Monday, May 4, 2020

समाजसेवी और समाजसेविका को कोरोना से लड़ना सिखाएगा आरोग्य एप

समाजसेवी मुहम्मद गुफरान ने प्रयाराज मे समाजसेवी और समाजसेविका लोगो से ये एप डाउनलोड करने कि अपील करी‌ और बताया कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी देने के लिये ये एप तैयार किया गया है। इस मोबाइल एप्लिकेशन मे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और प्रतिरोधक
क्षमता बढाने तक के सुझाव दिये गये हैं।गुफरान ने सब को इस मुहिम से जुड़ेने और सब को एप डाउनलोड करने को कहा ,कोरोना के चलते लोग लाक डाउन कि स्थित में घरो मे सिमट के रह गये हैं तो कैसे अपनी इम्युनिटी बढा सकते हैं आयुर्वेद के तरफ से काई ऎसे उपाय एप में सुझाये गये हैं कि घर बैठे हि कैसे रोगो से लड़ने कि क्षमता बढाया जा सकता है। आयुष मंत्रालय ने ये सेल्फ केयर गाईडलान जारी कि है जिससे आप समझ सकते हैं बेहतर तरीके से कैसे  घर बैठे आप अपनी इम्युनिटी को बढायें।
कोरोना वयरस रोकथाम आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लिकेशन में कोरोना से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी साझा कि गयी है।इस एप में वायरस संक्रमण के लक्षण इससे बचाव के तरीके और अन्य सुझाव  भि  शामिल किये गये हैं।
भवदीय
मोहम्मद गुफरान समाजसेवी
प्रयागराज

No comments:

Post a Comment