उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ काशी राम और एम डी ए, फैलट लोहीया नगर में दिनांक 3-5-2020 को संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार
अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी जी के दिशा निर्देशन में वैक्षि्क महामारी आपदा में चल रही गरीबों को राहत सेवा
में मेरठ मण्डल प्रभारी त्री त्रिलोक सिंह जी के नेतृत्व में 20, परिवारों को आटा,दालें,चीनी, चाय की पत्ती , तेल तथा साबुन नाहने , धोने
आदि वितरण किया, सभी सक्षम लोगों से अपील की ज्यादा से ज्यादा गारीबो की सेवा में आगे आएं लाॅकडाउन का पालन करें
सरकार के आदेशानुशार घरों में रहें बार बार साबुन से हाथ धोते रहें मास्क पहने,----हमे कहीं से कोई भी मदद नहीं मिल रही है यह सब बाहें गुरु जी की कृपा से हो रहा है -पदाधिकारीगण सरदार त्रिलोक सिंह मण्डल प्रभारी मैडम अफरोज,अजय गोयल, हर्ष, रौनक,स्वाती,आशु, करीना जोहर, सुधीर,आज़म हुसैन और गीता गोयल साथ मिलकर काम कर रहे हैं ---जय हिन्द जय भारत वन्देमातरम
अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी जी के दिशा निर्देशन में वैक्षि्क महामारी आपदा में चल रही गरीबों को राहत सेवा
में मेरठ मण्डल प्रभारी त्री त्रिलोक सिंह जी के नेतृत्व में 20, परिवारों को आटा,दालें,चीनी, चाय की पत्ती , तेल तथा साबुन नाहने , धोने
आदि वितरण किया, सभी सक्षम लोगों से अपील की ज्यादा से ज्यादा गारीबो की सेवा में आगे आएं लाॅकडाउन का पालन करें
सरकार के आदेशानुशार घरों में रहें बार बार साबुन से हाथ धोते रहें मास्क पहने,----हमे कहीं से कोई भी मदद नहीं मिल रही है यह सब बाहें गुरु जी की कृपा से हो रहा है -पदाधिकारीगण सरदार त्रिलोक सिंह मण्डल प्रभारी मैडम अफरोज,अजय गोयल, हर्ष, रौनक,स्वाती,आशु, करीना जोहर, सुधीर,आज़म हुसैन और गीता गोयल साथ मिलकर काम कर रहे हैं ---जय हिन्द जय भारत वन्देमातरम
No comments:
Post a Comment