Tuesday, September 29, 2020

अजमेर अक्षय फाऊडेशन द्वारा राजकिय विधालय फाईसागर रोड स्थित अजमेर मे गरीब व जरूरत मदं बच्चो को खादय सामाग्री के पेकट बाटे गये


जिस मे राजकिय विधालय के शिक्षिका ने जानकारी देते हुए बताया की महामारी करोना को ध्यान में रखते हुए आज हमारे साथ अक्षय फाऊडेशन द्वारा यह सामग्री वितरण करने का कार्य किया गया है

जहां पर आज वितरण करते समय सावधानीपूर्वक सोशल डिस्टेनसी का ध्यान रखते हुए सभी जरूरत मंद की सेवा कर साथ ही उन सब बच्चो के अभिभावक को यह भी अवगत कराया कि मुख्य रूप से आत्मनिर्भर

बनाने के लिए नई शिक्षा निती ओर डिजीटल शिक्षा को बडावा देते हुए उन्हें प्रगति के लिए तैयार कर किया सहयोग समझो भारत न्यूज से प्रदेश प्रभारी लाल चंद हिनूनिया राजस्थान

No comments:

Post a Comment