मुज़फ़्फ़रपुर बिहार।
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के n h28 काजी इंडा चौक के निकट विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के द्वारा लगभग एक हजार दूसरे राज्यों से बस ,ट्रक,एवम पैदल आ रहे मजदूरों को n h28 काजी इंडा चौक के समीप रोककर भोजन का पैकेट वितरण किया गया।साथ ही संस्था के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि यह भोजन वितरण का काम 10 दिनों तक चलेगा।इस मौके पर भोजन वितरण में सहयोग सह संयोजक रौशन कुमार ,संतोष निषाद,सोनू श्रीवास्तव,चन्दन कुशवाहा,सहित बजरंगदल के अन्य लोग मौजूद थे।
मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के n h28 काजी इंडा चौक के निकट विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के द्वारा लगभग एक हजार दूसरे राज्यों से बस ,ट्रक,एवम पैदल आ रहे मजदूरों को n h28 काजी इंडा चौक के समीप रोककर भोजन का पैकेट वितरण किया गया।साथ ही संस्था के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि यह भोजन वितरण का काम 10 दिनों तक चलेगा।इस मौके पर भोजन वितरण में सहयोग सह संयोजक रौशन कुमार ,संतोष निषाद,सोनू श्रीवास्तव,चन्दन कुशवाहा,सहित बजरंगदल के अन्य लोग मौजूद थे।
मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment