Wednesday, December 30, 2020

पैड गर्ल ने पैड वितरण कर किया जागरूक


हसेरन ब्लॉक के खरगपुर गांव में रेखांकित फाउंडेशन के चेयरमैन पैड गर्ल के नाम से मशहूर काव्या सिंह ने किशोरियों के प्रति सहानुभूति रखकर जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें हर माह निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण करने का कार्य कर रही है सेनेटरी पैड वितरण करते समय किशोरियों को जागरूक करने का भी काम कर रहे हैं किशोरियों को

शिक्षा के क्षेत्र में भी बढ़ने की कवायत देते हुए जागरूक करने  का आत्मविश्वास बढ़ा रही हैं हर माह के मासिक वितरण समारोह में पहुंचकर गांव की किशोरियों को मुफ्त सेनेटरी पैड वितरण कर उन्हें जागरूक करने का एक मुहिम अभियान चलाकर उन्हें जागरूक कर रही है वही काव्या सिंह ने किशोरियों के बारे में विस्तृत चर्चा की इस मौके पर शैलेश अनुराधा सीमा लाली आदि किशोरियों उपस्थित रही

No comments:

Post a Comment