देश की आजादी को सात दशक से ज्यादा समय बीत चुका , मगर अफसोस आज भी भारत माता के क्रांतिकारी वीर अमर सपूत के सम्मान की कड़ी आज उलझी रहती है , देश में कुछ संस्थाएं इनके लिए आवाज उठाती है , फिर बरसाती मौसम की तरह चली जाती है
विगत पांच वर्षों से क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन इनके सम्मान और शहीद का दर्जा की मांग निरंतर भारत सरकार से करता आ रहा है , आज इसकी मेहनत का यही परिणाम है , इसकी गूंज भारत सरकार तक पहुंची , इसी परिणाम स्वरूप, सरकार ने कुछ समय पहले कालका हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदल कर आजादी के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सफल सेना नायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी जयंती पर रेल मंत्रालय ने नेता जी के नाम पर रख दिया , सरकार के सराहनीय कदम का संगठन स्वागत करता है , और सरकार से यह मांग भी करता है , इसी तरह और ट्रेनें भी अन्य क्रांतिकारियों की जयंतियों पर उनके नाम से देश में चलाई जाएं , जिस से भारत मां के अमर वीर सपूतों के बलिदान की अमानत को एक धरोहर की तरह रखा जाएं जिस से आने वाली पीढ़ियां भी इस महान इतिहास को जानें , और देश की आन और शान की रक्षा के लिए सदैव तात्पर्य रहें, संगठन सरकार से अपनी मांगें जारी रखेगा जब तक कि भारत सरकार हमारे अमर क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा आदि मांगें पूरी नहीं कर देती
🙏🌹🇮🇳 देश के हर भाई से अपील 🙏🤝 अगर अपने देश से है प्यार , तो क्रांतिकारियों के सम्मान के लिए हो जायो तैयार , इन्कलाब जिंदाबाद क्रांतिकारी वीर अमर रहें , जय जवान जय किसान
जय हिन्द जय भारत🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌹🌹🌹🌹🇮🇳🇮🇳🤝🤝🤝🤝 बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष
क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन
No comments:
Post a Comment