अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली जरूरतमंद बेटियों को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किए
*#शर्म #छोडो #खुल #के #जियो)*
*अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन- प्रतीक नारी शक्ति का( घर घर बैदेही )के अंतर्गत( #शर्म #छोडो #खुल के #जियो) अभियान के तहत #अंतरराष्ट्रीय #बेटी #दिवस पर बेटी बालिका #महावारी जागरूकता अभियान एवं #निशुल्क #सैनेट्री #पैड #वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया,,, जिसके अंतर्गत देश की बेटियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और #माहवारी के #दिनों में अपने #शरीर की #सफाई, #तकलीफ के कारण और निवारण पर डॉ रूबी राज सिन्हा ने चर्चा की
*
*साथ ही सेनेटरी पैड उपयोग करने का सही तरीका और उपयोग करने के बाद पैड को फेकने का सही तरीका भी किशोरियों बेटियों और जरूरतमंद महिलाओं को बताया*
*शर्म छोड़ो खुल कर जिओ का यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के अंतर्गत किया गया जिसमें मलिन बस्ती में रहने वाली 50 से ज्यादा किशोरी और बेटियों को सेनेटरी पैड के पैकेट निशुल्क सेनेट्री पैड के पैकेट गय*
*27 सितम्बर, जानकीपुरम आइकॉन हॉस्पिटल के पास झुग्गी झोपड़ियों में यह कार्यक्रम 12:00 बजे संपन्न हुआ,,, इस कार्यक्रम में वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ रूबी सिन्हा महासचिव इंजीनियर प्रशांत प्रवीण सिन्हा,, एंजेल प्रवीण,,, समाज सेविका श्रीमती मंजूलिका अस्थाना कोरियोग्राफर रिची प्रवीण,,, सिटी शेफ श्रीमती आरती श्रीवास्तव जी शामिल रही,,, जिन्होंने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया,,,*
Dr. Ruby Raj Sinha
Er. Prashant Praveen Sinha
बैदेही वेलफेयर फाउन्डेशन*
*प्रतीक नारी शक्ति का*
No comments:
Post a Comment