भगवान दरिद्र नारायण हैं ,
हम सब जानते हैं नारायण को पाना है तो गरीब की सेवा करनी है इसी सेवाभाव को मन में रखकर इंसान सेवा में लगे रहना चाहिए।
यह शरीर नश्वर है , संसार में आने के पश्चात उसे धन की प्राप्ति अनेकों माध्यम से होती है और धन की 3 गति होती हैं पहली गति दान , दूसरी गति उपयोग, तीसरी भोग , धन सर्वोत्तम गति दान है , इसलिए इसी भाव को मन में रखकर लायंस क्लब दोआब का प्रत्येक सदस्य अपने परिवार की साथ मिलकर आज गरीबों की सेवा में लगा हैं । लायंस
क्लब समय समय पर अनेकों परियोजनाएं चलाता है आज लायंस क्लब दोआब ने 101 वंचितों को रजाई बांटकर बड़े पुण्य का काम किया है हम जानते हैं आज कंबल वितरण का कार्य सरकार से लेकर सामाजिक संस्थाओं द्वारा कराया जाता है लेकिन कंबल कंपटीशन के कारण उतनी अच्छी क्वालिटी के मिल ही नहीं पाते इसलिए लायंस क्लब दोआब ने रजाई वितरण का सौभाग्य प्राप्त किया और 101 गरीबों की सर्दियों का निदान करने में सहयोग प्रदान किया उक्त विचार मुख्य अतिथि लायंस क्लब इंटरनेशनल डायरेक्टर इंडोरसी लायन अरविंद संगल ने दुर्गा प्रसाद मेमोरियल स्कूल बुढ़ाना रोड पर लायंस क्लब दोआब के रजाई वितरण समारोह का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए ।
आज लायंस क्लब दोआब द्वारा दुर्गा प्रसाद स्कूल बुढ़ाना रोड पर रजाई वितरण कैंप में 101 रजाई का निशुल्क वितरण किया , इनमे 78 महिलाये व 23पुरुष थे ।
रजाई मांगने में क्लब के 21 सदस्यों ने सहयोग दिया ।
क्लब अध्यक्ष सीमा गर्ग इस अवसर पर बताया की इस प्रोजेक्ट के लिए सभी सदस्यों ने से 11 से लेकर 2 तक रजाइया प्रदान की एवम क्लब सदस्यों ने ही पूरे शहर से गरीबों का चयन करके उनके नाम भी प्रदान किए जिससे कि हमारे प्रोजेक्ट अच्छा हो पाया ।
कार्यक्रम का संचालन क्लब के सचिव लायन रजत अग्रवाल ने किया ।
परियोजना के संचालक लायन पवन सिंघल , लायन रजनीश अग्रवाल , लायन सुशील श्रीवास्तव , लायन अजय गर्ग ने कार्यक्रम में अपने हाथों से सभी रजाई लेने वाले लोगों को गरम पकोड़े वे चाय का वितरण भी किया । कार्यक्रम में निम्न लाला पवन संगल ,राकेश जैन , अवनीश जैन ,सुशील श्रीवास्तव, अनुज गौतम रजनीश अग्रवाल , मधु अग्रवाल , अशोक छबडा , रजत अग्रवाल, मंजु अग्रवाल , मीनू संगल , अजय गर्ग ,सीमा गर्ग , सचिन गोयल, अमित गोयल,नीरज गर्ग,अजय बंसल, अजय श्रीवास्तव , राजेश तयाल , अनिल गर्ग
आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
क्लब सचिव लायन रजत अग्रवाल ने कार्यक्रम समाप्ति पर धन्यवाद प्रस्ताव करते हुए श्री दुर्गा प्रसाद स्कूल कमेटी के पदाधिकारी
श्री पवन संगल व श्री संजीव संगल जी को स्कूल प्रांगण उपलब्ध कराने व उत्तम व्यवस्था कराने व सभी उपस्तिथ व सहयोगी सदस्यों व प्रोजेक्ट चेयरमनो का हार्दिक धन्यवाद दिया ।
अंत मे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई ।
लायन रजत अग्रवाल
सचिव
No comments:
Post a Comment