Wednesday, December 23, 2020

उत्तर प्रदेश की सबसे सक्रिय सामाजिक संस्था बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने को वितरण के चलते कुछ नए अंदाज में मनाया क्रिसमस

 


साथ ही लोगों को जागरूक किया कि 25 दिसंबर को ना सिर्फ क्रिसमस मनाया जाता है ,,सेंटा बच्चों के लिए ढेर सारे उपहार और खुशिया लाते हैं बल्कि इस दिन, मोक्षदा एकादशी एवं गीता जयंती और मां तुलसी की पूजा भी की जाती है ...25 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी गीता जयंती और तुलसी का पूजन किया जाता है और इसी भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए और युवा पीढ़ी को जागरूकता देते हुए क्रिसमस के अवसर पर शिव मंदिर 🕉️ में देवी गीत  तुलसी पूजन मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती  का कार्यक्रम के साथ क्रिसमस संपन्न हुआ* 🌱

*सभी महिलाओं ने देवी गीत गाए तुलसी मां को सिंदूर चूड़ी सुहाग देकर पूजन किया साथ ही सभी महिलाओं को लाल चुन्नी सिंदूर लगाकर* *प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया गया ...*साथ ही सभी महिलाओं ने सेंटा की कैप लगा कर एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी*


*प्रसाद के रूप में फल और कॉपियां सभी महिलाओं और बच्चों को वितरित किए गए अपने धर्म संस्कृति और दूसरे के धर्म का आदर करते हुए यह अद्भुत कार्यक्रम बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से गोखले मार्ग स्थित शिव मंदिर में किया गया जहां पर पंडित जी भी इस कार्यक्रम को देखकर बेहद खुश हुए और भूरी भूरी प्रशंसा की*



*तुलसी क्रिसमस पेड़ के रूप में लाल और हरे रूप में तैयार हुई महिलाओं ने जमकर देवी गीत महादेव के गीत गाए*

*आदरणीय श्रीमती साधना कपूर दीदी एवं आदरणीय श्रीमती शशि चिक्कर दीदी ने माता रानी महादेव के गीतों का समा बांध दिया जिनके लिए बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन उनका दिल से आभार व धन्यवाद करती है*



*डॉ रूबी राज सिन्हा* *इंजीनियर प्रशांत प्रवीण सिन्हा*

*बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन*

No comments:

Post a Comment