देश की आजादी के महान क्रांतिकारी और
काकोरी कांड के महानायक पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जी की जयंती पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ भारत मां के महान वीर अमर सपूत कोटि कोटि नमन के साथ देशभक्त प्रेरणा स्रोत बिस्मिल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके देशभक्त जीवन बलिदान को जन-जन तक पहुंचाएं
देश को अंग्रेजी बेड़ियों से मुक्त कराने की खातिर अपना बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जी का जन्म 11 जून 18 97 को मध्य प्रदेश के पैतृक गांव बरवाई गांव में हुआ था बाद में इनका परिवार उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बस गया बिस्मिल जी क्रांतिकारी के साथ-साथ एक उच्च शायर और लेखकी के प्रतिभाशाली धनी थे जब देश में अंग्रेजी जुल्म चरम सीमा पर था तो इस जुल्म का अंत करने के लिए देश की खातिर भारत मां के मतवाले वीर सपूतों ने अपने बलिदान को भी तुच्छ समझा अंग्रेजी हुकूमत को बिस्मिल ने लोहे के चने चबा दिए चोरा चोरी कांड में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल का नाम अंग्रेजों की प्रथम लिस्ट में था इनके साथी अशफाक उल्ला खां ठाकुर रोशन सिंह शामिल थे तीनों भारत मां के सपूतों को चोरा चोरी कांड का दोषी मानकर अंग्रेजी हुकूमत ने 19 दिसंबर 1927 को उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर की जेल में फांसी देखकर शहीद कर दिया और भारत मां के सच्चे सपूत सदा सदा के लिए अमर हो गए जिस देश के लिए इतना बड़ा बलिदान देखकर अंग्रेजी हुकूमत से देश को मुक्त करा गए ,
अफसोस देश ने ही आज उन्हें भुला दिया, याद करो उन मतवाले भारत मां के वीर सपूतों को, जिन की कुर्बानी से हम आजाद हुए
कोटि-कोटि नमन महान क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जी को👏👏👏👏👏👏👏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌷🌷🌷🌷🌷🇮🇳🇮🇳
आओ प्रण करें , इनकी कुर्बानी को नमन करें
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
देश में इनके बलिदान को जन जन तक पहुंचाने और शहीद का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष कर रही संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन ,
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🙏🙏🙏🙏
जय हिन्द इंकलाब जिंदाबाद
No comments:
Post a Comment