Monday, September 28, 2020

महान क्रांतिकारी भगतसिंह की जयंती मनाई वक्ताओं ने भगतसिंह के जीवन चरित्र पर डाला प्रकाश


शामली। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में सोमवार को महान क्रांतिकारी सरदार भगतसिंह की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर वक्ताआंे ने सरदार भगतसिंह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। जानकारी के अनुसार शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में सोमवार को महान क्रांतिकारी सरदार भगतसिंह की जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं सरदार भगतसिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मुख्य वक्ता आचार्य सोमदत्त आर्य ने सरदार भगतसिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगत सिंह बाल्यकाल से ही एक सच्चे देशभक्त थे, अंगे्रजों द्वारा भारतवासियों पर किए जाने वाले अत्याचारो को देखकर उनका खून खौल उठता था। उन्होंने भारत माता को अंग्रेजों की पराधीनता से स्वतंत्र कराने की इच्छा अपने मन में जागृत की। इस अवसर पर प्रीतम सिंह प्रीतम ने सरदार भगतसिंह के जीवन चरित्र पर आधारित कविता पढकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य आनंद प्रसाद शर्मा ने शिक्षकों को सरदार

भगतसिंह के जीवन परिचय से सभी छात्रों को अवगत कराने व उनके अंदर देशभक्ति की भावना जागृत करने का आहवान किया। कार्यक्रम का संचालन ब्रिजेश कुमार ने किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य मलूक चंद, अरविन्द कुमार, नीटू कुमार, पवन कुमार, मौ. वसीम, पुष्पेन्द्र कुमार, मोहर सिंह, अशोक, प्रदीप, मुदित गर्ग, मोहित आदि भी मौजूद रहे। दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भी महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह की जयंती मनाई गई। मंडल मंत्री सन्नी शर्मा ने कहा कि सत्य में एक ऐसा वीर योद्धा जो मां भारती की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए ऐसे आजादी के दीवानों को शत शत नमन करते हैं। इस अवसर पर योगेन्द्र निर्वाल, पारस भारद्वाज, बादल गौतम, नीरज जाटव, सागर जुनेजा, नीरज सिंघल, श्रीकांत शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment