Monday, November 2, 2020

श्री बालयोगेश्वर सेवा संस्थान के सचिव श्रीमती बबली सिंह जो हर गरीब व्यक्ति को सहारा देकर निस्वार्थ भाव से कार्य करती हैं


प्रीति नगर के कुछ लोग श्रीमती बबली सिंह के पास गए और कहां किस श्रीमती गीता जी राशन देने से इंकार कर रही हैं श्रीमती बबली सिंह ने अपनी महिला टीम बुलाकर गीता जी के ऑफिस पहुंचती हैं और श्रीमती गीता जी से सवाल जवाब करती हैं गीता जी बबली सिंह जी से कहती है संतोष सिंह ओ आर ए है जिन्होंने राशन बांटने से मना किया है

गरीबों के पेट पर लात मारने वाले अधिकारियों को सीट से तुरंत हटा देना चाहिए यह है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बातें तो बहुत बड़ी-बड़ी की जाती है किया जा रहा मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के नाम को बदनाम हर गरीब व्यक्ति हजारों गालियां देता है बस दुआएं देता है अधिकारी बैठकर अपनी जेबें गर्म करते हैं गरीबों की कोई नहीं सुनता क्यों इंडिया ऑफिस में जाकर श्रीमती लोग भी नहीं जब बात की अभी पारी बोलता है मैंने ऐसी कोई बात नहीं कही प्रीति नगर श्रीमती गीता जी का कहना है कि हमें ऊपर से अधिकारियों ने आदेश दिया है कि चना नहीं है इसलिए गल्ला नहीं बचेगा अरे मैं पूछती हूं जो 2 किलोमीटर 5 किलोमीटर दूर से तुम्हारे यहां राशन लेने आते हैं जब तुम्हें गेहूं चावल वितरण नहीं कर सकते सारी चीजें ब्लैक कर दी जाती सारा राशन ब्लॉक कर दिया जाता है

No comments:

Post a Comment