उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद तहसील टूंडला में दिनांक 6/6/20 दिन शनिवार को संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में सर्वमानव जाति गुरु एवं सिखों के छठवें गुरु , मीरी पीरी के मालिक
साहिब श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी महाराज के पावन प्रकाश पुरब के उपलक्ष में संस्था द्वारा चलाई गरीबों की सेवा में चलाई जा रही रोटी बैंक राहत सेवा की ओर से गरीबों को लंगर वितरण किया जिसमें मिस्सी रोटी, अचार और प्याज , नमकीन लस्सी दी , श्री बेदी
ने बताया गुरुजी का सारा जीवन मानव सेवा में समर्पित रहा गुरु जी मगल बादशाह जहांगीर की कैद से ग्वालियर की कैद से रिहा हुए तो कुछ पहाड़ी राजाओं ने गुरु जी से सिफारिश की जहांगीर की कैद से हमको भी मुक्त कराओ , उस वक्त गुरु जी ने बादशाह को कहा तो उसने कहा जितने आपके चोला पकड़ कर जा सकते है वो आपके साथ रिहा कर दिए जाएंगे , गुरु जी ने 52 कली का चोला पहना ,और बामन राजाओं को रिहा कराया गुरुजी दो किरपान धारण कर ते थे धर्म और अधर्म के लिए
पदाधिकारी मौजूद
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , संजय दत्त राष्ट्रीय प्रभारी , साजिद अली मंडल अध्यक्ष आगरा , विपिन हलवाई , बंटी पाल,मंडल महासचिव आगरा , किशन हलवाई , उमेश राजवानी , सरदार मनमिंदर सिंह सं टी , तेजिंदर कौर गोल्डी , सतनाम कौर ,
साहिब श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी महाराज के पावन प्रकाश पुरब के उपलक्ष में संस्था द्वारा चलाई गरीबों की सेवा में चलाई जा रही रोटी बैंक राहत सेवा की ओर से गरीबों को लंगर वितरण किया जिसमें मिस्सी रोटी, अचार और प्याज , नमकीन लस्सी दी , श्री बेदी
ने बताया गुरुजी का सारा जीवन मानव सेवा में समर्पित रहा गुरु जी मगल बादशाह जहांगीर की कैद से ग्वालियर की कैद से रिहा हुए तो कुछ पहाड़ी राजाओं ने गुरु जी से सिफारिश की जहांगीर की कैद से हमको भी मुक्त कराओ , उस वक्त गुरु जी ने बादशाह को कहा तो उसने कहा जितने आपके चोला पकड़ कर जा सकते है वो आपके साथ रिहा कर दिए जाएंगे , गुरु जी ने 52 कली का चोला पहना ,और बामन राजाओं को रिहा कराया गुरुजी दो किरपान धारण कर ते थे धर्म और अधर्म के लिए
पदाधिकारी मौजूद
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , संजय दत्त राष्ट्रीय प्रभारी , साजिद अली मंडल अध्यक्ष आगरा , विपिन हलवाई , बंटी पाल,मंडल महासचिव आगरा , किशन हलवाई , उमेश राजवानी , सरदार मनमिंदर सिंह सं टी , तेजिंदर कौर गोल्डी , सतनाम कौर ,
No comments:
Post a Comment