Wednesday, December 30, 2020

दोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है


सिरोंही नदी नर्सरी में दोड़ प्रतियोगिता का आयोजन जन हितेषी संस्था सिरोही  द्वारा करवाया  गया  अनिल फौजी ने बताया कि छोटे भाई जो

सुबह शाम दोड़ करते हैं उनका मनोबल बढ़ाने व आगामी सीकर रैली को मध्य नजर रखते हुए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 1600 मीटर, 400 मीटर, 200 मीटर 

जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी आने वाले प्रतिभागियों को उचित इनाम दिया गया इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुरेश गुर्जर,


अनिल फौजी, प्रेम प्रकाश कसवा, हरिसिंह  ताखर, नीरज शर्मा, सुरेश गुर्जर, जन हितेषी संस्था सिरोही के  सदस्य ने प्रमुख रूप से भूमिका निभाई

No comments:

Post a Comment