एन0जी0ओ0 दर्पण समर्पित है देश के उन जांबाज़,ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ समाज-सेवियों के लिए जिन्होंने देश सेवा में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया ये देश सदा ऐसे एन0जी0ओ0 का ऋणी रहेगा दोस्तों अच्छे और बुरे लोग हर जगह होते है लेकिन एन0जी0ओ0 की हमेशा गलत छवि ही बनाई जाती है । यहाँ हम प्रयास कर रहे है कि सत्य आप तक पहुंचे और एन0जी0ओ0 का वो देश भक्त चेहरा भी सभी को दिखाई दे जो आम तौर पर नही दिखाई देता जय हिंद जय भारत जय एन0जी0ओ0
Wednesday, December 30, 2020
पैड गर्ल ने पैड वितरण कर किया जागरूक
हसेरन ब्लॉक के खरगपुर गांव में रेखांकित फाउंडेशन के चेयरमैन पैड गर्ल के नाम से मशहूर काव्या सिंह ने किशोरियों के प्रति सहानुभूति रखकर जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें हर माह निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण करने का कार्य कर रही है सेनेटरी पैड वितरण करते समय किशोरियों को जागरूक करने का भी काम कर रहे हैं किशोरियों को
शिक्षा के क्षेत्र में भी बढ़ने की कवायत देते हुए जागरूक करने का आत्मविश्वास बढ़ा रही हैं हर माह के मासिक वितरण समारोह में पहुंचकर गांव की किशोरियों को मुफ्त सेनेटरी पैड वितरण कर उन्हें जागरूक करने का एक मुहिम अभियान चलाकर उन्हें जागरूक कर रही है वही काव्या सिंह ने किशोरियों के बारे में विस्तृत चर्चा की इस मौके पर शैलेश अनुराधा सीमा लाली आदि किशोरियों उपस्थित रही
दोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है
सिरोंही नदी नर्सरी में दोड़ प्रतियोगिता का आयोजन जन हितेषी संस्था सिरोही द्वारा करवाया गया अनिल फौजी ने बताया कि छोटे भाई जो
सुबह शाम दोड़ करते हैं उनका मनोबल बढ़ाने व आगामी सीकर रैली को मध्य नजर रखते हुए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 1600 मीटर, 400 मीटर, 200 मीटर
जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी आने वाले प्रतिभागियों को उचित इनाम दिया गया इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुरेश गुर्जर,
अनिल फौजी, प्रेम प्रकाश कसवा, हरिसिंह ताखर, नीरज शर्मा, सुरेश गुर्जर, जन हितेषी संस्था सिरोही के सदस्य ने प्रमुख रूप से भूमिका निभाई
Tuesday, December 29, 2020
उत्तर प्रदेश आंगनवाडी कर्मचारी संघ कि प्रदेश महामंत्री बबीता चौधरी ने सभी जिला अध्यक्षों को दिए निर्देश किसी भी वक्त किसान आंदोलन (जन आंदोलन) में कर सकती है आंगनवाड़ी भागीदारी, हर समय रही तैयार रहने का निर्देश
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के प्रदेश महा मंत्री श्रीमती बबीता चौधरी ने अपने संगठन की सभी जिला अध्यक्ष वह परियोजना अध्यक्षों से वार्ता कर उनको किसान विरोधी कानून जो कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया उनको जन विरोधी कानून बताते हुए आंदोलन में भागीदारी करने के लिए हर समय तैयार रहने को कहते हुए बता कि उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार जहां आंगनबाड़ियों के साथ पहले से ही सौतेला व्यवहार कर रही है आंगनबाड़ियों की सुनने को तैयार नहीं आज केंद्र सरकार ने तीन काले कानून लाकर देश के प्रत्येक नागरिक के साथ अपने दोस्तों को फायदा देने के लिए धोखा किया है उस धोखे से देश में प्रदेश की जनता को बचाने के लिए आंगनवाड़ी को भी आगे आना होगा बात हमारे वेतन की हो मानदेय की हो वह केवल हम तक सीमित है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा घोषित किए गए तीन कानून देश के प्रत्येक नागरिकों के पेट पर लात हैं हम अपने पेट पर लात बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन हर एक के पेट पर लात नहीं उन्होंने कहा कि करो ना हो प्लस पोलियो हो या हो गर्भवती महिलाओं की जिम्मेदारी कुपोषित बच्चों की जिम्मेदारी हो या अब नई नहीं मिली प्ले क्लास की जिम्मेदारी है जिम्मेदारी को आंगनवाड़ी निभाने के साथ-साथ अपने परिवार की जिम्मेदारी को निभाने का काम करती है अब आंगनवाड़ी के सामने सबसे बड़ी जिम्मेदारी जो खड़ी हुई है वह है केंद्र सरकार द्वारा घोषित इन तीन कानूनों को वापिस करा कर आमजन के स्वाभिमान वजूद और पेट की लड़ाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें जिस तरह आंगनवाड़ी ने अपनी सभी जिम्मेदारियों निर्धारण करती आ रही है आज उसी तरीके से फसल और नस्ल की लड़ाई में आंगनवाड़ी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे क्योंकि आंगनवाडी कार्यकत्री की अदानी अंबानी के परिवार से नहीं किसान मजदूर परिवार से हैं जब किसान मजदूर राजधानी की सीमाओं पर संघर्ष कर रहा है और ठंड भरी रातों में खुले आसमान के नीचे सोने पर मजबूर है और लगभग 40 से ज्यादा बलिदान भी दे चुका है तो ऐसे में हम सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का फर्ज बन जाता है कि अपनों की सुरक्षा के लिए उनके स्वाभिमान और वजूद के लिए तथा देश की आम जन की लड़ाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें यदि समय रहते सरकार ने इन कानूनों को वापसी नहीं लिया तो जल्द ही उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ सड़कों पर होने के साथ-साथ दिल्ली कूच भी करेगा
Sunday, December 27, 2020
आज जब मानव कोरोना की बीमारी से भयभीत है उस समय सामाजिक मानव द्वारा गरीब वंचित की सेवा करना सौभाग्यशाली व्यक्तियों के किस्मत में ही है ।
भगवान दरिद्र नारायण हैं ,
हम सब जानते हैं नारायण को पाना है तो गरीब की सेवा करनी है इसी सेवाभाव को मन में रखकर इंसान सेवा में लगे रहना चाहिए।
यह शरीर नश्वर है , संसार में आने के पश्चात उसे धन की प्राप्ति अनेकों माध्यम से होती है और धन की 3 गति होती हैं पहली गति दान , दूसरी गति उपयोग, तीसरी भोग , धन सर्वोत्तम गति दान है , इसलिए इसी भाव को मन में रखकर लायंस क्लब दोआब का प्रत्येक सदस्य अपने परिवार की साथ मिलकर आज गरीबों की सेवा में लगा हैं । लायंस
क्लब समय समय पर अनेकों परियोजनाएं चलाता है आज लायंस क्लब दोआब ने 101 वंचितों को रजाई बांटकर बड़े पुण्य का काम किया है हम जानते हैं आज कंबल वितरण का कार्य सरकार से लेकर सामाजिक संस्थाओं द्वारा कराया जाता है लेकिन कंबल कंपटीशन के कारण उतनी अच्छी क्वालिटी के मिल ही नहीं पाते इसलिए लायंस क्लब दोआब ने रजाई वितरण का सौभाग्य प्राप्त किया और 101 गरीबों की सर्दियों का निदान करने में सहयोग प्रदान किया उक्त विचार मुख्य अतिथि लायंस क्लब इंटरनेशनल डायरेक्टर इंडोरसी लायन अरविंद संगल ने दुर्गा प्रसाद मेमोरियल स्कूल बुढ़ाना रोड पर लायंस क्लब दोआब के रजाई वितरण समारोह का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए ।
आज लायंस क्लब दोआब द्वारा दुर्गा प्रसाद स्कूल बुढ़ाना रोड पर रजाई वितरण कैंप में 101 रजाई का निशुल्क वितरण किया , इनमे 78 महिलाये व 23पुरुष थे ।
रजाई मांगने में क्लब के 21 सदस्यों ने सहयोग दिया ।
