*#अखंड #सौभाग्यवती #भव:*❤💄🎶
*सीजन 4* 🔥🚩
*हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी #छठ #पूजा के बाद महिलाओं के धर्म संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए #सुहागदान कार्यक्रम किया गया*🔥🔥❤❤
*कोविड-19 की वजह से सुरक्षा देखते हुए यह कार्यक्रम किसी बंद हॉल के बजाय मंदिर के पवित्र आंगन में संपन्न किया गया*🔥🔥❤🚩🚩
*हर वर्ष #बैदेही #वेलफेयर #फाउंडेशन छठ पूजा के बाद #अखंड #सौभाग्यवती कार्यक्रम करती है जिसमें महिलाओं को #सुहागदान दिया जाता है* ❤🚩❤🚩
*इस बार अलीगंज स्थित #आदिशक्ति #विंध्याचल #देवीमंदिर में यह कार्यक्रम माता रानी के दरबार में उनके चरणों के सामने संपन्न हुआ*🚩🚩🚩🚩🚩
*जहां #बैदेही #वेलफेयर फाउंडेशन ने 20 से ज्यादा महिलाओं को #सुहागदान और प्रशस्ति पत्र दिया*
🔥🎀❤🍫🎶🎼🎵🎤💄💄💄
*आदरणीय श्रीमती साधना कपूर दीदी एवं आदरणीय श्रीमती शशि दीदी ने माता रानी के जयकारे गानों और भजनों की अनुपम लड़ी से माहौल को समा बांध दिया पूरा मंदिर प्रांगण पुजारी और आने वाले और भक्तगण भीड़ लगाकर बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम को देखने लगे और उसमें हिस्सा लेने लगे* 💄🎀🔥❤🎤🎶🎼🎵🍫🍫❤❤🔥
*#बैदेही #वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा #डॉ #रूबी #राज #सिन्हा ने 20 से ज्यादा महिलाओं को नाक से सिंदूर लगाकर माता रानी के दरबार के सामने सुहाग दान दिया और सभी आदरणीय दीदी लोगों का चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लिया* 🔥🎀❤🔥🎀❤🔥🎀💄💄💄💄 *साथ ही बिंदी चूड़ी सिंदूर अक्षत. लाल चुनरी और हल्दी से महिलाओं को गोद में खोचा भी दिया ,,,,*इस तरह अपने धर्म संस्कृति और युवा पीढ़ी को जागरूक करने हेतु सुहाग दान का कार्यक्रम संपन्न हुआ* ❤🎀🔥💅❤🎀🔥💅🌹🌹
*यह कार्यक्रम 5 दिसम्बर 2020 को किया गया और इतना सुंदर हुआ की माता रानी के दरबार में चारों तरफ पंडित और मंदिर प्रांगण में सजी दुकानों के दुकानदार और आने वाले भक्तों की भीड़ लग गई जहां पर महिलाओं ने जमकर माता रानी के जयकारे लगाए,,,*🎤🎤🍫🍫🌹🌹💄💄💅💅🎀❤🔥🎀❤🔥🎀❤🔥🎀❤
*मंदिर में आने वाले अन्य महिला और भक्तों ने भी जमकर माता रानी के सामने नृत्य किया जयकारे लगाए और माता रानी के दरबार में नृत्य करके मां से अपनी मनोकामना पूर्ण करने की विनती भी की*
🔥🔥❤❤🎀🎀🎶
*#बैदेही #वेलफेयर #फाउंडेशन की ओर से सभी महिलाओं को #सुहागदान के साथ में #अखंड #सौभाग्यवती #भव: के #प्रशस्ति #पत्र से भी सम्मानित किया गया*🎀💞🎵🎼🎼🎶❤❤
*डॉ रूबी राज सिन्हा*
*ई प्रशान्त प्रवीण सिन्हा*
*बैदेही वेलफेयर फाउन्डेशन*
*प्रतीक नारी शक्ति का*
No comments:
Post a Comment