय रु 10,000 जमा करें तथा बाकी का 2 किस्तों में अदा करें।
2. संपूर्ण शुल्क परीक्षा के 3 माह पूर्व जमा करना अनिवार्य है।
3. शुल्क जमा ना होने की स्थिति में परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जा सकेगी।
मान्यता
1. माननीय सुप्रीम कोर्ट, उच्चतम न्यायालय नयी दिल्ली द्वारा वैधानिकता प्राप्त
2. Registered under I.T. Gov. Of India
3.Registered under I.R. ACT 1908 Gov. Of India
4. Ministry Of HRD (Cr. ACT ) Gov. Of India
5. NITI -Ayog , Gov. Of India
6- MSME ( Udyog Adhar ) Gov. Of India
7- International Standard Organization (I.S.O)
8- Quality council of India
9- Central Vigilance Commission , Gov. Of India

11-Indian Council For alternative Medicine u.p.
1. भारत के प्रत्येक राज्य में प्राथमिक उपचार (मेडिकल प्रैक्टिस) हेतु मान्य।
2. इस पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद यदि आप भारत के किसी भी राज्य मेें एलेापैथिक मेडिसिन से प्राथमिक उपचार करते हैं तो भारत की केंद्रीय सरकार ना राज्य सरकार व कोई भी शासकीय अधिकारी ना आप पर केस दायर कर सकती है और ना ही दंडित कर सकती है।
Benefits of Course
After the completion of CMS & ED course, candidates will be able to use Allopathic Drugs, which was approved by WHO for the rural areas after opening his/her Primary Health Care Centre (PHC Centre), in the rural areas of whole India, and jobs at government hospitals and private hospitals

CMS & ED ट्रेनिंग में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के लिए शासन से मान्यता प्राप्त एलोपैथिक की लगभग 42 जनरल मेडिसिन का अध्ययन क्वालिफाॅइड डाॅक्टरों के द्वारा कराया जाता है। इसमें आप माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को आधार बनाकर प्राइमरी हेल्थ वर्कर के रूप में चिकित्सा कार्य कर समाज की सेवा कर सकते हैं। प्राथमिक चिकित्सा कार्य करने हेतु अभी तक ना तो राज्य शासन से कोई रोक-टोक है और ना ही केन्द्रीय शासन से।

आवष्यक जानकारी
1. CMS & ED 1 वर्ष 6 माह पाठ्यक्रम का कोर्स करने के पश्चात जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां से NOC लेकर भारत के किसी भी प्राथमिक ग्रामीण क्षेत्र में बिना किसी से डरे सााधारण एलोपैथिक मेडिसिन से उपचार करते हुए मेडिकल प्रैक्टिस कर सकते हैं। रूरल इलाके में सरकार द्वारा कोई वैकेंसी निकलने पर शासकीय नौकरी के लिए आवेदन दे सकते हैं। इसकी पात्रता हमें माननीय सुप्रीम कोर्ट ने प्रदान की है।

2. यह कोर्स ना राज्य सरकार चलाती है ना केन्द्र सरकार। यह कोर्स सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा चलाया जाता है तथा इस डिप्लोमा के आाधार पर प्राथमिक उपचार करने का अधिकार माननीय सुप्रीम कोर्ट ने प्रदान किया है। मेडिकल काउन्सिल ऑफ इंडिया, न्यू दिल्ली भी इस कोर्स का संचालन नहीं करती। अतः इन्हे भी इस कोर्स को चलाने में कोई एतराज नहीं है। इनके द्वारा प्रदत्त ड्रग्स के नाम पर घोषित है। अतः एलोपैथिक से प्राथमिक उपचार करने का यह अधिकृत डिप्लोमा है।

नोटः-
आज प्रसार मीडिया (टीवी, रेडियो इत्यादि) भी महत्वपूर्ण औषधियों जैसेः
Crocin, Disprin, Penjon, Moovs, Amrutanjan, etc. का प्रयोग करने संबंधी विज्ञापन भी देते रहते हैं जिससे उनका प्रयोग आम जनता भी First Aid के रूप में कर सके।
CMS कोर्स First Aid का ही एक अभिन्न रूप है। जिसमें 42 EDP Drugs का प्रयोग किया है।

CMS & ED संपूर्ण भारत की ग्रामीण जनता की सेवा हेतु कार्यरत है। आज भी ग्रामीण क्षेत्रों मे चिकित्सा का अभाव रहता है। ग्रामीण भाई-बहन औषधियों के अभाव के कारण मृत्यु के कगार पर चले जाते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और यूनिसेफ (UNICEF) की हमेशा से यही सोच रही है कि कैसे और किसी तरह से भारत की पूर्ण आबादी को स्वस्थ रखा जाये। CMS & ED 18 माह के कोर्स के द्वारा जो चिकित्सक इलेक्ट्रोहोम्योपैथी/ऑल्टरनेटिव मेडिसिन एवं अन्य पंजीकृत वैकल्पिक चिकित्सक हैं। उन्हें शिक्षित करके एलौपैथी औषधियों मे ज्ञान प्राप्त कराकर उन्हें ग्रामीण क्षेत्र में सेवा करने का अवसर दिया जायेगा।

ALL INDIA INSTITUTE OF ELECTROHOMEOPATHY MEDICAL SCIENCES

SAVITRIBAI PHULE EDUCATIONAL RESEARCH TRAINING INSTITUTE

DHC CHARITABLE MEDICAL HEALTH TRAINING INSTITUTE

TOLL FREE NO -18005724725

Tuesday, May 26, 2020

मुस्लिम समाज के 6 दोस्तों ने अपनी ईद की ख़ुशियाँ ग़रीबों में तकसीम की

जैसा की देश के हालात इस वक्त बड़े ही नाज़ुक दौर से गुजर रहा है इस साल मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा त्योहार ईद उल फ़ितर को हमने अपने ही तरीक़े से मनाने का फ़ेसला किया ओर जेसा की सभी जानते है पूरी दुनिया मे हालात बड़े ही कमजोर है और बेसहारा लोग

इस हालात मे जी रहे है की घरों मे 2 वक्त का खाना खाने मे दुश्वारिया आ रही है..!उसी को देखते हुए हम 6 दोस्तों ने यह नियत की थी हम ईद वाले दिन की सभी ख़ुशियाँ अपने सभी धर्मों के लोगों मे खीर और खाना तकसीम कर के अपनी खुशियाँ अपने सभी भाईयो मे बाटेंगे.!
सभी देशवासियों से भी गुजारिश की थी अपनी खुशियाँ अपने तक



ना रखे लोगों मे तकसीम करे..।अलहम्दुलिल्लाह अल्लाह ने हमारी नियत पर हम दोस्तों से थोड़ा सा काम लिया और क़रीब 250 हिंदू मुस्लिम सभी धर्मों के परिवारों मे खाना और ईद की खीर तकसीम की..!
इस ईद के मुबारक दिन को और अपनी खुशियो को अपने जरूरतमंद भाईयो के साथ ईद मनाई दिल को बड़ी खुशी मिली। इसमे हमारा कोई कामाल नही अल्लाह का एहसान है अल्लाह ने हमसे यह काम लिया.।
सभी दोस्तों ने साथ मे मिल कर बहुत मेहनत की ओर अल्लाह ने कामयाबी दी।

रिजवान रॉयल लुक,हाजी सुहैल मलिक, शोबी मलिक, आरिफ खानसाहब, जावेद प्रधान जी, अहसान मुल्तानी ।।

Monday, May 25, 2020

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरविंद झंझोट ने अपनी जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया

शामली आज दिनांक 26 05 2020 को अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरविंद झंझोट ने अपनी जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए निम्न प्रकार से जिला कार्यकारिणी गठित की जिला अध्यक्ष अरविंद झंझोट जिला कार्यवाहक अध्यक्ष रामस्वरूप बाल्मीकि पूर्व सभासद पुत्र स्वर्गीय श्री काले राम निवासी रेती गेट कस्बा थाना भवन जनपद शामली जिला उपाध्यक्ष विमल सौदाई पुत्र स्वर्गीय वेद प्रकाश निवासी मोहल्ला शिवपुरी कस्बा उन जनपद शामली वर्गिस झंझोट पुत्र स्वर्गीय श्री आसाराम निवासी मोहल्ला ऑल कला कस्बा कैराना जनपद शामली जिला मंत्री परविंदर कुमार पुत्र श्री महेंद्र बाल्मीकि निवासी छोटा कुडाना जनपद शामली जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद कश्यप पुत्र श्री पेरू सिंह निवासी माजरा रोड जनपद शामली जिला संयुक्त मंत्री पुनीत  पहिवाल पुत्र स्वर्गीय पवन पही वाल निवासी मोहल्ला नंदू प्रसाद जनपद शामली कार्यालय मंत्री विशाल कुमार पुत्र श्री नंदू प्रसाद निवासी मोहल्ला पंसारी आन वाल्मीकि कॉलोनी जनपद शामली जिला संगठन मंत्री विनोद बाल्मीकि पुत्र स्वर्गीय श्री मेवाराम निवासी मोहल्ला माजरा वाल्मीकि बस्ती झिंझाना जनपद शामली बनाए भवदीय अरविंद झंझोट 94 57 77 16 39

गरीब प्रवासी भूखे प्यासे श्रमिकों के लिए मदद के लिए जुट जाते तो इन श्रमिकों को बहुत : अरविंद झंझोट राहत मिलती :

 दिनांक 19 नई 2020 को भारतीय अनुसूचित जन जागृति समिति व राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने एक प्रेस बयान में कहां है कि दिल्ली में प्रवासी मजदूरों का कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जीने प्रवासी मजदूरों का हाल जाना और उन्हें भोजन कराया और प्रवासी मजदूरों के लिए वाहनों की व्यवस्था करके उन श्रमिकों को उनके घरों तक भिजवाया राहुल गांधी जी ने मानवता को अपनाते हुए जैसे इन भूखे प्यासे प्रवासी श्रमिकों से मिलकर उनका दुख दर्द समझा है और उनके भोजन कराने की व्यवस्था एवं उनके घरों को जाने की जो व्यवस्था की है इस सराहनीय  कार्य को हमारा संगठन सर हाता है अगर सभी राजनीतिक दल वह सक्षम लोग मानवता के नाते इन गरीब प्रवासी भूखे प्यासे श्रमिकों के लिए मदद के लिए जुट जाते तो इन श्रमिकों को बहुत राहत मिलती और सैकड़ों लोग इस

चिलचिलाती धूप में भूखे प्यासे अपने बच्चों को लेकर जो पैदल के रास्ते ने चलना पड़ता चलते हुए भूख प्यास से एवं हादसे में सैकड़ों श्रमिक नमरते और सुख शांति से अपने अपने घरों को पहुंच जाते हैं और मजदूरों के छोटे-छोटे बच्चे भूख प्यास न बिलखते और दिल्ली नरेला में श्रमिकों के लिए खाने के लिए बुलाए गए थे और जैसे ही भूखे श्रमिकों ने अपने अपने हाथ खाना लेने को आगे बढ़ाएं तो इतने में ही एक पुलिसकर्मी ने आकर उन श्रमिकों और महिलाओं पर बड़ी बेरहमी से लाठिया बरसानी शुरू कर दी यह घटना हमें टीवी चैनल में दिखाए समाचार से मिली है यह अमान्य व्यवहार किया है श्रमिकों पर हुए लाठीचार्ज की   कड़े शब्दों में निंदा की है और झंझोट ने कहां है कि माननीय प्रधानमंत्री जीने 20 लाख करोड रुपए की ऋण योजना देने की देशवासियों के लिए जो योजना बनाई है इसमें से जो मजदूरों के लिए जो ऋण पैकेज   सब्जी फल रेडी लगाने वाले छोटे व्यवसाय करने वालों  को ₹10000 ऋण देने की जो घोषणा की है इस 10000 धनराशि को छोटे-छोटे व्यवसाय करने वालों के खातों में राहत के रूप में भेजी जाए और लोक डाउन समाप्त होने के पश्चात छोटे व्यवसाय करने वालों को एवं मध्यमवर्ग के लोगों को अपना व्यवसाय चलाने के लिए 100000 से लेकर ₹500000 तक बिना गारंटी के बिना किसी बिना किसी परेशानी  के कम ब्याज पर ऋण दिलाए जाने की मांग की है भवि दय अरविंद झंझोट मोबाइल नंबर 94 57 77 16 39

विशाल कुमार महर्षि वाल्मीकि सेना के बने जिला अध्यक्ष


आज दिनांक 26 05 2020 को महर्षि वाल्मीकि सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद झंझोट ने विशाल कुमार पुत्र श्री नंदू प्रसाद मोहल्ला पंसारी आन वाल्मीकि कॉलोनी जनपद शामली को शामली जनपद का महर्षि वाल्मीकि सेना में जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है और विशाल कुमार वाल्मीकि समाज के हित में निरंतर कार्य करने वाले एवं धार्मिक एवं समाजिक कई संस्था ओ में सेवारत हैं और इससे पूर्व भी खाद्य रसद आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश के चेयरमैन एवं राज्यमंत्री माननीय रियासत राणा जी के पूर्व प्रतिनिधि भी रह चुके हैं झंझोट ने विशाल कुमार से आशा व्यक्त की है की महर्षि वाल्मीकि सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र वाल्मीकि पूर्व मंत्री के हाथों को मजबूत करेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करने की इनसे आशा व्यक्त की है भवदीय अरविंद झंझोट मोबाइल नंबर 94 57 77 16 39

Saturday, May 23, 2020

ಆಝಾದ್ ಯುಥ್ ಕ್ಲಬ್ ವತಿಯಿಂದ ವಿಶ್ವ ರೆಡ್ ಕ್ರಾಸ್ ದಿನಾಚರಣೆ*8 ಮೈ2020

ಕಾರವಾರ: ಪ್ರತಿ ವರ್ಷ ರೆಡ್ ಕ್ರಾಸ್ ಜನಕ ಜೀನ್ ಹೆನ್ರಿ ಡುನಾಂಟ್‍ರವರ ಜನ್ಮ ದಿನಾಚರಣೆಯ ನಿಮಿತ್ತ ಆಚರಿಸಲಾಗುವ ‘ವಿಶ್ವ ರೆಡ್ ಕ್ರಾಸ್ ದಿನಾಚರಣೆ’ಯನ್ನು ಆಝಾದ್ ಯುಥ್ ಕ್ಲಬ್ ಕಾರವಾರದವರು ರಕ್ತದ ಅವಶ್ಯಕತೆ ಇರುವ ರೋಗಿಗಳಿಗಾಗಿ ರಕ್ತದಾನ ಮಾಡುವ ಮೂಲಕ ರಕ್ತವನ್ನು ಸಂಗ್ರಹಿಸಿ ಕೊಟ್ಟು ಆಚರಿಸಿದರು. ಕೊರೋನಾ ನಿಮಿತ್ತ ಲಾಕ್ ಡೌನ್ ಇರುವುದರಿಂದ ಬೇರೆ ಬೇರೆ ಕಾಯಿಲೆಗಳ ರೋಗಿಗಳಿಗೆ ರಕ್ತದ ಅವಶ್ಯಕತೆ ಇದ್ದಾಗ ಬೇರೆ ಬೇರೆ ಗುಂಪಿನ ರಕ್ತದಾನಿಗಳು ಸಿಗುವುದು ಕಷ್ಟವಾಗಿದ್ದು, ಈ ರೀತಿ ರಕ್ತವನ್ನು ಸಂಗ್ರಹಿಸಿಟ್ಟಾಗ ರೋಗಿಗಳಿಗೆ ನೀಡಲು

ಸಹಾಯಕವಾಗುತ್ತದೆ. ಆದ್ದರಿಂದ ಸ್ವಲ್ಪ ಸ್ವಲ್ಪವಾಗಿ ರಕ್ತವನ್ನು ಸಂಗ್ರಹಿಸಿಡುವುದು ಅವಶ್ಯಕವಾಗಿದೆ. ಈ ಸಂದರ್ಭದಲ್ಲಿ ಪ್ರಥಮವಾಗಿ ಶಿವರಾಜ ತೆಂಡೂಲ್ಕರ್ ರಕ್ತದಾನ ಮಾಡಿ ಸೇವೆಯನ್ನು ಗೈದಿರುತ್ತಾರೆ. ಸಾಮಾಜಿಕ ಅಂತರವನ್ನು ಕಾಯ್ದುಕೊಳ್ಳ ಬೇಕಾಗಿರುವುದರಿಂದ ಅವಶ್ಯಕತೆ ಇದ್ದಾಗ ಮುಂದೆಯೂ ಸಹ ಈ ರೀತಿಯಾಗಿ ರಕ್ತದಾನವನ್ನು ಮುಂದುವರೆಸುವ ಕಾರ್ಯ ಇವರದಾಗಿದೆ.
  ಈ ಕಾರ್ಯಕ್ರಮದಲ್ಲಿ ರಾಷ್ಟ್ರ ಮತ್ತು ರಾಜ್ಯೋತ್ಸವ ಪ್ರಶಸ್ತಿ ವಿಜೇತ ನಜೀರ್ ಅಹಮದ್ ಯು.ಶೇಖ್, ಕ್ಲಬ್‍ನ ಅಧ್ಯಕ್ಷ ಜಾವೀದ್ ಎಮ್.ಶೇಖ್, ಕಾರ್ಯದರ್ಶಿ ಮೊಹಮ್ಮದ್ ಉಸ್ಮಾನ್ ಶೇಖ್, ಭಾರತೀಯ ರೆಡ್ ಕ್ರಾಸ್‍ನ ಸದಸ್ಯೆ ಫೈರೋಜಾ ಬೇಗಂ ಎನ್.ಶೇಖ್ ಮತ್ತು ಸಿಸ್ಟ್‍ರ್ ಸೀಜಲ್ ಡಿಸೋಜಾ ಉಪಸ್ಥಿತರಿದ್ದರು.

Aleem Basrikatti President Anjuman Islam The Iqbal Education Society Haliyal Advice Namaz E Eidul Fitar

Aleem Basrikatti President Anjuman Islam The

Iqbal Education Society Haliyal Advice Namaz E Eidul FitarAaj 23/05/2020/ko Aleem Basrikatti President Anjuman lalam The lpbal Education society  Haliyal Advice Namaz E Eidul Fitar ke liye khaskar Tamam public se Ham ummid Karte Hain Ki Jaisa ki Corona virus Khatarnak Bimari ki vajah se lock down chal raha hai Aise Mein Tamam Ibadat Badi Mushkil ke sath Karni pad rahi hai jaise ki Hamari Masjid Mein namaj Tarah bhi hai aur ab Aage Eid ki namaj bhi Eid gah mein masjidon mein nahin Ho Pa rahi hai to khaskar Tamam hajrat se gujarish hai ki ki din Ravivar 24 March 2020 ko public lockdown kya gaya hai Koi market dukaan Nahin khulegi aur na hi koi bhi kharidari ki Jayegi Pahli Baat to vo ki kharidi ke liye Tamam aur mahine is baat ka Fatwa diya hai ki koi bhi khareed Dena ki Jaaye Tam ummid Karte Hain Ki Tamam log is baat ka Adam karte hue 25 March 2020 ko itminaan second Ke Saath Apne gharon Mein Eid ul Fitr ki namaj Ada Karenge Jisko Eid ki namaj nahin aati vah Apne a Masjid was umedwar se aur mekram Hafiz sabse jankari e Le aur apni Eid ki namaj Khud apne ghar mein hi ada Karen Khuda Hafiz.                                       

Friday, May 22, 2020

अजमेर की क़ौमी एकता भाईचारे की जिसमें तमाम मज़हब के धर्म गुरु और तमाम मज़हब के लोग एक साथ रोज़ा खोलते हैं इससे हिन्दुस्तान मैं ख़ुशी की लहर दौड़ जाती है

हर करम अपना करेंगें ऐ वतन तेरे लिये दिल दिया हैं जाँ भी देंगें ऐ वतन तेरे लिये
अज़ीज़ाने वतन वासियोँ जिस हिम्मत से हम कई रोज़ से कोरोना बिमारी जो की बहुत मजूज़ जान लेवा बिमारी है इसका सामना हम घर मैं रहकर कई रोज़ से अपनी व अपने परिवार और शहर वासियों की जान की हिफाज़त कर रहे हैं ऐसे मैं रमज़ान का महीना भी आ गया अब हमसे रुख़सत विदा भी हो रहा है जो की साल मैं एक बार माहे रमज़ान का मुबारक महीना आता है इस मुबारक महीने का पूरा देश साल भर इन्तेज़ार करता है हर मज़हब के लोग इस मुक़द्दस माहे रमज़ान की फ़ज़ीलत बरकतों रहमतों को हासिल करना चाहता है इस ख़ूबसूरत हिन्दुस्तान मैं ये ख़ासियत सिर्फ हमारे मुल्क़ मैं ही मिलेगी

जहाँ सभी मज़हब के लोग एक साथ बैठकर रोज़ा खोलते हैं यहाँ आपको साफ़ भाईचारा इन्सानियत एखलाक़ नज़र आयेगा जब हमारे हिन्दू भाई अपने मुस्लिम  भाईयोँ को रोज़ा अफ्तार की दावत देते हैं वाकई यक़ीन जानिये इससे ख़ूबसूरत हसीन मन्ज़र कहीं नज़र नहीं आयेगा जब आला मज़हबी लोग धर्मगुरु एक साथ बैठकर रोज़ा खोलते हैं पूरे महीने जगह जगह रोज़ा अफ्तार की दावत का प्रोग्राम होता है इससे ज़्यादा क्या अच्छा भाईचारे की मिसाल मिलेगी हिन्दू भाई मुस्लिम भाईयोँ को रोज़ा अफ्तार एक साथ बैठकर खुलवाते हैं

हर साल हिन्दू भाई अपने मुस्लिम भाईयोँ को रोज़ा अफ्तार दावत का प्रोग्राम रखते हैं सभी मुस्लिम भाईयोँ को रोज़ा अफ्तार की दावत देते हैं एक रोज़ा अफ्तार तो बहुत बड़ी मिसाल है अजमेर की क़ौमी एकता भाईचारे की जिसमें तमाम मज़हब के धर्म गुरु और तमाम मज़हब के लोग एक साथ रोज़ा खोलते हैं इससे हिन्दुस्तान मैं ख़ुशी की लहर दौड़ जाती है सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्ताँ हमारा आज माहे

रमज़ान का अलविदा जुमा है सभी भाइयों ने ज़ोहर की नमाज़ घर मैं अदा की इसी तरह आने वाली ईद की नाज़ाज़ हम घर मैं ही अदा करेंगें हमें कोरोना बीमारी से अपना बचाव करना है ईद की नमाज़ घर मैं कैसे पड़ेंगें इसके लिये अपने अपने शहर क़ाज़ी साहब मुफ्तियाने इकराम आपको बतायेंगें हमें हमारा फ़र्ज़ बड़ी ज़िम्मेदारी से निभाना है और मुल्क़ देश मैं कोरोना से निजात पानी है
खालिद खान समाज सेवी सचिव 9649120272
मोहम्मद आबिद खान अध्यक्ष
दुखियों का सहारा वेल फेयर सोसायटी

झिंझाना 22 मई पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद अलविदा जुमे की नमाज़ अपने घरो में ही पढ़ी गई। नन्हे बच्चे ने अलविदा जुमे पर रोजा रखते हुए कोरोना वायरस से निज़ात एवं मुल्क की बेहतरी के लिए हाथ फैलाकर दुआएं भी मांगी।

लॉक डाउन के चलते शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी ने
अलविदा जुम्मा के लिए एडवाइजरी जारी की थी। जिसका पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पालन कराने के लिए सभी थानाध्यक्षों को  निर्देश जारी किए थे।  जिसके अनुसार कस्बे व क्षेत्र में सभी मस्जिदों पर  पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई थी। पुलिसकर्मियों ने समुदाय के लोगों से  लोक डाउन का पालन  करने एवं  कोरोना

महामारी से जंग के लिए सभी से अपने अपने घरों में  रह कर सोशल डिस्टेंस के साथ  अलविदा जुम्मा  की नमाज  अदा करने की अपील की थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार झिंझाना थाना प्रभारी पी के सिंह ,क्राइम इंस्पेक्टर आर के शर्मा, उप निरीक्षक गजेंद्र भाटी , राशिद आदि अपनी टीम के साथ चुस्त नजर आए। जिसके चलते अलविदा जुम्मा की नमाज अपने घरों में ही पढ़ते हुए लोगों ने अमनो अमान एवं कोरोना जैसी महामारी से निजात पाने के लिए दुआएं मांगी।
उधर  कस्बे के  वरिष्ठ पत्रकार  खुर्शीद आलम के पौत्र अब्बुकर ने आज चिल्चिलाती गर्मी में अलविदा जुमा पर फिर रोजा रख कर अपने हौसले का परिचय दिया। खुर्शीद बताते हैं कि रमजान पाक के इस महीने में पौत्र ने चारों जुम्मा का रोजा रखकर अमनो अमान की दुआएं माँगी हैं। लोगों ने अब्बुकर के हौसले के लिए उसकी प्रशंसा कर उसको आशीर्वाद दिया।

प्रेम चन्द वर्मा

रोज़ा तोड़ सैफ़ी हिंदुस्तानी ने रक्तदान कर बचाई हिन्दू महिला की जान

मानवता की मिसाल...

सैफ़ी हिंदुस्तानी ने फिर पेश की मानवता के साथ साथ साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल

रोज़ा तोड़ सैफ़ी हिंदुस्तानी ने रक्तदान कर बचाई हिन्दू महिला की जान

शामली। मानवता हर धर्म से ऊपर होती है अभी के दौर में जब कई लोग जाति और धर्म के नाम पर नफरत फैला रहे हैं, साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं। वहीं कई ऐसे भी लोग हैं जो समाज को जाति और धर्म से ऊपर उठकर मानवता का पाठ पढ़ाने में लगे हैं। शामली नगर के युवा समाजसेवी मोहम्मद आबिद सैफ़ी जोकि सैफ़ी हिंदुस्तानी नाम से जाने जाते है ने भी कुछ ऐसा ही करते हुए अपने ही शहर के मोहल्ला काका नगर की एक हिन्दू महिला की जान बचाने के लिए पवित्र रमजान माह का रोजा तोड़ कर रक्तदान किया।
दरअसल आपको बतादें जय हिंद ब्लड ग्रुप शामली के नाम से एक व्हाट्सएप में ग्रुप एडमिन सन्दीप कुमार गोयल के द्वारा सूचना मिली के एक डोली नाम की गर्भवती महिला शामली के ज्योति नर्सिंग होम में भर्ती है उसे दो यूनिट ब्लड की अति आवश्यकता है। उक्त महिला के पति डायबिटीज से पीड़ित हैं, जिस समय सूचना व्हाट्सएप पर पड़ी उसके मात्र पांच मिनट बाद ग्रुप में मौजूद सदस्य आबिद सैफ़ी ने रिप्लाई दिया कि मैं रक्तदान हेतु तैयार हूँ।
पवित्र माह रमज़ान में आबिद सैफ़ी ने पहले रोज़ा तोड़ा उसके बाद शहर के एक ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया।
उक्त महिला के पति एडवोकेट रूपेश कुमार ने आबिद सैफ़ी को फोन कर आभार जताया।
वही आबिद सैफ़ी ने कहा कि किसी अंजान व्यक्ति को ब्लड डोनेट करने में जो रूहानी शुकुन मिलता है शायद ही कही और मिलता हो...
साथ मे जो बेशकीमती दुआए मिलती है उनका तो क्या कहना,
लॉकडाउन के चलते माहे रमज़ान के पाक़ महीने में 26 वीं मर्तबा अल्लाह ने मुझसे ये काम लिया उसके लिए अल्लाह का लाख लाख शुक्र है।

मुसलमान भाईयो से एक अपील : सैफ़ी हिंदुस्तानी

शामली के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जो हमेशा हिन्दू-मुस्लिम एकता व भाईचारे का पैग़ाम देते रहते हैं आबिद सैफ़ी उर्फ सैफ़ी हिंदुस्तानी ने देश के तमाम मुसलमान भाईयो से अपील की है के लोकडाउन के एतबार से रमजान मुबारक महीना खत्म होने के अगले दिन ईद की नमाज अपने घरों में अदा करें इसी के साथ साथ इस बात का भी एहतराम करें कि बाजारों में जाकर ईद की शॉपिंग ना करें बल्कि अपने मोहल्ले पड़ोस में ईद से पहले यह देख ले कि कोई जरूरतमंद ईद मनाने से महरूम तो नहीं हो रहा ऐसे लोगों की दिल खोलकर मदद करें और ईद की मुबारकबाद अपने सभी रिश्तेदार और अपने सभी दोस्तों को फोन पर या वीडियो कॉल से दें चाहे वह किसी भी धर्म से संबंधित हो,
हो सके तो ईद का त्यौहार मेडिकल स्टाफ, पुलिस प्रशासन और सफाई कर्मचारियों के साथ मनाएं,  देशभर में एकता और भाईचारे का संदेश दे। शुक्रिया

Thursday, May 21, 2020

एक पुलिसकर्मी ने आकर उन श्रमिकों और महिलाओं पर बड़ी बेरहमी से लाठिया बरसानी शुरू कर दी यह घटना हमें टीवी चैनल में दिखाए समाचार से मिली है यह अमान्य व्यवहार किया है श्रमिकों पर हुए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है

भारतीय अनुसूचित जन जागृति समिति व राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने एक प्रेस बयान में कहां है कि दिल्ली में प्रवासी मजदूरों का कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जीने प्रवासी मजदूरों का हाल जाना और उन्हें भोजन कराया और प्रवासी मजदूरों के लिए वाहनों की व्यवस्था करके उन श्रमिकों को उनके घरों तक भिजवाया राहुल गांधी जी ने मानवता को अपनाते हुए जैसे इन भूखे प्यासे प्रवासी श्रमिकों से मिलकर उनका दुख दर्द समझा है और उनके भोजन कराने की व्यवस्था एवं उनके घरों को जाने की जो व्यवस्था की है इस सराहनीय  कार्य को हमारा संगठन सर हाता है अगर सभी राजनीतिक दल वह सक्षम लोग मानवता के नाते इन गरीब प्रवासी भूखे प्यासे श्रमिकों के लिए मदद के लिए जुट जाते तो इन श्रमिकों को बहुत राहत मिलती और सैकड़ों लोग इस चिलचिलाती धूप में भूखे प्यासे अपने बच्चों को लेकर जो पैदल के रास्ते ने चलना पड़ता चलते हुए भूख प्यास से एवं हादसे में सैकड़ों श्रमिक नमरते और सुख शांति से अपने अपने घरों को पहुंच जाते हैं और मजदूरों के छोटे-छोटे बच्चे भूख प्यास न बिलखते और दिल्ली नरेला में श्रमिकों के लिए खाने के लिए बुलाए गए थे और जैसे ही भूखे श्रमिकों ने अपने अपने हाथ खाना लेने को आगे बढ़ाएं तो इतने में ही एक पुलिसकर्मी ने आकर उन श्रमिकों और महिलाओं पर बड़ी बेरहमी से लाठिया बरसानी शुरू कर दी यह घटना हमें टीवी चैनल में दिखाए समाचार से मिली है यह अमान्य व्यवहार किया है श्रमिकों पर हुए लाठीचार्ज की   कड़े शब्दों में निंदा की है और झंझोट ने कहां है कि माननीय प्रधानमंत्री जीने 20 लाख करोड रुपए की ऋण योजना देने की देशवासियों के लिए जो योजना बनाई है इसमें से जो मजदूरों के लिए जो ऋण पैकेज   सब्जी फल रेडी लगाने वाले छोटे व्यवसाय करने वालों  को ₹10000 ऋण देने की जो घोषणा की है इस 10000 धनराशि को छोटे-छोटे व्यवसाय करने वालों के खातों में राहत के रूप में भेजी जाए और लोक डाउन समाप्त होने के पश्चात छोटे व्यवसाय करने वालों को एवं मध्यमवर्ग के लोगों को अपना व्यवसाय चलाने के लिए 100000 से लेकर ₹500000 तक बिना गारंटी के बिना किसी बिना किसी परेशानी  के कम ब्याज पर ऋण दिलाए जाने की मांग की है भवि दय अरविंद झंझोट मोबाइल नंबर 94 57 77 16 39

वाल्मीकि सेना में प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद झंझोट के बनने पर कार्यकर्ताओं ने हार्दिक शुभकामनाएं मैं बधाई दी


महर्षि वाल्मीकि सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र वाल्मीकि के निर्देशों पर प्रदेश अध्यक्ष विक्रम जीनवाल अलीगढ़ ने उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें प्रदेश प्रभारी राजेश अग्रवाल प्रदेश सह प्रभारी लाखन सिंह प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद झंझोट शामली प्रदेश उपाध्यक्ष निरंजन लाल   हरीश जीनवाल अलीगढ़ अमर दास पीलीभीत रवि चौहान दिनेश अकेला प्रदेश महामंत्री संजय चौधरी लखनऊ प्रदेश महामंत्री रमेश वाल्मीकि मंत्री अतुल वाल्मीकि पीलीभीत मंत्री रामचंद्र पीलीभीत को कार्यकारिणी सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी गठित की गई है वाल्मीकि सेना में प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद झंझोट के बनने पर कार्यकर्ताओं ने हार्दिक शुभकामनाएं मैं बधाई दी है इस अवसर पर विशाल कुमार मुकेश झंझोट प्रमोद कश्यप नंदू प्रसाद ने शुभकामनाएं दी

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए


आज दिनांक 21 मई 2020 को अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विभाग कांग्रेश पार्टी के प्रदेश सचिव अरविंद झंझोट ने कहां है की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी नव भारत निर्माण के लिए उन्होंने कार्य किया है और आधुनिक तकनीकी वह कंप्यूटर देश को दिया है और वह फोर्स तो वे आधुनिक विमान हिंदुस्तान को दिए हैं और देश के नौजवान यूको के लिए अन्य को रोजगार के साधन उपलब्ध कराए थे और उन्होंने अपना जीवन देश की सेवा करते हुए अपना बलिदान दिया था जिसे देश कभी उनको नहीं भूल पाएगा हमेशा उनके किए गए सराहनीय कार्यों में देश की सेवा को समर्पित भाव को नहीं भूल पाएगा इस अवसर पर  कांग्रेस के जिलाध्यक्ष  दीपक सैनी  नगर अध्यक्ष  अनुज गौतम  प्रमोद कश्यप  विशाल कुमार  शामिल हुए भवदीय अरविंद झंझोट

Wednesday, May 20, 2020

गौरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पंडित रजनीश मिश्रा के जन्मदिवस पर गौ सेवको ने गायो को कराया भोजन

देवरी सागर -देवरी के समाज सेवी गौ रक्षक व गौ सेवक के नाम से जाने जाने वाले सनातन रक्षा दल गौ रक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रजनीश मिश्रा  के  जन्मदिन के उपलक्ष्य मै  लॉक डाउन के चलते  उनके सहयोगी व गौ सेवकों ने देवरी नगर उनका जन्मदिन हटके ही मनाया जिसमे उन लोगो द्वारा देवरी  नगर के विभिन्न स्थानों पर  जाकर गायों को भोजन  कराया  एवं सड़क पर रहने वाले  कुत्तों को

भी भोजन कराया  व लोगो को गौसेवा करने के लिये प्रेरित किया गया इस कार्य में प्रमुख रूप से गौ सेवक दीपक कटारे छोटू पटेल मोनू सेन जाहर सिंह राजेश प्रशांत जीवन आदि सम्मिलित रहे गौ सेवक दीपक कटारे ने बताया कि मित्रों और परिवार के साथ तो सभी जन्म दिवस मनाते हैं परंतु गौ सेवक रजनीश मिश्रा का यह अनूठा जन्मदिन    गौधन एवं पशुधन के बीच मनाया जो गौ संवर्धन के लिए आदर्श बनेगा

समाजसेवी संदीप जैन व रविद्र वैस ने राहगीरो को की चाय नास्ता की व्यवस्था

देवरीसागर - देवरी नगर के समाजसेवी मै पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष संदीप जैन व रविन्द्र वैस द्वारा फोर लाईन एनएच 26 तीतरपानी  टोल प्लाजा के समीप टेन्ट लगाकर अन्य राज्यो व अन्य जिलो से लौट रहे भूखे   प्यासे राहगीरो को चाय नास्ता पानी  की व्यवस्था की गई व लोगो को सेनेटाईजर व साबुन  से हाथ धुलवाये गये सभी राहगीरो को मास्क लगाने व सोसल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की वही संदीप जैन द्वारा कहा गया कि दुनिया मै सबसे बडा पुन्य का कार्य भूखे प्यासे को  लोगो को खाने पीने की व्यवस्था करना ही है  इससे बड़ा पुन्य कुछ भी नही है बही रविन्द्र वैस ने कहा कि ऐसे भूखे प्यासे लोगो राहगीरो को चाय नास्ता पानी की व्यवस्था की व ऐसे लोगो की स्वयं सेवा  भाव द्वारा खाने पीने के लिये सहयोग करने मै हृदय मै शांति मिलती है इससे बड़ी शांति और कुछ नही सभी देवरी के भाइयो से निवेदन है कि अभी ऐसे संकट समय मै राजनीति छोड जन सेवा अधिक से अधिक लोग करे इससे बडी सेवा व धर्म पुन्य नही होता है

सर्वहित कल्याण मोर्चा संगठन की जानिब से सेवा में श्रीमान सभी पदाधिकारी गण संपूर्ण निवेदन है कि 20 मई 2020 समय 4:00 बजे शाम फेसबुक लाइव मीटिंग की जाएगी मीटिंग में सभी के प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित हो


सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित हो और सभी जिला अध्यक्ष उपस्थित हो और समस्त कार्यकर्ता कुछ पदाधिकारी भी उपस्थित हो चर्चा विकलांग भाइयों के लिए की जाएगी क्योंकि भारत सरकार विकलांग भाइयों के लिए असमर्थ दिखाई दे रही है कोई लोग डाउन के चलते कोई मदद नहीं मिल पा रही है इसलिए यह मीटिंग रखी गई है सभी लोगों को सूचित किया जाता है कि आप सभी सर्वहित कल्याण मोर्चा संगठन की फेसबुक पर राष्ट्रीय अध्यक्ष  मुकम्मल हुसैन संबोधित करेंगे और मोहम्मद कासिम राष्ट्रीय अध्यक्ष विकलांग मोर्चा लाइव रहेंगे मैं कल्पना माथुर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष  उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष  जावेद खान आस मोहम्मद  प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश जगमाल इस्लाम मंडल अध्यक्ष  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  आफताब शिवमंगल  मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र सिंह  गाजियाबाद सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि आप सब लोग जरूर लाइफ है और लाइव प्रोग्राम में आप सभी का सहयोग चाहता हूं सभी विकलांग भाइयों की समस्याओं को लेकर विधवाओं की और बुजुर्गों की पेंशन समस्याओं को लेकर सरकार से मांग की जाएगी कि ₹5000 की पेंशन होनी चाहिए और लोग डाउन में बहुत ही हालात खराब है दिव्यांग भाइयों के तो मैं यह चाहता हूं कि सबसे कॉन्फ्रेंस लाइफ की जाए जिससे कि पूरे देश के दिव्यांग के लिए हितकारी बात रखी जाए सरकार के समक्ष हक मांगा नहीं जाता छीना जाता है हक की लड़ाई संगठन कर रहा है आप सभी लोगों से निवेदन है कि आप अपना मोबाइल ऑन कर आप अपना जवाब भी दे और आप अपनी राय संगठन के चलते कहीं मीटिंग नहीं कर सकते इसलिए यह फेसबुक लाइफ पूरे देश के दिव्यांगों का विचार विमर्श किया जाएगा और इस मसले पर सरकार से भी समक्ष बात की जाएगी काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा ऑनलाइन  सभी लोगों से अनुरोध है इसे ज्यादा से ज्यादा ग्रुपों में सेंड करें  जिससे कि देश के हर कोने कोने तक विकलांगों के  तक पहुंच सके  हर विकलांग भाई की आवाज बुलंद हो सके  और सभी लोग इस पर  ध्यान देकर काली पट्टी बांधकर 20 तारीख को  20 लाख करोड़  सरकारी खजाना  मंजूर किया गया  लेकिन विकलांग भाइयों को ₹1 भी उसमें देने का कोई भी  वादा नहीं किया गया  इसीलिए हम उसका विरोध करने के लिए  लाइव आ रहे हैं आप सभी लोग  लाइव को 4:00 बजे समय शाम को  20 मई को  2020  को जरूर  देखें   सर्वहित कल्याण मोर्चा संगठन कि काली पट्टी बांधकर अपने घर में ही इसका विरोध करें सोशल मीडिया के माध्यम से मेरा सबसे कहने का यही सवाल है अपने घर में रहें सुरक्षित रहें लोग डाउन का पालन करें हिंद जय भारत

