Tuesday, October 20, 2020

31 अक्टूबर से पहले जबरन आलू निकासी का आदेश तत्काल हो वापस


तय समर्थन मूल्य पर ही खरीदा जाए धान*


भारतीय किसान यूनियन (किसान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर के निर्देशानुसार जिला प्रभारी संदीप पाठक ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट हरिराम को जिला कलेक्ट्रेट कन्नौज में सौंपा। जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की मांग आलू मिलों (कोल्ड स्टोरेजों) से 31 अक्टूबर तक जबरन आलू के निकासी के आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस लेने व सरकार द्वारा तय किए गए धान के


समर्थन मूल्य पर व्यापारियों द्वारा धान की खरीद ना कर मनमाने ढंग से हो रही खरीद के लिए समस्त मंडियों में समर्थन मूल्य पर ही धान की खरीद करने के आदेश लागू करने की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा पुष्पेंद्र सिंह राठौर, जिला प्रमुख महासचिव नीरज दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष छिबरामऊ युवा मोर्चा जयओम यादव, जिला मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा हैदर अली, जिला महामंत्री युवा मोर्चा आदेश राजपूत, ब्लाक प्रमुख महासचिव तालग्राम युवा मोर्चा सनुज यादव, अंशु यादव, अतुल ठाकुर, योगेंद्र भदौरिया सहित युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment