Wednesday, January 13, 2021

मदर टेरेसा फाउंडेशन का निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन इन्दरगढ में किया गया


मदर टेरेसा फाउंडेशन जनपद कन्नौज द्वारा निशुल्क ऑपरेशन एवं नेत्र परीक्षण शिविर जवाहर लाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय कानपुर के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क जांच व आपरेशन आयोजन का फीता काटकर शुभारंभ  किया गया मदर टेरेसा फाउंडेशन के राष्ट्रीय

महासचिव मजहर हसन खान व मदर टेरेसा फाउंडेशन महिला विंग जिला चेयरमैन प्रीती सिंह सिसोदिया ने आज 13 जनवरी दिन बुधवार को किया l जिसमें  क्षेत्र से आए ज़न समुदाय की नेत्र परीक्षण कर जाँच

की गईl  भर्ती व परीक्षण सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक की गई l   सभी नेत्र रोगी दास कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर पटेल नगर तिराहा इंदरगढ़ पहुंच कर अपने नेत्र का ऑपरेशन  ब परीक्षण निशुल्क करवाकर लाभ उठाया।

No comments:

Post a Comment