बड़े हर्ष के साथ अवगत कराया जाता है देश की आजादी के क्रांतिकारियों के सम्मान में शहीदी का दर्जा आदि के लिए संघर्ष कर रही क्रांतिकारी संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन की मुहिम से प्रभावित, उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ लोहिया नगर घोसीपुर की रहने वाली समाजसेविका प्रीती शर्मा ने संगठन की सदस्यता ली क्रांतिकारियों के प्रति सहानभूति को देखते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने प्रीती शर्मा को उत्तर प्रदेश महासचिव महिला सभा के पद पर मनोनीत किया , संगठन इनसे आशा रखता है निः स्वार्थ भावना से बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष क्रांतिकारियों की मुहिम को आगे बढ़ाएंगी ,देश सेवा के प्रति सदैव समर्पित रहेंगी और समाज के हर तत्व के अन्याय के खिलाफ खड़ी होंगी सभी के साथ समानता का व्यवहार करेंगी
संस्था इनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करती है
सभी पदाधिकारियों ने प्रीती को हार्दिक शुभकामनाएं दी
श्री ज़मीर आलम राष्ट्रीय प्रवक्ता / प्रधान संपादक सलाम खाकी
श्री देवेन्द्र कुमार यादव प्रदेश प्रवक्ता, श्री मनोज मिश्रा प्रदेश प्रभारी यूपी, श्री रमेश पाराशर प्रदेश महासचिव, श्रीमती शालनी कपूर प्रदेश उपाध्यक्ष महिला सभा, श्रीमती हरमीत कौर महासचिव उत्तर प्रदेश, सरदार प्रीतम सिंह प्रदेश सचिव श्रीमती अमरजीत कौर प्रदेश सचिव महिला सभा, सरदार त्रलोक सिंह मेरठ मण्डल प्रभारी , बंटी पाल मण्डल महासचिव आगरा आदि
संस्था इनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करती है
सभी पदाधिकारियों ने प्रीती को हार्दिक शुभकामनाएं दी
श्री ज़मीर आलम राष्ट्रीय प्रवक्ता / प्रधान संपादक सलाम खाकी
श्री देवेन्द्र कुमार यादव प्रदेश प्रवक्ता, श्री मनोज मिश्रा प्रदेश प्रभारी यूपी, श्री रमेश पाराशर प्रदेश महासचिव, श्रीमती शालनी कपूर प्रदेश उपाध्यक्ष महिला सभा, श्रीमती हरमीत कौर महासचिव उत्तर प्रदेश, सरदार प्रीतम सिंह प्रदेश सचिव श्रीमती अमरजीत कौर प्रदेश सचिव महिला सभा, सरदार त्रलोक सिंह मेरठ मण्डल प्रभारी , बंटी पाल मण्डल महासचिव आगरा आदि
No comments:
Post a Comment