Tuesday, January 26, 2021

सैफी संघर्ष समिति (पंजी) राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी के निर्देशानुसार दिल्ली प्रदेश कमेटी की तरफ से दिल्ली प्रदेश के संगम विहार में एस एस प्रोपर्टी के प्रो. जनाब शहाबुद्दीन सैफी साहब के का FCर्यालय पर 72 वां गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय धुवजरोहन व राष्ट्रीयगान गाकर राष्ट्रीय का सम्मान किया गया।

 


इस खास मौके पर हाजी शहाबुद्दीन सैफी साहब की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में संचालन जनाब कल्लू सैफी प्रधान जी ने किया, इस कार्यक्रम में खास तौर पर शाहनवाज सैफी जी, हाजी बुंदू सैफी जी, मास्टर अलिशर सैफी जी,नसरुद्दीन सैफी जी,

हाजी कमाल सैफी जी, जफर सैफी जी, डॉ आबिद सैफी उर्फ सैफी हिन्दुस्तानी जी(अध्यक्ष उत्तर प्रदेश) अखलाक सैफी प्रधान जी (अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश) कमरुद्दीन सैफी जी(उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश) मेहरुद्दीन सैफी जी( कोषाध्यक्ष), श्रीमती प्रोमिला गुप्ता जी(सदस्य कमीसन ऑफ दिल्ली) शमी

सलमानी जी, इरशाद सैफी जी, हकाम सैफी जी सहित सैकड़ों लोग सभी समाज के मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment