मेरठ। कोरोना कोविड19 में लोकडाउन के बीच बेसहाय जरूरतमन्दों के लिए मानवता की मिसाल पेश कर रहे जनपद शामली के ड़ा आबिद सैफ़ी उर्फ "सैफ़ी हिंदुस्तानी" को मेरठ की एल एल फ़िल्म प्रोडक्शन और जनपद शामली के गोड्स ग्लोरी स्मार्ट स्कूल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रविवार को मेरठ की एल एल फ़िल्म प्रोडक्शन के ईओ रोहित कुमार और जनपद शामली के कस्बा कांधले के गोड्स ग्लोरी स्मार्ट स्कूल के फाउंडर व मैनेजर शाद सैफ़ी द्वारा कोरोना कोविड19 में अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा से पालन करने और करुणा जैसी महामारी में अपनी जान को हथेली पर रखकर जरूरतमन्दों की मदद का कार्य करने के लिए लिए शामली के सैफ़ी हिंदुस्तानी को ऑनलाइन सम्मान प्रदान किया गया। जिसमें सोशल मीडिया पर सैफ़ी हिंदुस्तानी को भारी संख्या में बधाई दी गयी।
No comments:
Post a Comment