Thursday, December 10, 2020

आज बातारिख दिनांक 9/12/020को मदर टेरेसा फाउंडेशन की जानिब से जिला मुजफ्फरनगर मे एक प्रोग्राम का आगाज़ किया गया


जिसको ओगनाइज किया जिला मुजफ्फरनगर के महासचिव मदर टेरेसा फाउंडेशन के मुमताज़ अहमद मुजफ्फरनगर ने जिसमें ख़ास मेहमाने खसूसी हम खुद बतौर महासचिव जिला मुजफ्फरनगर मदर टेरेसा फाउंडेशन ने शिरकत की जहाँ मदर टेरेसा फाउंडेशन के संस्थापक राष्ट्रीय संयोजक मदर टेरेसा फाउंडेशन राष्ट्रीय संयोजक जनाब मौहम्मद अरशद

खान सहाब पूर्व विधायक जिला जौनपुर सदर उत्तर प्रदेश ने हमे फूल मालाऐ पहनाकर हमारा ख़ैर मख्दम किया हम बहुत ही शुक्रगुज़ार हैं राष्ट्रीय संस्थापक राष्ट्रीय संयोजक मदर टेरेसा फाउंडेशन जनाब अरशद खान सहाब के हम अयाजुद्दीन सिदिदकी नम्बरदार बुढाना जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश वरिष्ठ समाज़ सेवी इंडिया ओर मदर टेरेसा फाउंडेशन के जिला महासचिव ओर मीडिया प्रभारी विधानसभा बुढाना

No comments:

Post a Comment