Sunday, January 31, 2021

आज सरकारी हॉस्पिटल शामली में दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनायें जाएंगे : अंशुल चौहान


सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि आगामी 01 फरवरी को सरकारी अस्पताल शामली निकट हनुमान धाम पर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे।

किसी दिव्यांग भाई बहन  का अभी तक दिव्यांग प्रमाण  पत्र न बना हो तो वह आधार कार्ड व दो पासपोर्ट साइज फोटो जिसमे दिव्यांगता दिखायी देती हो,को लेकर नियत तिथि पर सुबह 10 बजे सरकारी अस्पताल में उपस्थित हो जायें।

सकट चौथ के अवसर पर बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने किया कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन, 31 जनवरी 2021 बैदेही वेलफेयर फाऊंडेशन ने जरूरतमंद लोगों को 80 से ज्यादा कंबल वितरित किए यह कार्यक्रम मनकामेश्वर उपवन घाट पर संपन्न किया गया जहां पर मनकामेश्वर मंदिर के बाहर बैठने वाले 80 से ज्यादा जरूरतमंद बुजुर्गों भिखारियों और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को गर्म कंबल वितरित किए गए


इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में आदरणीय माननीय श्री बृजेश पाठक कानून मंत्री की धर्मपत्नी आदरणीय श्रीमती नम्रता पाठक भाभी जी मुख्य अतिथि रूप में शामिल रही साथ में मनकामेश्वर मंदिर के महंत श्री दिव्या गिरी जी महाराज मुख्य अतिथि रूप में और श्रीमती शिखा

गोयल विशिष्ट अतिथि रूप में शामिल शामिल रहे कार्यक्रम में डॉ रूबी राज सिन्हा ने दोनों मुख्य अतिथियों का अंग व स्मृति चिन्ह और फूलों की माला से स्वागत किया

डा रूबी राज सिन्हा ने बताया सकट चौथ का दिन महिलाओं के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है इस दिन महिलाएं अपने परिवार पति और बच्चों की रक्षा के लिए भगवान की पूजा करती है इस दिन कार्यक्रम कंबल वितरण कार्यक्रम करने का उद्देश्य लोगों को संकट और धर्म संस्कृति के प्रति जागरूक करना रहा इस कार्यक्रम में


श्रीमती पुष्पा मिश्रा ने 5 कंबल ,श्रीमती रेनू गुप्ता ने 5 कंबल, श्रीमती शीला ने 5 कंबल, श्रीमती शोभा ने 5 कंबल श्रीमती अमिता सिंह ने 5 कंबल ,श्रीमती आशा रावत ने तीन कंबल, श्रीमती पुष्पा भटनागर ने दो कंबल ,और बैदेही वेलफेयर फंड एशियन की तरफ से 40 कंबल का योगदान रहा

मनकामेश्वर मंदिर मटकी संचालिका श्रीमती उपमा पांडे का विशेष योगदान रहा

कंबल में सहयोग करने वाली सभी बहनों को बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र ,अंग वस्त्र फूलों की माला से सम्मानित भी किया गया

जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 के मुख्य कार्यालय का उदघाटन भव्य कार्यक्रम के साथ दिव्यांगों ने अतिथियों से कराया----


शामली दिनांक 31-1-2021रविवार दिव्यांगजनो की संस्था जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एन0 जी0 ओ0 राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांगजनो के हित मे योजनाओ के साथ कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश कार्य क्षेत्र मुख्य कार्यालय शामली जनपद में स्थापित किया गया है। जिसका उद्धघाटन कार्यक्रम वैष्णो देवी मंदिर सभागार में आयोजित किया गया । 

 मुख्य अतिथि चेयरमैन अरविन्द संगल, अंशुल चौहान सहायक आयुक्त दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, नीरज चौधरी महिला थानाध्यक्ष शामली, अमरीश संगल सस्थापक श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट ने सयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ टंकी रोड पर किया।

कार्यक्रम अध्यक्षता नन्द किशोर मित्तल सस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष सोसायटी ने की । मंच संचालन डॉ0 पायल कश्यप महिला प्रदेश अध्यक्ष ने किया। सभी अतिथियों का स्वागत सोसायटी रत्न अवार्ड देकर व पटका पहनाकर किया गया। कार्यक्रम में पूरे जिले से दिव्यांगजन सोसायटी कार्यक्रम में सम्मलित हुए।कार्यलय उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि अरविन्द संगल निवर्तमान चेयरमैन ने कहा कि सस्था दिव्यांगो के लिये हर दिशा में कार्य कर रही है। दिव्यांगों की सहायता कर मानव परलोक में भी अच्छा स्थान पता है । जिले के दिव्यागों को उपकरण वितरण फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में वितरित किये जायेंगे ।


अंशुल चौहान सहायक आयुक्त ने कहा कि सोसायटी को दिव्यांग विभाग द्वारा हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा , दिव्यांगजनो को लाभ जैसे ट्राईसाईकलो बैशाखियों के फार्म भरवाने में मदद कर रही है। दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने हेतु सेवा सहयोग शिविर कार्यकर्ताओ के साथ लगा रही है। विभाग सोसायटी के साथ मिलकर कार्य व योजनाओ का भरपूर लाभ दिव्यांगजनो को  कार्य कर रहा है। अध्य्क्ष नन्द किशोर मित्तल को मेरी हार्दिक मंगलकामना जो महाअभियान के साथ टीम तैयार कर सहरानीय कार्य दिव्यांग हित मे कर रहे है। विभाग के पास 8 लाख रुपये का बजट ट्राईसायिकलो हेतु मिला है।जिसके लिए सोसायटी टीम फॉर्म भरकर हमको उपलब्ध कराएगी। पेंशन कैम्प निरतंर लगाये जा रहे है।

