बड़े हर्ष के साथ अवगत कराया जाता है तेजी से देश में क्रांतिकारियों के सम्मान में बढ़ते कदम , क्रांतिकारी संगठन, आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी ने दिनांक 14/10/20 , विजय नगर कालोनी कवार्सी अलीगढ़ निवासी , श्री शैलेन्द्र वार्ष्णेय को , मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश के पद पर मनोनीत किया है संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी ने बधाई दी और कहा , संगठन श्री डॉ शैलेन्द्र से पूर्व की भांति उम्मीद रखता है कि समस्त भारत में क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा और भारत रत्न देने की चलाई जा रही मुहिम को निः स्वार्थ भावना से, जाति धर्म , से हटकर देश की अखंडता, और सामाजिक प्रभुता को कायम रखते हुए , सबका साथ, सबका विकास , सबको न्याय , को लेकर , क्रांतिकारियों के मिशन को मजबूत और आगे बढ़ाएंगे
,
साथ ही श्री बेदी व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की
जय हिन्द जय भारत,
प्रेस विज्ञप्ति जारी
श्री देवेन्द्र कुमार यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता,
इन्कलाब जिंदाबाद क्रांतिकारी अमर रहें।
भ्रष्टाचार मुर्दा बाद
No comments:
Post a Comment