Friday, May 15, 2020

सम्राट इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा घर मे मास्क बनाकर ज़िला विद्यालय निरीक्षक को किए भेट

मुजफ्फरनगर
सम्राट इंटर कॉलेज मिमलाना रोड मुज़फ्फरनगर  की छात्राओं द्वारा किया गया सराहनीय प्रयास। लॉक डाउन का पालन करते  हुए घर मे रहकर 170 मास्क बनाकर ज़िला विद्यालय निरीक्षक मुज़फ्फरनगर को भेंट किए।
लॉक डाउन की स्थिति में सम्राट इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अपनी अध्यापिकाओ के मार्गदर्शन पर 170 फेस मास्क बनाएं।बच्चों ने डिजाइनर व 3 लेयर फेस मास्क बनाएं और फेस मास्क बनाकर प्रधानाचार्य डॉ. अरशद सम्राट के द्वारा ज़िला विद्यालय निरीक्षक महोदय को भेट किए। कक्षा -12 की जुवेरिया ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लोगों को यह भी समझाया की कोविड-19 से बचने के लिए क्या - क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ।साथ ही कक्षा 11 की छात्रा नज़राना ने मास्क पहनने को आवश्यक बताया। जुवेरिया, मुस्कान, शगूफा, आयशा, ज़ारा, इरम, आदि छात्राओं ने यह अनुभव  व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी अध्यापिकाओ के साथ भी साझा किए। छात्राओं को अन्य लोगों को जागरूक करने में प्रधानाचार्य डॉ. अरशद सम्राट, इरफाना अंजुम,शगूफा नाज़, मो. आसिफ, फातिया नाज़,अलीशा का सहयोग रहा।
*ज़िला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेंद्र कुमार ने* बच्चों के इस सराहनीय प्रयास पर मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं कहा कि  सम्राट इंटर कॉलेज, मिमलाना रोड, मुज़फ़्फ़रनगर के प्रधानाचार्य मोहम्मद अरशद जी द्वारा हमें बच्चों द्वारा तैयार 170 मास्क उपलब्ध कराये गए। हम प्रधानाचार्य जी, सभी शिक्षकों तथा सभी बच्चों का आभार व्यक्त करते हैं।

No comments:

Post a Comment