Monday, May 18, 2020

सैफ़ी हिंदुस्तानी को मिला "ताज़ ए यूपी" अवार्ड

मेरठ। कोरोना कोविड19 में लोकडाउन के बीच बेसहाय जरूरतमन्दों के लिए मानवता की मिसाल पेश कर रहे जनपद शामली के ड़ा आबिद सैफ़ी उर्फ "सैफ़ी हिंदुस्तानी" को मेरठ की एल एल फ़िल्म प्रोडक्शन और जनपद शामली के गोड्स ग्लोरी स्मार्ट स्कूल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रविवार को मेरठ की एल एल फ़िल्म प्रोडक्शन के ईओ रोहित कुमार और जनपद शामली के कस्बा कांधले के गोड्स ग्लोरी स्मार्ट स्कूल के फाउंडर व मैनेजर शाद सैफ़ी द्वारा कोरोना कोविड19 में अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा से पालन करने और करुणा जैसी महामारी में अपनी जान को हथेली पर रखकर जरूरतमन्दों की मदद का कार्य करने के लिए लिए शामली के सैफ़ी हिंदुस्तानी को ऑनलाइन सम्मान प्रदान किया गया। जिसमें सोशल मीडिया पर सैफ़ी हिंदुस्तानी को भारी संख्या में बधाई दी गयी।

चिन्हित गरीब परिवारों को भोजन एक अप्रैल से निरंतर दे रही है

उत्तर प्रदेश के टूंडला में  संस्था आप और हम ,द्वारा रोटी बैंक राहत सेवा,के तहत बाहरी रुके लोगों को 200 पैकेट भोजन के  दिए
उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद तहसील टूंडला में दिनांक 18/5/20  को संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में  निरंतर 1 अप्रैल से ,रोटी बैंक राहत , सेवा  के तहत प्रतिं दिन चल रही       कोरोना वाइरस के चलते पूर्ण रूप से आने जाने वालों पर प्रतिबंध लगा कर शहर को लॉक डाउन कर दिया जिसके चलते  पहले प्रशासन को भोजन गरीबों के लिए जमा करती रही , अब संस्था स्वयं  नगर में भोजन वितरण कर रही है। आज  200 पैकेट  वितरण किए , नगर में  तकरीबन धीरे धीरे सभी संस्थाओं की सेवा  बंद सी हो गई है केवल  संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन की जारी है ।संस्था  चिन्हित गरीब  परिवारों  को भोजन एक अप्रैल से निरंतर दे रही है
पदाधिकारीगण , बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष ,/ उपसंपादक सलाम खाकी,  संजय पाल राष्ट्रीय प्रभारी ,सुनील कुमार सिंह , प्रदेश प्रभारी साजिद अली  ( बाबा) मंडल अध्यक्ष आगरा , विमल जैन मंडल उपाध्यक्ष, बंटी पाल मंडल महासचिव आगरा,कपिल जैन तेजिंदर कौर गोल्डी , सुशांत शर्मा, विपिन हलवाई , उमेश राजवानी  ,  किशन सिंह हलवाई , राहुल जैन,हर्षित , तुषार पाहन, आदि

विश्व हिन्दू परिसद,कुढ़नी के द्वारा nh28 पर दूसरे राज्यों से आ रहे अप्रवासी मजदूरों को लगभग एक हजार भोजन के पैकेट का वितरण किया

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार।
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के n h28 काजी इंडा चौक के निकट विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के द्वारा लगभग एक हजार दूसरे राज्यों से बस ,ट्रक,एवम पैदल आ रहे मजदूरों को n h28 काजी इंडा चौक के समीप रोककर भोजन का पैकेट वितरण किया गया।साथ ही संस्था के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि यह भोजन वितरण का काम 10 दिनों तक चलेगा।इस मौके पर भोजन वितरण में सहयोग सह संयोजक रौशन कुमार ,संतोष निषाद,सोनू श्रीवास्तव,चन्दन कुशवाहा,सहित बजरंगदल के अन्य लोग मौजूद थे।

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

मोदी -योगी सेवा रसोई के तहत वार्ड 80 बाबू पुरवा के पार्षद द्वारा 54 दिनों में औसतन 500 लोगों को प्रतिदिन से 27000 से अधिक लोगों को भोजन वितरण

                                     
 वैश्विक महामारी के कारण पूरे देश में हुए लॉकडाउन के कारण
सबसे ज्यादा संकट गरीब तबके लोग के ऊपर आ गया है जो कि रोज कमाने खाने वाले हैं जिनको खाने पीने के लिए पैसा ना होने के कारण भूखे मरने की नौबत आ गई थी जिस क्रम में सरकार द्वारा मोदी योगी की रसोई का आरंभ किया गया था जिस क्रम में पार्षद श्री हरिशंकर गुप्ता द्वारा औसतन प्रतिदिन 500 से अधिक लोगों को

भोजन उपलब्ध करा कर अभी तक 27000 लोगों को भोजन कराया गया , जिसके साथ ही उनके द्वारा 150 परिवारों को कच्चा राशन आदि अतिरिक्त चीजे दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के मंडल मंत्री श्री राकेश श्रीवास्तव आज मुख्य रूप से जरूर बंधुओं को भोजन वितरण किया गया उन्होंने  बताया कि मोदी योगी रसोई

का संचालन करना भारत सरकार की बहुत ही अच्छी पहल है चाइल्डलाइन कानपुर  के निदेशक कमल कांत तिवारी  ने कहा  कि मोदी योगी रसोई का  मुख्य उद्देश्य कोई भी भूखा ना रहे को लॉकडाउन को नजर रखते हुए भोजन वितरण किया जा रहा है जो कि बहुत ही पुण्य का काम है कि लोग लॉकडाउन के कारण जिनके

पास कोई भी आय का साधन नहीं है उनको भरपेट भोजन उपलब्ध कराना बहुत ही सराहनीय कार्य है जिसके लिए जो समर्थ हैं उनको इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए इस अवसर पर मुख्य सहयोगी में श्री कमल कांत तिवारी निदेशक चाइल्ड लाइन कानपुर अनिल पांडे अखिलेश मिश्रा सेवा गुप्ता राजू समोसा बब्बन गुप्ता चंद्र भूषण चतुर्वेदी श्री देवराज जोशी श्री राजकुमार गुप्ता  श्री सोम कुमार शुक्ला रविशंकर पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।