जनपद शामली के टिटौली जनचेतना दिव्यांग सोसायटी शामली महिला जिलाध्यक्ष श्रीमति कविता रानी ने ग्राम टिटौली में राशन वितरण सेवा कर कार्यक्रम आयोजन किया गया।गांव की प्रत्येक महिलाओं जिनमें ग्रभवती महिलाये भी शामिल हुई उनको 2 किलो गेंहू ,एक किलो चावल, 750
ग्राम दाल दी गयी।साथ ही 7 माह से 3 वर्ष तक के बच्चो की माताओ को 1 किलो 500 ग्राम गेंहू एक किलो चावल वितरण किया गया।सेवा प्राप्त करने वाली महिलाए
राजबीरी,लीला,कमला,गुड्डू,कुसुम,सोनिया,राधा,अंजली,वंशिका,आयुषी,मुकेश,मंजू,मोनिका,अमित,सलोनी,राकेश,पूनम अन्य महिलाओं ने राशन प्राप्त किया।सराहनीय कार्य किया गया। सस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल ने कविता रानी जिलाध्यक्ष को शुभकामनाये भेजकर प्रोत्साहित किया
No comments:
Post a Comment