28 दिन का मासिक चक्र होता है इस लिए 28मई को माहवारी दिवस मनाते हैं समाज की अनेक महिलाओं बालिकाओ को सैनेटरी पैड देकर उसको उपयोग करने और फेकने के तरीके बता कर स्वच्छ रहने के लिए जागरूक किया .क्योकी नारी स्वस्थ रहेगी तभी हमारा देश. समाज और घर सुरझित रहेंगे.
महावारी कोई अभिशाप या अपवित्र नही है ये तो ईश्वर का दिया वो तोफा है जिससे नारी जननी बनी और संसार की रचना हुई. अगर नारी अपवित्र है तो सारी दुनिया अपवित्र है.
" मासिक धर्म है कोई शर्म नही
मंदिर मे प्रवेश नही. जब की उनका कोई दोष नहीं " ???
डा रूबी राज सिन्हा बैदेही वेलफेयर फाउनडेशन की फाउंडर सवंम एक डाक्टर और महिला हैं इस लिए वो हर मुहिम को बडी निपुणता से करती हैं उनकी मै प्रशंसा करती हू और हमेशा उनकी मुहिम का हिस्सा बनने मे अपना स्वभाग समझती हूँ.
शिखा सिंह
(समाज सेविका)
महावारी कोई अभिशाप या अपवित्र नही है ये तो ईश्वर का दिया वो तोफा है जिससे नारी जननी बनी और संसार की रचना हुई. अगर नारी अपवित्र है तो सारी दुनिया अपवित्र है.
" मासिक धर्म है कोई शर्म नही
मंदिर मे प्रवेश नही. जब की उनका कोई दोष नहीं " ???
डा रूबी राज सिन्हा बैदेही वेलफेयर फाउनडेशन की फाउंडर सवंम एक डाक्टर और महिला हैं इस लिए वो हर मुहिम को बडी निपुणता से करती हैं उनकी मै प्रशंसा करती हू और हमेशा उनकी मुहिम का हिस्सा बनने मे अपना स्वभाग समझती हूँ.
शिखा सिंह
(समाज सेविका)
No comments:
Post a Comment