Tuesday, June 9, 2020

देश मुश्क़िल से दौर गुज़र रहा है, मगर इस वक़्त हमें हिम्मत से काम लेना होगा और आपसी प्रेम बनाए रखना होगा।देश में लाक्डाउन खुल चुका है मगर इसका ये मतलब नही है कि हम बेपरवाह हो कर घरों से बाहर घूमें और इसी संदेश के साथ खाब फ़ाउंडेशन के कार्यकर्ता बाज़ारों में लोगों को स्वयं सुरक्षा के बारे में जागरुकत करते दिखे

खाब फ़ाउंडेशन के संस्थ्पक श्री आकाश पल, (मनोचिकित्सक) अपनी टीम के साथ लोगों को करोना से बचाव और साफ़ सफ़ाई के

प्रति जागरूक किया और साथ ही करोना युध में लगातार हमारी ज़रूरतों को पूरा करने वाले जैसे फ़ल वाले, सफ़ाई कर्मी और अन्य

लोग का लगातार आपनी सेवाओं को देने के लिए शुक्रिया अदा किया और साथ ही में उनको फ़ेस मास्क वितरण कर के हौसला अफ़्ज़ाई

की।श्री आकाश पल ने लोगों को संदेश दिया की करोना से बचने का मात्र एक ही मूल मंत्र है की " मान के चलिए की सामने वाले को

करोना है और जब तक ज़रूरी न हो तब तक घर से ना निकले क्यूँकि लाक्डाउन खुला है मगर करोना नही गया है।"

हमारी आप से भी निवेदन है की आप भी आपने आस पास इन लोगों की लगातार सेवा के लिए सराहे और इनको इस मुश्क़िल वक्त में मद्द करें।

ख़ाब फ़ाउंडेशन लगतार इस मुश्क़िल दौर में समाज के साथ खड़ा है और ये सब मुमकिन हुआ है आपके प्रेम और साथ से, अपना  साथ हमारे साथ बनाए रहिए।
घर पर रहिए और स्वस्त रहिए।

मेधा भारद्वाज
सचिव
ख़ाब फ़ाउंडेशन
लखनऊ

No comments:

Post a Comment