Monday, May 25, 2020

विशाल कुमार महर्षि वाल्मीकि सेना के बने जिला अध्यक्ष


आज दिनांक 26 05 2020 को महर्षि वाल्मीकि सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद झंझोट ने विशाल कुमार पुत्र श्री नंदू प्रसाद मोहल्ला पंसारी आन वाल्मीकि कॉलोनी जनपद शामली को शामली जनपद का महर्षि वाल्मीकि सेना में जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है और विशाल कुमार वाल्मीकि समाज के हित में निरंतर कार्य करने वाले एवं धार्मिक एवं समाजिक कई संस्था ओ में सेवारत हैं और इससे पूर्व भी खाद्य रसद आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश के चेयरमैन एवं राज्यमंत्री माननीय रियासत राणा जी के पूर्व प्रतिनिधि भी रह चुके हैं झंझोट ने विशाल कुमार से आशा व्यक्त की है की महर्षि वाल्मीकि सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र वाल्मीकि पूर्व मंत्री के हाथों को मजबूत करेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करने की इनसे आशा व्यक्त की है भवदीय अरविंद झंझोट मोबाइल नंबर 94 57 77 16 39

No comments:

Post a Comment