Saturday, October 31, 2020

सरकार द्वारा तय समर्थन मूल्य पर ही खरीदा जाए धान-* *डॉ मनोज अग्निहोत्री


भारतीय किसान यूनियन (किसान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर के निर्देशानुसार तहसील अध्यक्ष तिर्वा डॉ. मनोज अग्निहोत्री ने अपने प्रतिनिधिमंडल के रूप में जिला मीडिया प्रभारी (युवा मोर्चा) हैदर अली, जिला महामंत्री (युवा मोर्चा) आदेश राजपूत व जिला सचिव (युवा मोर्चा) ओमकार कठेरिया के द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी तिर्वा को सौंपा। जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की मांग आलू मिलों (कोल्ड स्टोरेजों) से 31 अक्टूबर तक जबरन आलू के निकासी के आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस लेने व सरकार द्वारा तय किए गए धान के समर्थन मूल्य पर व्यापारियों द्वारा धान की खरीद ना कर मनमाने ढंग से हो रही खरीद के लिए समस्त मंडियों में समर्थन मूल्य पर ही धान की खरीद करने के आदेश लागू करने की मांग की। इस मौके पर ब्लॉक मीडिया प्रभारी सौरीख युवा मोर्चा  अरुण कुमार शर्मा, ब्लाक प्रमुख महासचिव तालग्राम युवा मोर्चा सानुज यादव,  ब्लॉक मीडिया प्रभारी हसेरन युवा मोर्चा सौरव शाक्य, ब्लॉक महामंत्री सौरिख़ युवा मोर्चा आनंद कुमार आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment