हैल्प लाइफ टीम द्वारा चलाये जा रहे जमीयत रक्तदान में एक सन्देश आया एक बागपत निवासी गुलशन महिला को सरस्वती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया डॉ ने बताया महिला को 3 यूनिट ब्लड की
आवश्यकता है क्युकी महिला में खून की कमी जिसके कारण महिला और महिला के बच्चे की दोनों की जान को खतरा है जिसके लिये 3 यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी जमीयत रक्तदान ग्रुप में सन्देश
मिलने पर हैल्प लाइफ की पूरी टीम तैयार हो गई और हैल्प लाइफ की पूरी टीम हैल्प लाइफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नौशाद मलिक, के नेतृत्व में आस्था ब्लड बैंक में पहुच गई जिसमें हैल्प लाइफ के महासचिव सलीम मुल्तानी ने और जमीयत के सदस्य अख्तर चौधरी जी ने
अपना अपना रक्तदान किया सलीम मुल्तानी व अख्तर चौधरी जी ने अपना रक्तदान करके एक नही 2 जान बचाने का कार्य किया जिसके लिये लिये गुलशन के परिवार वालो ने हैल्प लाइफ टीम व जमीयत रक्तदान ग्रुप व सलीम मुल्तानी , अख्तर चौधरी जी का धन्यवाद व्यक्त
किया जमीयत रक्तदान ग्रुप डॉ. मोहम्मद उमर फारूक जी की देख रेख में चल रहा है इस पूरे प्रकरण पर डॉ . मोहम्मद उमर फारूक ने बारीकी से नजर रखी सभी सदस्यों को उचित दिशा निर्देश दिया मदद मिलने के बाद सभी साथियों का धन्यवाद व्यक्त किया
बहुत बहुत आभार हैल्प लाइफ के महासचिव सलीम मुल्तानी जी व अख्तर चौधरी जी का
आवश्यकता है क्युकी महिला में खून की कमी जिसके कारण महिला और महिला के बच्चे की दोनों की जान को खतरा है जिसके लिये 3 यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी जमीयत रक्तदान ग्रुप में सन्देश
मिलने पर हैल्प लाइफ की पूरी टीम तैयार हो गई और हैल्प लाइफ की पूरी टीम हैल्प लाइफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नौशाद मलिक, के नेतृत्व में आस्था ब्लड बैंक में पहुच गई जिसमें हैल्प लाइफ के महासचिव सलीम मुल्तानी ने और जमीयत के सदस्य अख्तर चौधरी जी ने
अपना अपना रक्तदान किया सलीम मुल्तानी व अख्तर चौधरी जी ने अपना रक्तदान करके एक नही 2 जान बचाने का कार्य किया जिसके लिये लिये गुलशन के परिवार वालो ने हैल्प लाइफ टीम व जमीयत रक्तदान ग्रुप व सलीम मुल्तानी , अख्तर चौधरी जी का धन्यवाद व्यक्त
किया जमीयत रक्तदान ग्रुप डॉ. मोहम्मद उमर फारूक जी की देख रेख में चल रहा है इस पूरे प्रकरण पर डॉ . मोहम्मद उमर फारूक ने बारीकी से नजर रखी सभी सदस्यों को उचित दिशा निर्देश दिया मदद मिलने के बाद सभी साथियों का धन्यवाद व्यक्त किया
बहुत बहुत आभार हैल्प लाइफ के महासचिव सलीम मुल्तानी जी व अख्तर चौधरी जी का
No comments:
Post a Comment