आज दिनांक 9 जून 2020 को ,पुराना शिवली रोड कल्यानपुर, मानव एकता एसोसिएशन कार्यालय में स्वरोजगार हेतु महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 5 सिलाई मशीनों का वितरण किया गया, इन मशीनों के माध्यम के द्वारा महिलाएं सूती कपड़े के मास्क तैयार करेगी, और तैयार मास्क को मानव एकता एसोसिएशन कार्यालय भेजेगी,व संस्था तैयार मास्कों को बाजारों में उपलब्ध करा रही है।
इससे इस वैश्विक वीमारी कोरोना में लोगों को घर पर ही स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध हो रहा है,मशीन बाटते समय सोसल डिस्टेंडिंग व मास्क लगाने का भी ध्यान दिया गया,उपस्थित सभी महिलाओं को कोरोना से हमें किस प्रकार सुरक्षित रहना है,पूर्ण जानकारी दी गई।
मशीन वितरण के समय अध्यक्ष एल0पी0 सिंह,मैनेजर अनवर अशरफ,गीता,संतोषी,मायादेवी,ससरोजनी आदि लोग उपस्थित थे।
इससे इस वैश्विक वीमारी कोरोना में लोगों को घर पर ही स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध हो रहा है,मशीन बाटते समय सोसल डिस्टेंडिंग व मास्क लगाने का भी ध्यान दिया गया,उपस्थित सभी महिलाओं को कोरोना से हमें किस प्रकार सुरक्षित रहना है,पूर्ण जानकारी दी गई।
मशीन वितरण के समय अध्यक्ष एल0पी0 सिंह,मैनेजर अनवर अशरफ,गीता,संतोषी,मायादेवी,ससरोजनी आदि लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment