आज प्रातः सिल्वर बैल्स पब्लिक स्कूल के बाहर पानीपत से पैदल चलकर आए जनपद बदायूँ ,शाहजहांपुर और गया के लगभग 100 प्रवासी मज़दूर राह में आराम करते मिलें।
मौक़े पर पहुँचे CDO शामली द्वारा सभी को उनके गृह ज़िले तक बसों से पहुँचाने का प्रबंध किया जा रहा है ।
सभी मज़दूरों को स्कूल में ठहरा कर ठंडा,केले वितरण और भोजन कराया गया।साथ मे सभी को मास्क वितरण व प्रति व्यक्ति 1 पैकिट जिसमे चने भुने,मुरमुरे,मीठी खील,नुक़दी व रेवड़ी वितरित किया गया
जिसमे मुख्य रूप से प्रमुख समाजसेवी चैयरमैन अजय संगल सिल्वरबैल्स परिवार,अतुल बंसल,अरुण बंसल,अनिल गोयल,मानस संगल,अनिल उपाध्याय, निशिकान्त संगल,मनीष नामदेव,आकाश गोयल,अमित प्रजापति रविकांत गर्ग आदि लोग उपस्थित रहे
मौक़े पर पहुँचे CDO शामली द्वारा सभी को उनके गृह ज़िले तक बसों से पहुँचाने का प्रबंध किया जा रहा है ।
सभी मज़दूरों को स्कूल में ठहरा कर ठंडा,केले वितरण और भोजन कराया गया।साथ मे सभी को मास्क वितरण व प्रति व्यक्ति 1 पैकिट जिसमे चने भुने,मुरमुरे,मीठी खील,नुक़दी व रेवड़ी वितरित किया गया
जिसमे मुख्य रूप से प्रमुख समाजसेवी चैयरमैन अजय संगल सिल्वरबैल्स परिवार,अतुल बंसल,अरुण बंसल,अनिल गोयल,मानस संगल,अनिल उपाध्याय, निशिकान्त संगल,मनीष नामदेव,आकाश गोयल,अमित प्रजापति रविकांत गर्ग आदि लोग उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment