देवरीसागर - देवरी नगर के समाजसेवी मै पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष संदीप जैन व रविन्द्र वैस द्वारा फोर लाईन एनएच 26 तीतरपानी टोल प्लाजा के समीप टेन्ट लगाकर अन्य राज्यो व अन्य जिलो से लौट रहे भूखे प्यासे राहगीरो को चाय नास्ता पानी की व्यवस्था की गई व लोगो को सेनेटाईजर व साबुन से हाथ धुलवाये गये सभी राहगीरो को मास्क लगाने व सोसल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की वही संदीप जैन द्वारा कहा गया कि दुनिया मै सबसे बडा पुन्य का कार्य भूखे प्यासे को लोगो को खाने पीने की व्यवस्था करना ही है इससे बड़ा पुन्य कुछ भी नही है बही रविन्द्र वैस ने कहा कि ऐसे भूखे प्यासे लोगो राहगीरो को चाय नास्ता पानी की व्यवस्था की व ऐसे लोगो की स्वयं सेवा भाव द्वारा खाने पीने के लिये सहयोग करने मै हृदय मै शांति मिलती है इससे बड़ी शांति और कुछ नही सभी देवरी के भाइयो से निवेदन है कि अभी ऐसे संकट समय मै राजनीति छोड जन सेवा अधिक से अधिक लोग करे इससे बडी सेवा व धर्म पुन्य नही होता है
No comments:
Post a Comment