क्लब अध्यक्ष सीमा गर्ग इस अवसर पर बताया की इस प्रोजेक्ट के लिए सभी सदस्यों ने से 11 से लेकर 2 तक रजाइया प्रदान की एवम क्लब सदस्यों ने ही पूरे शहर से गरीबों का चयन करके उनके नाम भी प्रदान किए जिससे कि हमारे प्रोजेक्ट अच्छा हो पाया ।
कार्यक्रम का संचालन क्लब के सचिव लायन रजत अग्रवाल ने किया ।
परियोजना के संचालक लायन पवन सिंघल , लायन रजनीश अग्रवाल , लायन सुशील श्रीवास्तव , लायन अजय गर्ग ने कार्यक्रम में अपने हाथों से सभी रजाई लेने वाले लोगों को गरम पकोड़े वे चाय का वितरण भी किया । कार्यक्रम में निम्न लाला पवन संगल ,राकेश जैन , अवनीश जैन ,सुशील श्रीवास्तव, अनुज गौतम रजनीश अग्रवाल , मधु अग्रवाल , अशोक छबडा , रजत अग्रवाल, मंजु अग्रवाल , मीनू संगल , अजय गर्ग ,सीमा गर्ग , सचिन गोयल, अमित गोयल,नीरज गर्ग,अजय बंसल, अजय श्रीवास्तव , राजेश तयाल , अनिल गर्ग
आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
क्लब सचिव लायन रजत अग्रवाल ने कार्यक्रम समाप्ति पर धन्यवाद प्रस्ताव करते हुए श्री दुर्गा प्रसाद स्कूल कमेटी के पदाधिकारी
श्री पवन संगल व श्री संजीव संगल जी को स्कूल प्रांगण उपलब्ध कराने व उत्तम व्यवस्था कराने व सभी उपस्तिथ व सहयोगी सदस्यों व प्रोजेक्ट चेयरमनो का हार्दिक धन्यवाद दिया ।
अंत मे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई ।
लायन रजत अग्रवाल
सचिव
Saturday, December 26, 2020
शामली। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति शामली द्वारा जरूरतमंद महिला एवं पुरुषों को रजाई वितरण किया गया।
वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति शामली द्वारा रजाई वितरण कार्यक्रम की श्रृंखला में द्वितीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 30 रजाईयां वितरित की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविन्द संगल पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद शामली एवं विशिष्ट अतिथि सत्यपाल सिंह एसओ शामली रहे।
पूर्व चेयरमैन अरविन्द संगल ने संस्था द्वारा निरन्तर किये गये कार्यों की प्रशंसा की एवं कहा कि वरिष्ठ नागरिकों द्वारा किये गये सेवा कार्य एक सराहनीय कार्य है क्योंकि जिस अवस्था लोग असहाय की जिंदगी
जीते है ये लोग दूसरों की सेवा कर रहे है एवं जरूरतमंदों का समय-समय पर सहयोग भी कर रहे है। मेरे योग्य वरिष्ठ नागरिकों से सम्बन्धित जो भी कार्य होगा में हर समय करने के लिये तत्पर रहूंगा। एसओ शामली सत्यपाल सिंह ने कहा कि मेरे स्तर पर यदि कोई भी कार्य वरिष्ठ नागरिकों से सम्बन्धित आता है तो मै ससम्मान समय से पूरा कराने का प्रयत्न करूंगा।
अध्यक्ष रमेशचंद विश्वकर्मा ने बुजुर्गों के सम्मान को बनाये रखने के लिये प्रशासनिक अधिकारियों से अपील की कि वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी रूप में परेशान न किया जाये। इसके लिये यह संस्था हमेशा तत्पर रहेगी।
संरक्षक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि रजाई वितरण कार्यक्रम समाज के लिये बड़ा उपयोगी है। यह संस्था उन लोगों का शुक्रगुजार है जिन्होंने हमारी संस्था द्वारा रजाई लेना स्वीकार किया। सभी बुजुर्गों का सम्मान करना इस संस्था का परम कत्र्तव्य है जो हम निरन्तर करते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र आचार्य ने किया एवं सम्बोधन रामअवतार तायल, लेक्चरार रमेश देहरादून ने भी सभा को सम्बोघित किया।
कार्यक्रम में सत्यपाल आर्य, मदन कुमार मित्तल कोषाध्यक्ष, चमनलाल अरोरा, सुरेन्द्र सरोहा, अशोक वशिष्ट, प्रेमचंद मित्तल, जनेश्वर दयाल
बंसल, महिपाल शर्मा, संरक्षक अशोक गर्ग, श्यामलाल शर्मा, संसार सिंह, अरुण जैन, विनोद अत्री, डा0 सत्यपाल बागला, लाला विनोद कुमार गोयल, पवन कुमार शर्मा, सुभाषचंद शर्मा, जितेन्द्र राणा, चन्द्रकुमार शर्मा, सतीश कुमार शर्मा, पवन लैमन आदि उपस्थित रहे।
भारत उत्थान न्यास 31 जनवरी 2021 को अपने स्थापना दिवस के अवसर पर 'आम सभा एवं सम्मान समारोह' का आयोजन आरोह फाउंडेशन, बिठूर, कानपुर, उत्तर प्रदेश में कर रहा है।
इस 'आम सभा एवं सम्मान समारोह' में पूरे भारतवर्ष से शिक्षा, साहित्य, खेल, पत्रकारिता, समाज सेवा, कला एवं संस्कृति, शोध तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को *राष्ट्रसेवी/ राष्ट्रसेविका सम्मान* से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र न्यास के राष्ट्रीय संरक्षक, आदरणीय डॉ. उमेश पालीवाल जी द्वारा प्रदान किया जाएगा।
इस हेतु अपेक्षित सहयोग/ दान राशि ₹2000 रखी गयी है। जिसमें एक रात्रि ठहरना, लोकल यातायात, भोजन व जलपान शामिल रहेगा।
बगैर आवासीय व्यवस्था के सहयोग राशि ₹1000 रहेगी जिसमें आवासीय व्यवस्था और लोकल यातायात व्यवस्था शामिल नहीं है।
नोट- अपेक्षित सहयोग / दान राशि आपके आवेदन प्रक्रिया में चयन होने के 2 दिन के अंदर न्यास के कोष में जमा करनी होगी।
◆ आवेदन करने की तिथि : 10 जनवरी 2021
◆आवेदन सादे कागज पर लिखकर या टाइप करवाकर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ ईमेल करें:
sujeetkuntalbun@gmail.com
◆आवेदन का प्रारूप :
1 नाम
2 पिता/पति का नाम
3 शिक्षा
4 व्यवसाय
5 अपने क्षेत्र में किये गए कार्यों का विवरण
6 अब तक मिले सम्मानों का विवरण
7 पता
◆जो दस्तावेज संलग्न करने हैं :
1 आपके द्वारा किये गए कार्यों से संबंधित फ़ोटो और अखबार की कटिंग
2 अब तक मिले सम्मान पत्रों की फोटोकॉपी, अखबार की कटिंग
3 लेखन/साहित्य/शोध के क्षेत्र वालों को चयन होने पर प्रकाशित पुस्तकें न्यास को भेजनी अनिवार्य होंगी
◆नियम एवं शर्तें :
1. न्यास का निर्णय अंतिम व मान्य होगा। किसी भी तरह के विवाद की अवस्था में न्याय क्षेत्र कानपुर होगा।
2. सम्मान को लेने के लिए आपको व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा। यह सम्मान आपके प्रतिनिधि को नहीं दिया जाएगा और ना ही डाक द्वारा भेजा जाएगा। यदि आप व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं होते हैं तो आपका चयन रद्द माना जायेगा।
3. 10 जनवरी के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
4. किसी भी प्रतिभागी का आवेदन पत्र, संलग्न कागजात लौटाए नहीं जाएंगे चाहे सम्मान के लिए चयन हो या चयन नहीं हो।
5. इस सम्मान से संबंधित सर्वाधिकार न्यास के पास सुरक्षित हैं।
6. सम्मान के लिए चयन के उपरांत सहयोग राशि न्यास के बैंक खाते में जमा करवानी होगी जिसकी आपको रसीद भी दी जाएगी।
★विशेष:
आपके द्वारा दी गयी सहयोग/ दान राशि से न्यास द्वारा माताओं और बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जरूरतमंदों के निशुल्क शिक्षण केंद्र, सिलाई मशीन प्रशिक्षण, ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केंद्र और पैड बैंक खोले जाएंगे।
◆◆
कृपया सहयोग/ दान राशि यहां भेजें-
Bharat utthan nyas
Central Bank of india
Subhash balika vidhyalaya saket nagar, Kanpur- 208011
A/C No. 3741748995
IFSC Code. CBIN0283287
धन्यवाद जी।
सुजीत कुंतल
राष्ट्रीय अध्यक्ष,
भारत उत्थान न्यास, कानपुर -93366 22159
Wednesday, December 23, 2020
डॉ आशीष कुमार बने टूंडला नगर अध्यक्ष ,आप और हम राष्ट्रीय...
उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद तहसील टूंडला निवासी पूर्व भीम आर्मी विधान सभा अध्यक्ष समाज सेवी ,डॉ आशीष कुमार को क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने टूंडला नगर अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है , साथ ही निर्देशित किया है कि 15 दिन के अंदर नगर की कमेटी गठित कर सूची उपलब्ध कराएं ,
और क्रांतिकारियों के मिशन का जन जन तक पहुंचाएं ,
संगठन आपके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करता है
नवन्युक्त पदाधिकारियों को सभी ने हार्दिक शुभकामनाएं दी
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , कंवलप्रीत सिंह सचदेवा बाबे, राष्ट्रीय सचिव , समाज सेवी दिलीप गॉड ,समाजसेवी जितेंद्र पुष्कर, प्रदीप कुमार गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष , रविन्द्र लाल सारस्वत प्रदेश प्रवक्ता , शैलेन्द्र वार्ष्णेय प्रदेश मीडिया प्रभारी , गौरव वर्मा , अलीगढ़ मंडल मीडिया प्रभारी , सरदार प्रतिपाल सिंघ, , विपिन , उमेश राजवानी , तुषार पाहन आदि न🌹🌹🌹🌹🌹🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌹🌹🌹🇮🇳🇮🇳🌹 इन्कलाब जिंदाबाद क्रांतिकारी वीर अमर रहें
युवतियों को सेनेटरी पैड वितरण कर किया जागरूक
ब्लॉक मुख्यालय हसेरन क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरगपुर बिलंदपुर के गांव भग्गी पुरवा मे युवतियों को मुफ्त सेनेटरी पैड वितरण कर जागरूक किया छोटे से गांव खरगपुर की रहने वाली मनोज सिंह पुत्री काब्या सिंह किशोरियों को मुक्त सेनेटरी पैड वितरण कर जागरूक किया रेखांकित फाउंडेशन के चेयरमैन काव्या सिंह छात्राओं युवतियों किशोरियों को ले कर एक मुहिम चलाकर प्रशिक्षण देकर जागरूक कर रही हैं सेनेटरी पैड की एक लाभार्थी दीक्षा ने काब्या सिंह एवं उनकी संस्था रेखांकित फाउंडेशन की तारीफ करते हुए कहा कि यह कार्य भग्गीपुरवा की किशोरियो के जीवन मे एक महान बदलाव लेकर आया है दीक्षा का कहना था कि भग्गीपुरवा गांव यातायात ,बाजार, से इतना दूर है ऐसे गांव मे काब्या जी का हर माह सेनेटरी पैड वितरित करना बेहद तारीफ योग्य कार्य है काब्या सिंह ने बताया कि यह गाँव हमारे मिशन के 7 गांव मे सबसे जरूरतमंद गांव है और यह कार्य करना हमेशा मेरे लिए बेहद उत्साह पैदा करने वाला होता है इस अवसर पर मीनू,कशिश, भावना नेहा उपस्थित रहे
उत्तर प्रदेश की सबसे सक्रिय सामाजिक संस्था बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने को वितरण के चलते कुछ नए अंदाज में मनाया क्रिसमस
साथ ही लोगों को जागरूक किया कि 25 दिसंबर को ना सिर्फ क्रिसमस मनाया जाता है ,,सेंटा बच्चों के लिए ढेर सारे उपहार और खुशिया लाते हैं बल्कि इस दिन, मोक्षदा एकादशी एवं गीता जयंती और मां तुलसी की पूजा भी की जाती है ...25 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी गीता जयंती और तुलसी का पूजन किया जाता है और इसी भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए और युवा पीढ़ी को जागरूकता देते हुए क्रिसमस के अवसर पर शिव मंदिर 🕉️ में देवी गीत तुलसी पूजन मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती का कार्यक्रम के साथ क्रिसमस संपन्न हुआ* 🌱
*सभी महिलाओं ने देवी गीत गाए तुलसी मां को सिंदूर चूड़ी सुहाग देकर पूजन किया साथ ही सभी महिलाओं को लाल चुन्नी सिंदूर लगाकर* *प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया गया ...*साथ ही सभी महिलाओं ने सेंटा की कैप लगा कर एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी*
*प्रसाद के रूप में फल और कॉपियां सभी महिलाओं और बच्चों को वितरित किए गए अपने धर्म संस्कृति और दूसरे के धर्म का आदर करते हुए यह अद्भुत कार्यक्रम बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से गोखले मार्ग स्थित शिव मंदिर में किया गया जहां पर पंडित जी भी इस कार्यक्रम को देखकर बेहद खुश हुए और भूरी भूरी प्रशंसा की*
*तुलसी क्रिसमस पेड़ के रूप में लाल और हरे रूप में तैयार हुई महिलाओं ने जमकर देवी गीत महादेव के गीत गाए*
*आदरणीय श्रीमती साधना कपूर दीदी एवं आदरणीय श्रीमती शशि चिक्कर दीदी ने माता रानी महादेव के गीतों का समा बांध दिया जिनके लिए बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन उनका दिल से आभार व धन्यवाद करती है*
*डॉ रूबी राज सिन्हा* *इंजीनियर प्रशांत प्रवीण सिन्हा*
*बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन*
Tuesday, December 22, 2020
सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया.
कल दिनांक 21.12.2020 को लोकहित में ब्लड बैंक द्वारा *वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट (रजि.)* तथा अन्य कई सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया.. यह सभी वे संस्थाएं हैं जिन्होंने देश में कोरोना
महामारी के कारण लॉक डाउन के चलते हुये भी रक्तदान करवाया..
समस्त वैचारिक परिवार उन सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद करती है जिनकी वजह से हम रक्त दान के शिविर को सफल कर पाये।
साथ ही एक सराहनीय कार्यक्रम का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करने के लिए लोकहितम ब्लड बैंक का बेहद धन्यवाद करती है..।
आभारी🙏
संस्थापक अध्यक्ष
प्रतिभा जिन्दल
महासचिव
दीपिका अग्रवाल
Saturday, December 19, 2020
गुरु तेग बहादुर जी / क्रांतिकारियों का संयुक्त रूप में , आप और हम ... ने मनाया बलिदान दिवस
दिनांक 19/12/20 को उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद टूंडला में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में महान बलिदानी , हिन्दू धर्म व देश के रक्षक गुरु तेगबजदुर जी का बलिदान दिवस और आज़ादी के वीर अमर सपूत क्रांतिकारी प राम प्रसाद बिस्मिल , ठाकुर रोशन सिंह , अशफाक उल्ला खान , सभी महान बलिदानों का बलिदान दिवस संयुक्त रूप से मनाया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय प्रेमपाल सिंह धनगर विधायक , कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीया नूतन राठौर महापौर फिरोजाबाद , ने की सबसे पहले अतिथियों ने
महान तपस्वी बलिदानी गुरु तेग बहादुर जी के चित्र पर माल्यार्पण करके महान क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आए सभी अतिथियों का शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और सौ गरीब बच्चों को सर्दी के मौसम में स्वेटर वितरण किए , , श्री प्रेमपाल जी ने सभी बलिदानियों के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा अगर गुरु तेगबजादुर जी अपना बलिदान नहीं देते तो आज तिलक माथे पर नहीं होता सबसे पहले गुरु जी ने अपना बलिदान देकर हिन्दू धर्म व देश की रक्षा की ऐसे महान बलिदानियों को कभी नहीं भुलाया जा सकता इनकी प्रेरणा से प्रेरित होकर अंग्रेजी गुलामी बेड़ियों से मुक्ति कराने के लिए आज ही के दिन हमारे तीन महान क्रांतिकारियों ने देश के लिए बलिदान दिया , पं राम प्रसाद बिस्मिल , ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खान का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता , नूतन राठौर महापौर ने कहा अशफाक जी का बलिदान हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है,
हमें गर्व होता है जब कोई सामाजिक संगठन ऐसे महान बलिदानी ओके बलिदानों पर कार्यक्रमों का आयोजन और कवि सम्मेलन करते हैं जैसे आज टूंडला नगर में एक भव्य कार्यक्रम हुआ, , श्री बीएस बेदी ने कहा गुरु तेग बहादुर महाराज की कुर्बानी उस वक्त थी जब हिंदुस्तान और हिंदू धर्म दोनों ही खतरे में थे मुगल बादशाह औरंगजेब ने गुरु साहिब को 1675 ईस्वी में दिल्ली चांदनी चौक पर सर कलम कर के शहीद कर दिया था यह देश गुरु जी के परिवार के लहू से सींचा है क्योंकि , 19 दिसंबर को गुरु तेग बहादुर जी, 22 दिसंबर को बड़े पोते और 27 दिसंबर को छोटे साहिबजादे और दादी जी ने बलिदान दिया भारत है
समय के साथ साथ हमारी क्रांतिकारी वीरों ने अपने लहू से आजाद कराया,
कार्यक्रम में उपस्थित माननीय प्रेमपाल जी धनगर विधायक टूंडला, माननीय नूतन राठौर महापौर फिरोजाबाद , बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष संगठन , समाज सेवी दिलीप गॉड, सरदार शरणजीत सिंह , सरदार मनमिंदर सिंह , सुनील टैगोर, समाज सेवी दीपक चौधरी,पूर्व विधायक शिव सिंह चक, सुबोध शुलभ राष्ट्रीय कवी, सीपी सिंह चौहान, डॉ सुनील कुमार सिंह चौहान, उमेश राज वानी ,अनुज राठौर , तेजिंदर कौर बेदी, योगिता कौर तुषार पाहन , सतनाम कौर , सरदार मनमोहन सिंह काके , शीलू पंडित , विपिन समाज सेवी जितेंद्रकुमर पुष्कर , तरुण बबलू , टिंकू , गुरलीन कौर बेदी ,अमित पाल , आदि
Friday, December 11, 2020
आज शामली के सभी चिकित्सक रहे हड़ताल पर सिर्फ़ इमरजेंसी मरीज़ देखें गए
भारत सरकार ने आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी करने की जो अनुमति
प्रदान करी है आई एम ए शामली उसका विरोध करती है और इसी संदर्भ में आज दिनांक 11:12 2020 को देशव्यापी डॉक्टरों की हड़ताल में
आई एम ए शामली ऑल इंडिया आई एम ए के साथ है आज हम नॉर्मल
ओपीडी नहीं करेंगे और सिर्फ उन्हीं मरीजों को देखेंगे और उपचार करेंगे
जो इमरजेंसी मरीज है या कोरोना के मरीज है क्योंकि हम नहीं चाहते हैं
किसी भी इमरजेंसी मरीज का कोई नुकसान हो
हम चाहते हैं कि सरकार हमारे विरोध का संज्ञान ले और यह समझने की
कोशिश करें की दो अलग-अलग पद्धतियों को मिलाना गलत कार्य है
आयुर्वेद हमारे देश की एक महान पद्धति है सरकार को चाहिए कि
उसको अलग से विकसित करें और आयुर्वेद के योग्य एवं प्रशिक्षित
चिकित्सक देश को प्रदान करें आयुर्वेद की दवाइयां और उनका तरीका
अलग है और एलोपैथिक दवाइयां और उनका तरीका अलग है दोनों को
मिश्रित करना बिल्कुल भी ठीक कार्य नहीं है इसलिए हम इस मिक्सो
पैथी के खिलाफ है
और उम्मीद
करते हैं कि सरकार
जल्द ही देश हित
में इस गलती को सुधारे.
डॉक्टर अकबर खान
आईएमए अध्यक्ष शामली के अलावा यह चिकित्सक
भी हड़ताल पर रहे
Thursday, December 10, 2020
आज बातारिख दिनांक 9/12/020को मदर टेरेसा फाउंडेशन की जानिब से जिला मुजफ्फरनगर मे एक प्रोग्राम का आगाज़ किया गया
जिसको ओगनाइज किया जिला मुजफ्फरनगर के महासचिव मदर टेरेसा फाउंडेशन के मुमताज़ अहमद मुजफ्फरनगर ने जिसमें ख़ास मेहमाने खसूसी हम खुद बतौर महासचिव जिला मुजफ्फरनगर मदर टेरेसा फाउंडेशन ने शिरकत की जहाँ मदर टेरेसा फाउंडेशन के संस्थापक राष्ट्रीय संयोजक मदर टेरेसा फाउंडेशन राष्ट्रीय संयोजक जनाब मौहम्मद अरशद
खान सहाब पूर्व विधायक जिला जौनपुर सदर उत्तर प्रदेश ने हमे फूल मालाऐ पहनाकर हमारा ख़ैर मख्दम किया हम बहुत ही शुक्रगुज़ार हैं राष्ट्रीय संस्थापक राष्ट्रीय संयोजक मदर टेरेसा फाउंडेशन जनाब अरशद खान सहाब के हम अयाजुद्दीन सिदिदकी नम्बरदार बुढाना जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश वरिष्ठ समाज़ सेवी इंडिया ओर मदर टेरेसा फाउंडेशन के जिला महासचिव ओर मीडिया प्रभारी विधानसभा बुढाना