श्रीमती नीरज चौधरी महिला थाना निरीक्षक ने बताया कि सोसायटी को हर पल मेरा सहयोग तन मन धन से सदैव रहेगा। महिला दिव्यांगो को कोई परेशान करे अन्य कोई भी समस्या हो मेरे पास आये तुरन्त समाधान किया जाएगा। जनपद में पहली सस्था जनचेतना दिव्यांग सोसायटी के माध्यम से दिव्यांग महिलाओं को हर सहायता हमारे विभाग द्वारा दी जाएगी । अमरीश संगल ने  कहा कि पोलियो ऑपरेशन केलीपर्स सुविधा हम ट्रस्ट व सोसायटी मिलकर सयुक्त कैम्प लगाकर जल्द सेवा दिव्यांगजनो को सोपगे व ट्रस्ट इसका खर्च वहन कर दिव्यांगो का इलाज व कैलिपर्स अम्बाला से  उपलब्ध कराएंगे। कार्यक्रम अध्य्क्ष नन्द किशोर मित्तल ने अपने विचार व्यक्त करते हुआ कहा कि कार्य योजना विस्तारीकरण हेतु हम सोसायटी का राष्ट्रीय बोर्ड गठन करने जा रहे है।व्हील चेयर बैसाखियों का वितरण कार्यकर्ता टीम मिलकर फरवरी में करेगी। सोसायटी उत्तर प्रदेश के कई जनपदो के साथ साथ ऋषिकेश,जयपुर,रोहतक,लुधियाना में भी कार्य कर रही है। हमने 2 व्हीलचेयर वितरण हेतु मंगवाई है। कार्यक्रम उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में सोसायटी टीम राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप मलिक,राष्ट्रीय


मुख्य सरक्षक नीरज गौत्तम, प्रदेश प्रभारी आस मोहम्मद, जिलाध्यक्ष वैभव गोयल,प्रदेश सचिव सूर्यकान्त,प्रदेश उपाध्यक्ष सपन ठाकुर,प्रदेश सदस्य सलमान अहमद, नगर अध्यक्ष शिवांक गर्ग,प्रदेश उपसचिव विजय सिंह,पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मुकुल नामदेव,प्रदेश कोषाध्यक्ष अर्पित मित्तल,प्रदेश उपमिडिया प्रभारी इरशाद अहमद, जिलामहासचिव सोनू सुलानिया,जिला महामंत्री याकूब, बुढ़ाना नगर अध्य्क्ष डॉ0 राजीव कश्यप, सचिव ललित ठाकुर,ऊन नगर अध्य्क्ष कुलदीप आर्य, सारिक प्रदेश सदस्य,महिला जिलाध्यक्ष कविता रानी,महिला नगर अध्यक्ष कवित गोयल, नगर सचिव मंजू आर्य,जिला प्रचार मंत्री मनमोहन शर्मा,डॉ नितिन वत्स सलाहकार,जिलासचिवआकाश कुमार, इसरार अहमद,सतेंद्र मुखिया ऊन,राजकुमार कैल शिकारपुर, अकबर कैराना प्रभारी फारूक एलम प्रभारी व सदस्य टीम ने उपस्थित होकर सहभगिता निभाई।

Saturday, January 30, 2021

मिशन शक्ति एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में सृजन फाउंडेशन के माहवारी स्वछता अभियान 'हिम्मत' के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन केअर एजुकेशनल ट्रस्ट के केंद्रीय कार्यालय इंदिरा नगर में किया गया और वहां उपस्थित महिलाओं एवं किशोरियों को बताया गया कि उनके पीरियड्स उनके सम्मान के पात्र हैं। इस कार्यशाला में महिलाओं एवं किशोरियों को माहवारी के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया।


हिम्मत अभियान के कोऑर्डिनेटर डॉ अमित सक्सेना ने छात्राओं की माहवारी के समय होने वाली शारीरिक और सामाजिक समस्याओं का

समाधान किया। पेट दर्द, कमर दर्द, मंदिर न जाना, पूजा न करना जैसी रोक के पीछे के कारणों को समझाया और उनको एहसास कराया कि पीरियड्स शर्माने की नहीं बल्कि गर्व करने की बात है। अंत में सभी

छात्राओं को 'हिम्मत' सेनेटरी पैड्स देकर खुले में पैड्स लेने की हिम्मत प्रदान की गयी। 


कार्यशाला में केअर एजुकेशनल ट्रस्ट की मैनेजर सीमा यादव, सत्यम यादव एवं सृजन फाउंडेशन की उपाध्यक्ष डॉ अर्चना सक्सेना उपस्थित रहे।

एल्पाइन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर

 


आज दिनांक 30 जनवरी 2021 को महाविद्यालय एल्पाइन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें महाविद्यालय के निर्देशक डॉ अरविंद कुमार

गुप्ता अध्यक्ष रहे. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े हुए छात्र छात्राओं ने विद्यालय में साफ सफाई का कार्यक्रम डॉ बबीता गोयल एम

ब्रह्मानंद शर्मा की देखरेख में संपन्न किया. इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करने के लिए   कोऑर्डिनेटर विधि शरण आमिर रहमान, प्रवीण कुमार, शाइस्ता खान सचिन राना व अन्य प्रवक्ताओं का भी सहयोग रहा.

Friday, January 29, 2021

भारत सरकार कालका हावड़ा की तर्ज पर , अन्य ट्रेन भी क्रांतिकारियों के नाम से चलाए


देश की आजादी को  सात दशक से ज्यादा समय बीत चुका , मगर अफसोस आज भी भारत माता के  क्रांतिकारी वीर अमर सपूत के सम्मान की कड़ी आज उलझी रहती है , देश में कुछ संस्थाएं इनके लिए आवाज उठाती है ,  फिर बरसाती मौसम की तरह चली जाती है    
विगत पांच वर्षों से क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन इनके सम्मान और शहीद का दर्जा की मांग निरंतर भारत सरकार से करता आ रहा है , आज इसकी मेहनत का यही परिणाम है , इसकी गूंज भारत सरकार तक पहुंची , इसी परिणाम स्वरूप, सरकार ने कुछ समय पहले  कालका हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदल कर   आजादी के  महान  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सफल सेना नायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी  जयंती पर रेल मंत्रालय ने नेता जी के  नाम पर रख दिया , सरकार के सराहनीय कदम का संगठन स्वागत करता है , और सरकार से यह मांग भी करता है , इसी तरह और  ट्रेनें भी अन्य क्रांतिकारियों की जयंतियों पर उनके नाम से देश में चलाई जाएं , जिस से भारत मां के अमर वीर सपूतों के बलिदान की अमानत को एक धरोहर की तरह रखा जाएं जिस से आने वाली पीढ़ियां भी इस महान इतिहास को जानें , और देश की आन और शान की रक्षा के लिए सदैव तात्पर्य रहें, संगठन सरकार से अपनी मांगें जारी रखेगा जब तक कि भारत सरकार हमारे अमर क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा  आदि मांगें पूरी नहीं कर देती
  🙏🌹🇮🇳 देश के हर भाई से अपील 🙏🤝 अगर अपने देश से है प्यार , तो क्रांतिकारियों के सम्मान के लिए हो जायो तैयार , इन्कलाब जिंदाबाद क्रांतिकारी वीर अमर रहें , जय जवान जय किसान 
जय हिन्द जय भारत🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌹🌹🌹🌹🇮🇳🇮🇳🤝🤝🤝🤝 बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष 
क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन

