एन0जी0ओ0 दर्पण समर्पित है देश के उन जांबाज़,ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ समाज-सेवियों के लिए जिन्होंने देश सेवा में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया ये देश सदा ऐसे एन0जी0ओ0 का ऋणी रहेगा दोस्तों अच्छे और बुरे लोग हर जगह होते है लेकिन एन0जी0ओ0 की हमेशा गलत छवि ही बनाई जाती है । यहाँ हम प्रयास कर रहे है कि सत्य आप तक पहुंचे और एन0जी0ओ0 का वो देश भक्त चेहरा भी सभी को दिखाई दे जो आम तौर पर नही दिखाई देता जय हिंद जय भारत जय एन0जी0ओ0
Wednesday, January 27, 2021
रजबन छोटा बाजार में सदस्यगण व्यापारियों के साथ मुख्य अतिथि कैंट उपाध्यक्ष माननीय विपिन सोढ़ी जी ने गड़तंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया व मिठाई बाटकर लोगो को मुबारक बात दी
इस मौक़े पर मौजूद रहे धर्मेन्द्र सोनकर सभासद, सैफी संघर्ष सिमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी, राजू रोधिया, इलियास अब्बासी,
आमिर, अमित कुमार, आसिम खान, साज़िद, हाजी कल्लू, जुबैर, इरशाद, तसलीम,पिण्टे आदि मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment