Tuesday, December 22, 2020

सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया.

 


कल दिनांक 21.12.2020 को लोकहित में ब्लड बैंक द्वारा *वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट (रजि.)*  तथा अन्य कई सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया.. यह सभी वे संस्थाएं हैं जिन्होंने देश में कोरोना

महामारी के कारण लॉक डाउन के चलते हुये भी रक्तदान करवाया..

समस्त वैचारिक परिवार उन सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद करती है जिनकी वजह से हम रक्त दान के शिविर को सफल कर पाये।


साथ ही एक सराहनीय कार्यक्रम का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करने के लिए लोकहितम ब्लड बैंक का बेहद धन्यवाद करती है..।

आभारी🙏

संस्थापक अध्यक्ष

प्रतिभा जिन्दल

महासचिव

दीपिका अग्रवाल

No comments:

Post a Comment