भारत सरकार ने आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी करने की जो अनुमति
प्रदान करी है आई एम ए शामली उसका विरोध करती है और इसी संदर्भ में आज दिनांक 11:12 2020 को देशव्यापी डॉक्टरों की हड़ताल में
आई एम ए शामली ऑल इंडिया आई एम ए के साथ है आज हम नॉर्मल
ओपीडी नहीं करेंगे और सिर्फ उन्हीं मरीजों को देखेंगे और उपचार करेंगे
जो इमरजेंसी मरीज है या कोरोना के मरीज है क्योंकि हम नहीं चाहते हैं
किसी भी इमरजेंसी मरीज का कोई नुकसान हो
हम चाहते हैं कि सरकार हमारे विरोध का संज्ञान ले और यह समझने की
कोशिश करें की दो अलग-अलग पद्धतियों को मिलाना गलत कार्य है
आयुर्वेद हमारे देश की एक महान पद्धति है सरकार को चाहिए कि
उसको अलग से विकसित करें और आयुर्वेद के योग्य एवं प्रशिक्षित
चिकित्सक देश को प्रदान करें आयुर्वेद की दवाइयां और उनका तरीका
अलग है और एलोपैथिक दवाइयां और उनका तरीका अलग है दोनों को
मिश्रित करना बिल्कुल भी ठीक कार्य नहीं है इसलिए हम इस मिक्सो
पैथी के खिलाफ है
और उम्मीद
करते हैं कि सरकार
जल्द ही देश हित
में इस गलती को सुधारे.
डॉक्टर अकबर खान
आईएमए अध्यक्ष शामली के अलावा यह चिकित्सक
भी हड़ताल पर रहे
डॉक्टर अकबर खान
डॉ अजय सैनी
डॉ रणदेव तोमर
डॉक्टर आरपी सिंह
डॉ वेद भानु मालिक
डॉ विनय बोहरा
डॉ कविता गर्ग
डॉ मुकेश गर्ग
डॉक्टर उपहार गुप्ता
डॉक्टर सलीम जावेद
डॉक्टर सुनील मित्तल
डॉक्टर केपी देशवाल
डॉ गौरव गोयल
डॉ रुचि गोयल
डॉ डीके सिंगल
डॉक्टर पंकज गर्ग
डॉक्टर अंकित गुप्ता
डॉ शेखर गुप्ता इत्यादि
No comments:
Post a Comment