Thursday, January 28, 2021

आज के विद्यार्थियों को चाहिए कि वे इन सब वैज्ञानिक अविष्कारों के विषय में जानकारी प्राप्त करें और स्वयं वैज्ञानिकता के इस युग में आगे बढ़े ।

शामली-28.01.2021, आधुनिक युग विज्ञान का युग है। वर्तमान समय में वैज्ञानिकों ने हर क्षेत्र में वैज्ञानिक अविष्कारों का निर्माण कर मानव


जीवन को अत्यन्त ही सरल व सुलभ बना दिया है। जिससे आज हमारा समाज व देश निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। आज के विद्यार्थियों को चाहिए कि वे इन सब वैज्ञानिक अविष्कारों के विषय में जानकारी प्राप्त करें और स्वयं वैज्ञानिकता के इस युग में आगे बढ़े । यदि जीवन में तरक्की प्राप्त करना है तो तकनीकि के विषय में जानकारी प्राप्त करना हर विद्यार्थी के लिए महत्वपूर्ण है क्योकि वैज्ञानिक तकनीकि द्वारा ही हमारा मानसिक व बौधिक विकास होता है। इसलिए हर विद्यार्थियों को चाहिए की वह विद्यालय में समय-समय पर आयोजित की जाने वाली कर-कर सीखों कार्यशालाओं में प्रतिभाग कर अपने अन्दर तकनीकि कौशल का विकास कर सकें। उक्त उद्गार स्थानीय सेन्ट आर0 सी0 कान्वेंट स्कूल शामली में आयोजित दो दिवसीय ‘‘तकनीकि विकास कार्यषाला’’ के समापन के अवसर पर श्री अरविन्द संगल, निवर्तमान चेयरमैन, नगर पालिका परिषद् शामली ने व्यक्त किये। 

इस अवसर पर स्कूल उप-प्रधानाचार्य रविन्द्रपाल सिंह मलिक ने बताया कि विधार्थियों में पढाई के साथ-साथ अन्य तकनीकि विकास करने के लिए समय-समय पर विज्ञान कार्यशालाओं का आयोजन विद्यालय मे किया जाता है, जिससे विधार्थी पढा़ई के साथ-साथ तकनीकि के क्षेत्र में भी पारंगत बने और अपने लिए एक सफल भविष्य का निर्माण करने मे अग्रसर रहे। 


कार्यशाला स्कूल डायरेक्टर भारत संगल के दिशा-निर्देशन में सम्पन्न की गई। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहां कि गेल्टन बोर्ड का अविष्कार सर फ्रांसिस गेल्टन ने सेन्ट्रल लिमिट थ्योरम को समझाने के लिए किया था। सेन्ट्रल लिमिट थ्योरम का प्रयोग प्रोबेबलिटी व स्टेटिक्स में होता है, जो कि मैथ्स की शाखाएं है। इस कार्यशाला में


छात्रो को फोम, पेपरशीट, प्लास्टिक नेल्स और मारबल्स आदि सामान प्रदान किया गया जिसकी सहायता से छात्रों ने गेल्टन बोर्ड को तैयार किया और इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। कार्यशाला में छात्र/छात्राओं को यह भी समझाया गया कि गेल्टन बोर्ड से गुजरते हुए मारबल्स के गिरने पर कौन से खाचें में कितने मारबल्स आयेगे व उनकी क्या प्रोबेबलिटी (संभावना) होगी। 

इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू संगल, आर.पी.एस. मलिक, अरविन्द शर्मा, विशाल तायल, नरेशचन्द, कुलदीप सिंह, हरिओम वत्स, मौ0 फैजान, मनोज मैनवाल, प्रभा रानी, शालिनी गर्ग, एकता अरोरा, आकाश संगल, सीमा जैन, अनिमेष, शेखर कपूर, गीता शर्मा, मनीष मित्तल, अनिता वत्स, आशा सेठ, अंजू , प्रतिभा, पंकज गोयल, भावना देवी, अरविन्द कुमार, निशा शर्मा, सरोज अरोरा, रीना, सुरक्षा, अंशुल गुप्ता, ऊषा आर्या, अमित पंवार, जसविन्द्र कौर, पूनम जैली, अनूप सिंह, कविता, स्वाति, अमिता, अनुराधा, अजय गोयल, अंजना गर्ग, रिचा आर्या, हर्षित मित्तल, आंचल, शिल्पी, कनिष्का मित्तल, आशीष कुमार उपस्थित रहे।  


(आर0पी0एस0 मलिक)

उप-प्रधानाचार्य,


Wednesday, January 27, 2021

बहुत ही मार्मिक शब्द थे उनके जो हर मौशम में अपने Duty पर रहकर हमारी सुविधा का ध्यान रखते हैं रोड पे।


People generally abuse us. But people like you all, always  think about us and value us that  gives us courage and strength to work" 


we have celebrated this Republic Day with our Traffic police personnel at Patna. 

They enjoyed lots and appreciated also. 


#RepublicDay2021

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर किया खिचड़ी वितरण ,, आप और हम ने


उतर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद तहसील टूंडला में क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई  संगठन की ओर से नगर में खिचड़ी वितरण की  , कार्यक्रम का शुभ आरंभ मुख्य अतिथि  वरिष्ठ प्रतिष्ठित समाज सेवी श्री अशोक सारस्वत  जी ने किया  संगठन के राष्ट्रीय बी एस बेदी ने मुख्य अतिथि को  शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया ,  श्री बेदी ने कहा कर्पूरी ठाकुर  ने हमेशा मजदूर ,किसान , सोशित वर्ग के लिए कार्य किया , और आवाज उठाई,  और एक जननायक के रूप में विख्यात हुए  ऐसे महान समाज सेवी आने वाली पीढ़ी के लिए मार्ग दर्शन है ,  

उपास्थ्ठित समाज सेवी 

 श्री बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष ,  वरिष्ठ समाजसेवी श्री अशोक सारस्वत , श्री राजू उपाध्याय उत्तर प्रदेश प्रभारी, श्री साजिद अली मंडल अध्यक्ष आगरा,  वरिष्ठ समाजसेवी ,श्री आर के शर्मा  श्री राजकिशोर रावत, श्री सुनील कुमार सिंह चौहान , समाज सेवी दिलीप गॉड , सुरेन्द्र सिंह चौहान , निधी , समाज सेवी श्री  संजीव शर्मा ,  समाजसेवी श्री अनंत आग्रवल , समाज सेवी श्री विकास जैन , पत्रकार  श्री विवेक शर्मा , पत्रकार श्री डी पी सिंह , आदि  उपस्थित रहे

रजबन छोटा बाजार में सदस्यगण व्यापारियों के साथ मुख्य अतिथि कैंट उपाध्यक्ष माननीय विपिन सोढ़ी जी ने गड़तंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया व मिठाई बाटकर लोगो को मुबारक बात दी


इस मौक़े पर मौजूद रहे धर्मेन्द्र सोनकर सभासद, सैफी संघर्ष सिमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी, राजू रोधिया, इलियास अब्बासी,

आमिर, अमित कुमार, आसिम खान, साज़िद, हाजी कल्लू, जुबैर, इरशाद, तसलीम,पिण्टे आदि मौजूद रहे।

Tuesday, January 26, 2021

सैफी संघर्ष समिति (पंजी) राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी के निर्देशानुसार दिल्ली प्रदेश कमेटी की तरफ से दिल्ली प्रदेश के संगम विहार में एस एस प्रोपर्टी के प्रो. जनाब शहाबुद्दीन सैफी साहब के का FCर्यालय पर 72 वां गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय धुवजरोहन व राष्ट्रीयगान गाकर राष्ट्रीय का सम्मान किया गया।

 


इस खास मौके पर हाजी शहाबुद्दीन सैफी साहब की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में संचालन जनाब कल्लू सैफी प्रधान जी ने किया, इस कार्यक्रम में खास तौर पर शाहनवाज सैफी जी, हाजी बुंदू सैफी जी, मास्टर अलिशर सैफी जी,नसरुद्दीन सैफी जी,

हाजी कमाल सैफी जी, जफर सैफी जी, डॉ आबिद सैफी उर्फ सैफी हिन्दुस्तानी जी(अध्यक्ष उत्तर प्रदेश) अखलाक सैफी प्रधान जी (अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश) कमरुद्दीन सैफी जी(उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश) मेहरुद्दीन सैफी जी( कोषाध्यक्ष), श्रीमती प्रोमिला गुप्ता जी(सदस्य कमीसन ऑफ दिल्ली) शमी

सलमानी जी, इरशाद सैफी जी, हकाम सैफी जी सहित सैकड़ों लोग सभी समाज के मौजूद रहे

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा तीन काले कानूनों के विरोध में आयोजित गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर परेड में भाग लेने वाले गांव के किसानों का नेतृत्व कर रहे गौरव व विश्वजीत को किया जाएगा किसान रत्न अवार्ड 2021 से सम्मानित करने का निर्णय

लेकिन किसान आंदोलन के लिए इकट्ठा किए गए चंदे को दबाए बैठे किसान को किसान कलंकित अवार्ड देने पर नहीं बनी सहमति

----;--------------------------------------

आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित तीन काले कानूनों के विरोध में जब से दिल्ली में धरना प्रदर्शन चल रहा है तभी से जनपद शामली का गांव  टिटौली तो आंदोलन में अग्रणी रहा है 8 दिसंबर का कलेक्ट्रेट पर ट्रैक्टर पेड़ हो जिसमें गांव से लगभग 65 ट्रैक्टरों में भाग लिया था जो कि पूरे जनपद के ट्रैक्टरों की संख्या में सबसे अधिक था चाहे अनशन की कॉल रही हो  में भी बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया था लेकिन अफसोस की बात यह रही एक किसान द्वारा किसान आंदोलन में आर्थिक सहायता करने के उद्देश्य से गांव में धन इकट्ठा किया गया


उक्त इकट्ठे धन को दबा कर बैठ गया जिससे गांव के किसानों का मनोबल कमजोर हुआ और उन्होंने लगभग आंदोलन में भाग लेना बंद कर दिया इसका उदाहरण था कि 16 जनवरी को जनपद पर एक बार फिर ट्रैक्टर यात्रा आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में ट्रैक्टर आए लेकिन मात्र टीटोली से 10 ट्रेक्टर ही भाग ले पाए यह उसी इकट्ठे पैसे को खर्च ना करने की प्रतिक्रिया थी जिससे किसानों का मनोबल कमजोर हुआ था और किसान लगभग अपने आप को आंदोलन से  अलग कर चुका था लेकिन गांव के ही 2 युवाओं द्वारा गौरव पुत्र स्वर्गीय ओमपाल सिंह विश्वजीत पुत्र स्वर्गीय जगपाल सिंह जो कि दोनों ही अपने परिवार में इकलौते हैं कि दिल्ली चलने के आह्वान पर गांव के कुछ ग्रामीणों ने उनका साथ दिया वही उनके दिल्ली कूच करने के बाद गांव में रहे

किसानों की अंतर आत्मा ने भी उनको झगड़ा और किसानों ने आंदोलन का पैसा दबाए बैठे किसान की कार्यप्रणाली के चलते जो मनोबल में कमी आई थी उससे ऊपर उठते हुए एक बार फिर जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा ने कर साबित कर दिया कि एक आदमी की कार्यप्रणाली से कभी भी कोई आंदोलन कमजोर नहीं होता इसी के चलते आज गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक का आयोजन का एजेंडा था कि गांव के दोनों युवाओं को जिनके कारण गांव के किसानों की अंतरात्मा जागी और एक बड़ी संख्या में लगभग 85 ट्रैक्टर का काफिला जिला मुख्यालय की परेड में शामिल हुआ जो कि कह सकते हैं कि लगभग पूरे जिले से आए ट्रैक्टरों का 90% था ऐसे युवाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से आज की बैठक आयोजित की गई बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि दोनों युवकों को किसान  रतन  देकर सम्मानित किया जाए वही एक किसान द्वारा रखे गए प्रस्ताव को सुनकर बैठक के आयोजक बैठक में मौजूद सभी किसान हो सके रह गए किसान ने कहा कि वाकई गर्व की बात है कि हमारे गांव के दोनों युवाओं को गांव किसान रत्न देकर सम्मानित करना चाहता है इससे आगे भी किसान आंदोलन को बल मिलेगा लेकिन मैं चाहता हूं कि एक व्यक्ति द्वारा गांव के पूरे इकट्ठे किए गए धन को दबाए बैठने का काम किया गया उसको भी किसान कलंकित अवार्ड देकर सम्मानित किया जाए इस सुझाव ने बैठक के आयोजकों को भौचक्का कर दिया और वही प्रस्ताव को बैठक ने अस्वीकार कर दिया और कहा कि जो जैसा करेगा वह वैसा भरेगा जिसने जो किया वह उसके साथ हम केवल जिसने हमारी अंतरात्मा को जगाने का काम किया हमारे प्रतिनिधित्व दिल्ली में करने का काम किया इस ऐतिहासिक टैक्टर परेड में गांव का नाम रोशन करने का काम किया आज के बैठक केवल उन को सम्मानित करने के सुझाव आमंत्रित की गई है और उनको सम्मानित करने का काम करेगी सम्मानित करने की तिथि पर अभी विचार नहीं किया जा सकता क्योंकि आंदोलन अभी जारी है लेकिन इतना तय है कि आंदोलन में जो जिस स्तर किसान भाग लेगा उसको गांव सम्मानित करने का काम करेगा अंकिता बैठक की अध्यक्षता कर रहे कुंडू खाप  उत्तर प्रदेश के चौधरी उपेंद्र चौधरी का ने कहा कि दोनों युवाओं को तो किसान रत्न 2021 से सम्मानित कर आ ही जाएगा लेकिन साथ ही साथ जो भी किसान इनके साथ दिल्ली गए थे उन प्रत्येक किसान को एक समान सम्मान से सम्मानित किया जाएगा और रही बात एक अन्य प्रस्ताव की जिसमें कलंकित अवार्ड दिए जाने की बात कही गई शोभा नहीं देती और नहीं इस तरह की पंचायत में बात करनी चाहिए खाप चौधरी ने कहा कि किसानों को सम्मानित करना कोई नहीं पढ़ता नहीं है किसान क्रांति यात्रा 2018 में भाग लेने वाले किसानों को भी सर्व खाप पंचायत द्वारा सम्मानित किया गया था उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए हम  भी सम्मानित करेंगे उक्त बैठक का आयोजन उपेंद्र चौधरी के आवास पर किया गया

Sunday, January 24, 2021

सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे सांसद सुब्रत पाठक


कन्नौज जनपद में  बृहद किसान मेला कृषि प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया  शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहुंचे, यही प्रदेश सरकार का उद्देश्य। उत्तर प्रदेश दिवस 2021 का आयोजन लाभार्थियों को सम्मानित कर किया गया। अंत्योदय विचारधारा पर भाजपा सरकार कार्य कर रही है। महिलाओं, युवाओं एवं किसानों का उत्थान एवं सबका साथ सबका विकास ही सरकार का  लक्ष्य  कन्नौज सांसद/ प्रदेश महामंत्री  सुब्रत पाठक जी द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस 2021 के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करते हुए उपस्थित जनता को व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस को मनाने की शुरुआत मा0 मुख्यमंत्री जी श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा, सन 2018 से की गई थी, जिसको दृष्टिगत रखते हुए आज 24 जनवरी 2021 को उत्तर प्रदेश दिवस 2021 मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज के दिन ही सन 1950 में उत्तर प्रदेश राज्य संघ की स्थापना हुयी थी। उन्होंने कहा कि हमे आज तक मुगलों एवं अंग्रेजों के बारे में ही बताया गया, परंतु भारत का गौरवशाली इतिहास जिसमें चाणक्य काल आदि जैसे भव्य हिन्दू शासकों ने राज्य किया एवं राजा हर्ष वर्धन, जिनके समय में कन्नौज पूरे भारतवर्ष की राजफणि रहा का ज्ञान नही दिया गया, जिस कारण हैम अपनी संस्कृतिक विरासत से दूर होते चले गए, परंतु हमारी सरकार ने भारतीय धरोहरों को संजोने का कार्य किया है। पाठक ने कहा कि  उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार की विचारधारा ही अंत्योदय है, जिसके माध्यम से हमारी सरकार समाज के निचले स्तर को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने केवल अपना और अपनों का विकास किया पर मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व की सरकार का उद्देश्य ही सबका साथ सबका विकास है। उन्होंने कहा कि हमने गरीबों को मकान, शौचालय, विद्युतीकरण, शिक्षा का विकास किया, गैस कनेक्शन दिए, कृषकों हेतु लाभ देने वाली योजनाएं संचालित कीं एवं अन्य लाभकारी योजनाएं भी संचालित की हैं जिससे आज समाज के निचले वर्ग के साथ सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में उत्तर प्रदेश को अपराध प्रदेश के नाम से जाना जाता था परंतु हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश में अपराध को खत्म करने का कार्य किया है, जिससे प्रदेश उत्तम प्रदेश बन सके।इसी क्रम में मा0 विधायक तिर्वा एवं छिबरामऊ ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए महिलाओं के उत्थान की ओर किये जा रहे शासन के अथक प्रयासों के संबंध में अवगत कराया, एवं बताया कि भाजपा सरकार सभी के जीवन स्तर को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापिफ कर रही है और उत्तर प्रदेश की जनता हर क्षेत्र में आगे बढ़े इस हेतु प्रयासरत है।तदोपरांत जिलाधिकारी  राकेश कुमार मिश्र ने भी आये हुए अतिथियों को उनके आगमन पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री आर0एन0सिंह ने भी जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र किए अंतर्गत संचालित एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूल किट योजना, विश्वकर्मा सम समान प्रशिक्षण योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फण्ड के माध्यम से लाभ दिए जाने, श्रम विभाग द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, के अतिरिक्त उद्यान विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, दिव्यांश जन सशक्तिकरण विभाग, समाज कल्याण विभाग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, मत्स्य विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, जिला प्रोफेशन विभाग, कृषि विभाग, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला ग्रामोद्योग विभाग, पशुपालन आदि विभागों में चल रही हो योजनाओं एवं विगत वर्ष योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले  लाभार्थियों के संबंध में भी जानकारी दी।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित

कृषकों को उपनिदेशक कृषि द्वारा कृषि में उन्नत खेती करने के तरीके एवं जैविक खाद्य का प्रयोग के फायदे एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, नमामि गंगे, पी0एम0 कुसुम योजना, फसल अवशेष प्रबंधन, कृषि यंत्रीकरण, बीज वितरण, खाद्य सुरक्षा मिशन, खेत तालाब योजना आदि के बारे में विस्तार में बताते हुए कृषि के संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्धि कराई।कार्यक्रम के अंत में समाज कल्याण विभाग द्वारा 5 लाभार्थियों को सिलाई मशीन, प्रेस का वितरण, उपायुक्त एनआरएलएम द्वारा 5 लाभार्थियों को डेमो चेक वितरण, दुग्ध विकास विभाग द्वारा 2 लाभार्थियों को गोकुल एवं नंद बाबा पुरस्कार के चेक प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह वितरण, जिला उद्योग विभाग द्वारा 20 लाभार्थियों को टूल किट, ओडीओपी किट वितरण,  प्रोबेशन विभाग द्वारा 14 लाभार्थियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व बेबी किट वितरण एवं कन्या सुमंगला के 5 लाभार्थियों को एवं 13 लाभार्थियों को जेंडर चैंपियन प्रमाण पत्र वितरण, खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा 5 लाभार्थियों को माटी कला बोर्ड के अंतर्गत चाक वितरण,  आईसीडीएस विभाग द्वारा 5 लाभार्थियों को पोषण किट वितरण,  मत्स्य विभाग द्वारा 5 मत्स्य पालकों को दाना किट वितरण, श्रम प्रवर्तन विभाग द्वारा संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत 12 लाभार्थियों को साइकिल वितरण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 5 लाभार्थियों को ट्राई साइकिल, वैशाखी वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा शादी अनुदान एवं पारिवारिक लाभ के 10 -10 लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरण, डीआरडीए द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पांच-पांच लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण,  पंचायती राज विभाग द्वारा 10 समूहों को सामुदायिक शौचालय के अनुबंध पत्र वितरण, कृषि विभाग द्वारा 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण, जिला अग्रणी  बैंक प्रबंधक एवं पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 5 लाभार्थियों को केसीसी वितरण, श्रम प्रवर्तन द्वारा 3 लाभार्थियों को पेंशन प्रमाण पत्र, मनरेगा द्वारा 5 लाभार्थियों को 100 दिवस रोजगार प्राप्त करने वाले श्रमिकों का सम्मान प्रमाण पत्र वितरण, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मेरी उड़ान प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर घोषित विजेताओं को सम्मान एवं प्रमाण पत्र वितरण एवं  जिला उद्यान विभाग द्वारा 02 उत्कृष्ट कृषकों को प्रमाण पत्र वितरण कुल 157 लाभार्थियों को सम्मानित किए जाने का कार्यक्रम आज उत्तर प्रदेश दिवस 2021 के अवसर पर संपन्न हुआ।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु स्टाल भी स्थापित किये गए।कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, परियोजना निदेशक, जिला कृषि अधिकारी सहित लाभार्थी, कृषक व आमजन उपस्थित  रहे

Thursday, January 21, 2021

बीएसएम स्कूल के चेयरमैन सूर्यवीर पर लगा छात्र के शैक्षिक प्रमाण पत्र ना देने का आरोप, डीएम से की गई शिकायत ,डीएम शामली ने जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए जांच के आदेश


आपको बता दें कि करनाल रोड स्थित बीएसएफ स्कूल के संचालक सूर्यवीर पर रुपेश कुमार निवासी टिटोली ने आरोप लगाया कि उनका पुत्र पारस देशवाल ने बीएसएम स्कूल  से 2019-2020 शिक्षा सत्र में हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी  रिजल्ट आने से पूर्व ही कोरोना काल के चलते स्कूल बंद हो गए थे उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने बताया कि उनके पुत्र द्वारा अगली कक्षा में प्रवेश नहीं लिया गया और ना ही विद्यालय से कोई फोन आया नहीं कोई ऑनलाइन क्लास दी गई और ना ही किसी तरह का कोई संपर्क किया गया अब जब पारस देशवाल व उसके पिता बीएल पब्लिक स्कूल से अपने दसवीं के शैक्षिक प्रमाण पत्र लेने पहुंचे तो

बीएसएम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य व चेयरमैन द्वारा उनसे ₹38000 की मांग की गई उस मांग के संदर्भ में ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि जब हमारे द्वारा एडमिशन नहीं लिया गया नहीं कोई क्लास की गई ऑनलाइन ने ही कोई हमसे एडमिशन की परमिशन ली गई नहीं हमने एडमिशन लिया तो इस पर स्कूल प्रबंधक चेयरमैन सूर्यवीर भड़क गए और उन्होंने ₹38000 जमा करने पर ही प्रमाण पत्र देने की बात कही जिस पर अभिभावक में डायल 112 पर कॉल कर मौके पर पुलिस बुला ली पुलिस के आने पर चेयरमैन उस वक्त बाहर होने के बाद मामले को टाल गए पुलिस विभाग द्वारा बाद में समाधान कराने की बात कर पुलिस भी मौके से चली गई कोई कार्यवाही नहीं होता देख रुपेश देशवाल द्वारा कल

डीएम से मिलकर उक्त प्रकरण की शिकायत की गयी डीएम शामली ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को जांच के आदेश दिए हैं अब देखना यह होगा कि स्कूल प्रबंधकों की ऐसी मनमानी कब तक चलती रहेगी या लग पाएगी इस पर कोई रोक पूर्व में भी है विद्यालय अनेकों बार इस तरह के प्रकरणों को लेकर चर्चाओं में रहा है अब देखना यह होगा कि क्या स्कूल प्रबंधक की हठधर्मिता पर लगेगी रोक और फरियादी पिता को मिल पाएगा इंसाफ और छात्र के प्रमाण पर छात्र को मिल पाएंगे या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन प्राइवेट विद्यालय को के संचालकों की हठधर्मिता कोई आज नई बात नहीं है हमेशा से होता आया है इन पर नकेल कसना यह मानो कि असंभव सा हो चुका है लेकिन फिर भी न्याय डीएम के आश्वासन के द्वारा अभिभावक में उम्मीद की किरण जागी है

