शामली के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जो हमेशा हिन्दू-मुस्लिम एकता व भाईचारे का पैग़ाम देते रहते हैं आबिद सैफ़ी उर्फ सैफ़ी हिंदुस्तानी ने देश के तमाम मुसलमान भाईयो से अपील की है के लोकडाउन के एतबार से रमजान मुबारक महीना खत्म होने के अगले दिन ईद की नमाज अपने घरों में अदा करें इसी के साथ साथ इस बात का भी एहतराम करें कि बाजारों में जाकर ईद की शॉपिंग ना करें बल्कि अपने मोहल्ले पड़ोस में ईद से पहले यह देख ले कि कोई जरूरतमंद ईद मनाने से महरूम तो नहीं हो रहा ऐसे लोगों की दिल खोलकर मदद करें और ईद की मुबारकबाद अपने सभी रिश्तेदार और अपने सभी दोस्तों को फोन पर या वीडियो कॉल से दें चाहे वह किसी भी धर्म से संबंधित हो,
हो सके तो ईद का त्यौहार मेडिकल स्टाफ, पुलिस प्रशासन और सफाई कर्मचारियों के साथ मनाएं, देशभर में एकता और भाईचारे का संदेश दे। शुक्रिया
हो सके तो ईद का त्यौहार मेडिकल स्टाफ, पुलिस प्रशासन और सफाई कर्मचारियों के साथ मनाएं, देशभर में एकता और भाईचारे का संदेश दे। शुक्रिया
No comments:
Post a Comment