समाजसेवी मो०ग़ुफरान खान को मदर टेरेसा फाउण्डेशन का महानगर महासचिव मनोनीत किया गया।संस्था के महानगर चेयरमैन सै०मो०अस्करी की अनूशंसा पर मदर टेरेसा फाउण्डेशन के संरक्षक मो०अरशद खान व राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ०नासिर खान ने समाजसेवा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने वाले रौशन बाग़ संयुक्त व्यापार मण्डल के महासचिव व समाजसेवी ग़ुफरान खान को महानगर प्रयागराज का महानगर महासचिव का दायित्व सौंपा।देश में लगे लॉकडाउन के कारण मदर टेरेसा फाउण्डेशन की ओर से सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को ऑनलाईन नियुक्ति पत्र भेजा गया।ग़ुफरान के मनोनयन पर राष्ट्रीय महासचिव मो०शारिक़,महानगर चेयरमैन सै०मो०अस्करी,उप चेयरमैन शादाब ज़मन,सै०निसार अली,महासचिव फराज़ अली,समद खान,महानगर सचिव अक्कुन अन्सारी,डॉक्टर विंग( योगा)महानगर चेयरमैन मुन्तज़िर रिज़वी,अधिवक्ता विंग के ज़िला चेयरमैन ज़र्रार खान,महानगर चेयरमैन राकेश यादव,महिला विंग की ज़िला चेयरपर्सन रेखा उपाध्याय,महानगर चेयरपर्सन खुशनूमा बानो,यूथ विंग के महानगर चेयरमैन आक़िब जावेद खान,छात्र विंग के महानगर चेयरमैन मो०राशिद,सांस्कृतिक विंग (शायर)के महानगर चेयरमैन रौनक़ सफीपुरी,नौशाद सिद्दीक़ी आदि ने ग़ुफरान खान को बधाई दी।
भवदीय
सै०मो०अस्करी
महानगर चेयरमैन
मदर टेरेसा फाउण्डेशन
प्रयागराज/इलाहाबाद
भवदीय
सै०मो०अस्करी
महानगर चेयरमैन
मदर टेरेसा फाउण्डेशन
प्रयागराज/इलाहाबाद
No comments:
Post a Comment