Wednesday, January 20, 2021

हिंदू स्वाभिमान रक्षक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय लोक शिकायत एवं जांच आयोग उत्तर प्रदेश के वाइस चेयरमैन उपेंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से तांडव वेब सीरीज पर पूर्णतया पाबंदी के साथ-साथ हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने बालों पर की कठोर कार्रवाई की मांग


सेफ अली खान की तांडव वेबसाइट पर आज पूरे देश में जहां बवाल मचा हुआ है और बवाल मच ए भी क्यों ना उनके द्वारा तांडव  वेब सीरीज में  हिंदू देवी देवताओं का जो जो अपमान किया है वह किसी भी कीमत पर सहन करने योग्य नहीं है और ना ही सहन करना चाहिए जब इन फिल्मी कलाकारों द्वारा पूर्व में अनेकों बार अपनी चल चित्रों के माध्यम से हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया गया उस वक्त इन से सख्ती से निपटा का होता तो आज यह दिन देखने का ना मिलता और अब यही बात है यदि इस बार भी इनके साथ सख्ती से नहीं निपटा जाता तो भविष्य में इससे भी बत्तर तरीके से यह हमारे देवी देवताओं का अपमान करेंगे इसलिए मेरा आज देश के प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि तांडव के निर्माता एवं कलाकारों पर संगीन से संगीन धाराओं में केस दर्ज करते हुए कपूर का कार्रवाई के साथ साथ घूमते पाबंदी लगाई जाए जिससे इनको एक सबक मिले कि भविष्य में  कोई भी निर्माता निर्देशक इस तरह का दुस्साहस न कर सके

 हिंदू सामान रक्षक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वह राष्ट्रीय लोक शिकायत एवं जांच आयोग उत्तर प्रदेश के वाइस चेयरमैन उपेंद्र चौधरी ने तांडव वेब सीरीज के प्रसारण पर पूर्ण पाबंदी के साथ-साथ निर्माता व कलाकारों पर हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने तथा ठेस पहुंचाने एवं देवी देवताओं का अपमान करने के चलते संगीन से संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उनके ब्रिज पर कार्रवाई की जाए अन्यथा मजबूरन हिंदू  स्वाभिमान रक्षक सेना को धरने प्रदर्शन  पर मजबूर होना पड़ेगा  और जहां देश में  आज के समय में  राष्ट्रवादी सरकार होने के बावजूद भी यदि हिंदुओं के साथ आज भी इतना भद्दा मजाक किया जा रहा है कि उनके देवताओं का भी खुलेआम अपमान किया जा रहा है  और हम इसके बाद बोल भी नहीं सकते और ना ही इस पर रोक लगा सकते और ना इनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई किए जा सकते तो धिक्कार है आज के समय में हमारी ऐसी सरकार पर  तो इसलिए पुणे में भी सरकार से मांग है कि इस पर पूर्णता पाबंदी लगाई जाने की मांग करते हुए उन्होंने अपने पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से  अपील की कि धैर्य को बनाए रखें सरकार निश्चित रूप से  हमारे देवी देवताओं का अपमान करने वालों को सबक सिखाने का काम करेगी  ऐसे में उम्मीद नहीं पूर्ण आशा है इसलिए किसी कार्यकर्ता या पदाधिकारी को धैर्य खोने की आवश्यकता नहीं है वही  आवेश में आकर कोई ऐसा कदम उठाने की आवश्यकता है जिससे सरकार की छवि  और कानून व्यवस्था  पर आ जाए  इसलिए सभी  से धैर्य बनाए रखने की अपील की

Saturday, January 16, 2021

सड़क पर हादसे का सबब बनने वाले वाहनों के खिलाफ चलाया जाएगा ऑपरेशन फूफा जी


ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया है कि हमारी समिति पिछले 9 वर्षों से मथुरा में सड़क हादसों को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है l अब 10 में वर्ष में प्रवेश करने पर लोगों को जागरूक करने के साथ दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन फूफा जी चलाया जा रहा है l इसके अंतर्गत जो वाहन चालक यातायात नियमों के विरुद्ध सड़क पर चलेंगे उनको यातायात पुलिस मथुरा वा परिवहन विभाग मथुरा के सहयोग से दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी l ऑपरेशन फूफा जी के अंतर्गत कल 17/01/2021 कृष्णा नगर बिजली घर के सामने सौंख रोड तिराया मथुरा पर दुर्घटनाओं का सबब बनने वाले वाहन चालकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के साथ रिफ्लेक्टर लगाओ दुर्घटना बचाओ अभियान का किया जाएगा शुभारंभ, इस अभियान के अंतर्गत नंबर प्लेट, रिफ्लेक्टर, वाहन के पीछे की लाल लाइट की विशेष रूप से चेकिंग की जाएगी l ऐसे वाहन जिनमें पीछे की लाइट नहीं होती है नंबर प्लेट नहीं होती हैं कोहरे में रिफ्लेक्टर ना होना l ठंड में धुंध के कारण सड़क पर नहीं दिखते हैं और सड़क दुर्घटनाओं में ऐसे वाहन सबसे अधिक दुर्घटनाओं का सबब बनते हैं  l                                                       फोटो परिचय : ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ऑपरेशन फूफा जी की जानकारी देते हुए

Wednesday, January 13, 2021

मदर टेरेसा फाउंडेशन का निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन इन्दरगढ में किया गया


मदर टेरेसा फाउंडेशन जनपद कन्नौज द्वारा निशुल्क ऑपरेशन एवं नेत्र परीक्षण शिविर जवाहर लाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय कानपुर के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क जांच व आपरेशन आयोजन का फीता काटकर शुभारंभ  किया गया मदर टेरेसा फाउंडेशन के राष्ट्रीय

महासचिव मजहर हसन खान व मदर टेरेसा फाउंडेशन महिला विंग जिला चेयरमैन प्रीती सिंह सिसोदिया ने आज 13 जनवरी दिन बुधवार को किया l जिसमें  क्षेत्र से आए ज़न समुदाय की नेत्र परीक्षण कर जाँच

की गईl  भर्ती व परीक्षण सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक की गई l   सभी नेत्र रोगी दास कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर पटेल नगर तिराहा इंदरगढ़ पहुंच कर अपने नेत्र का ऑपरेशन  ब परीक्षण निशुल्क करवाकर लाभ उठाया।

Tuesday, January 12, 2021

MBA की जानिब से 3 दिन के लिए तमाम मुलतानियों लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर* लगाया जा रहा है!

 


तमाम अहले मुल्तानी बिरादरी


अस्सलामु अलयकुम वा रहमतुल्लाह!!!


MBA की जानिब से 3 दिन के लिए तमाम मुलतानियों लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर* लगाया जा रहा है!


➡️ तारीख 15 जनवरी जुम्मा और 16 जनवरी  शनिचर 

 वक़्त दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक.


➡ तारीख 17 जनवरी इतवार दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक


➡ बमुक़ाम -पापा बेकरी फस्ट फ्लोर पर मुल्तानी कॉलोनी खजराना रिंग रोड चौराहा इन्दौर।


*नि: शुल्क होने वाली जांचे*

1) ब्लड ग्रुप

2) ब्लड प्रेशर

3) पल्स

4) रेस्पिरेशन

5) इ सी जी

6) शुगर

7) वजन

8) कैल्शियम लेवल

9) बॉडी मास इंडेक्स

10) बॉडी फैट


सभी हजरात ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाए ।

        

*मिनजानिब*

(मुल्तानी ब्रदर्स एसोसिएशन *MBA*

विश्व आरोग्य सेवा संस्थान) 


शुक्रिया

Monday, January 11, 2021

चौधरी राशिद सैफ़ी बने पीसीआई के राष्ट्रीय सचिव


पीस कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने चौधरी राशिद सैफ़ी को राष्ट्रीय सचिव पद की सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी।


शामली: सम्पूर्ण भारत देश में हमेशा अमन शांति के प्रतीक रहा गैरराजनीतिक राष्ट्रीय संगठन पीस कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा आबिद सैफ़ी (सैफ़ी हिंदुस्तानी) ने  सिसौली के चौधरी राशिद सैफ़ी को राष्ट्रीय सचिव पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। 


संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसार उनके नेतृत्व में न सिर्फ पीसीआई को नई दिशा मिलेगी बल्कि देशभर में आपसी भाईचारा व सौहार्द ओर अधिक बढ़ेगा। उन्होंने हमारे साथ एक संगठन में बतौर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रहने के दौरान हरियाणा में समाज को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के प्रयास किए।


वही नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव चौधरी राशिद सैफ़ी ने कहा मैं संगठन के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा और उसको आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगा।

Sunday, January 10, 2021

मानवाधिकार संगठन ने ग्राम प्रधान चुनाव मतदाता सूची में सम्मिलित फर्जी नामों को निरस्त कराने की की मांग।


अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संगठन में ग्राम प्रधान चुनाव की मतदाता सूची में हो रहे फर्जीवाड़े के संज्ञान में आते ही एसडीएम तिर्वा जयकरन वर्मा को सौंपा ज्ञापन। अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार

संगठन की प्रदेश सचिव अर्शजहां द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि, आगामी ग्राम प्रधान चुनाव को नजर रखते हुए ग्राम पंचायत चपुन्ना ब्लॉक हसेरन की बनी मतदाता सूची में लगभग 20% मतदाताओं के नाम फर्जी है, क्योंकि मतदाता सूची में लगभग 15 नाबालिक,20 ग्राम पंचायत के बाहर, 6 मृतक, 22 शादी होकर बाहर जा चुकी युवतियों, 28 फर्जी 



आईडी, व 20 एक ही नाम के मतदाताओं के नाम सम्मिलित हैं। संगठन ने प्रशासन से जल्द से जल्द जांच कराकर फर्जी मतदाताओं के नाम सूची से निरस्त कराने के साथ-साथ संबंधित लोगों पर उचित कार्रवाई की मांग की है। इसी के साथ साथ प्रदेश सचिव अर्शजहां ने कहा कि यदि प्रशासन जल्द से जल्द एक्शन नहीं लेता है तो उनका संगठन राष्ट्रीय स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष उमर्दा दीप कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

Tuesday, January 5, 2021

नरखेडी,जिला रामपुर में मिशन सेवा फाउंडेशन द्वारा ‘’निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र’’ की शुरुआत की गयी !


जिसका उदघाटन मिशन सेवा फाउंडेशन की महासचिव श्रीमती ऋतु दुबे द्वारा फीता काटकर किया गया ! इस मौके पर फाउंडेशन की महासचिव श्रीमती ऋतु दुबे ने कहा कि मिशन सेवा फाउंडेशन देशभर में समाज के विकास हेतु निस्वार्थ भाव से शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, सामाजिक जागरूकता और पर्यावरण आदि के क्षेत्र में कार्य कर रहा है ! हमारा लक्ष्य एक सुसज्जित संगठित, सहायतार्थ समाज का निर्माण करना है !

इस मौके पर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजयपाल सिंह जी ने कहा कि समाज के विकास में महिलाओं का भी बहुत बड़ा योगदान होता है अगर महिलाए भी पुरुषो की भांति आगे आयें तो समाज को और भी आगे बढाया जा सकता है ! हमारे समाज में बहुत प्रतिभाशाली और बहादुर महिलाएं हुई हैं जिन्होंने देश ही नही बल्कि दुनिया में अपना और देश का नाम रोशन किया है जैसे हंमारी देश की प्रथम महिला प्रधानमत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी हों या महारानी लक्ष्मीबाई,सरोजनी नायडू, कल्पना चावला आदि जिन्होंने सिर्फ जमीन पर ही नही बल्कि  आसमान में भी

विजय पताका फेहरा दिया है ! आज कि महिलाएं हर क्षेत्र में निपुण हैं हमें बस इन्हें कुछ सहयोग देने की आवश्यकता है ! हमारे मौजूदा प्रधानमंत्री जी भी महिला सशक्तिकरण के लिए तत्पर्र है ! इसी लक्ष्य को लेकर मिशन सेवा फाउंडेशन भी महिलाओं और समाज को सशक्त बनाने के लिए द्रण संकल्पित है ! और उन्हें आगे बढाने में एक मील का पत्थर सावित हो रहा है ! 

इस मौके पर मुख्य रूप से वंशीधर, साजिया, अनम, विशेष कुमार, विवेक, निम्मी, सोनम, पूनम, संजू, अमर सिंह, प्रदीप कुमार, निर्मलजीत आदि मौजूद रहे !          Help Or Donate Us            Thanks Regards 

#Team_Mission_Seva_Foundation

Ph.9465618800, 9877966750, 8126848001

#Help_Or_Donate_Us

#Mission_Seva_Foundation

A/c No. 5345066667

Bank Name : Kotak mahindra Bank New Delhi