Thursday, February 25, 2021

सैफ़ी संघर्ष समिति (पंजीकृत) द्वारा मिली बिहार प्रदेश की अहम जिम्मेदारी




डॉ फ़िरोज आलम सैफ़ी बने बिहार के प्रदेश अध्यक्ष


सैफ़ी संघर्ष समिति (पंजीकृत) द्वारा मिली बिहार प्रदेश की अहम  जिम्मेदारी


हमेशा से हिन्दू मुस्लिम एकता व भाईचारे की मिसाल रहा सैफ़ी समाज का अपना लोकप्रिय राष्ट्रीय संगठन *सैफ़ी संघर्ष समिति* (पंजीकृत) के *#कुनबा_बढ़ाओ_अभियान* को आगे बढ़ाते हुए "सैफ़ी संघर्ष समिति" पंजीकृत के राष्ट्रीय सलाहकार एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्री *डॉ आबिद सैफ़ी* (सैफ़ी हिंदुस्तानी) जी की संतुति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री *हसीन अहमद सैफ़ी* जी द्वारा बिहार के जनपद मोतिहारी निवासी प्रिय साथी *डॉ फ़िरोज आलम सैफ़ी पुत्र नबी हसन सैफ़ी* जी की समाज के प्रति निष्ठा एवं लगन शीलता को देखते हुए आपको संगठन में *बिहार* का *प्रदेश अध्यक्ष* मनोनीत किया जाता हैं। 


उम्मीद है कि आप सैफ़ी संघर्ष समिति (पंजी) को ओर अधिक मजबूती प्रदान करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री *हसीन अहमद सैफ़ी* जी के साथ साथ संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।


*सैफ़ी संघर्ष समिति (पंजी) परिवार आपकी*

*उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हैं।*


*प्रतिलिपि:- सादर सूचनार्थ प्रेषित...*

हसीन अहमद सैफ़ी (राष्ट्रीय अध्यक्ष)

सलीम सैफ़ी (राष्ट्रीय महासचिव)

सैफ़ी हिंदुस्तानी (अध्यक्ष, उ.प्र.)


    भवदीय...


   *नसीब सैफ़ी*

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

सैफ़ी संघर्ष समिति (पंजीकृत)

महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि मनाई गयी


प्रयागराज।रोशन बाग में महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रा संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि कि पूर्व संध्या पर मनाई गयी,जिसमे प्रयागराज के वरिष्ठ समाजसेवी व मदर टेरेसा फाउंडेशन के महानगर महासचिव मोहम्मद गुफरान खान एवं समाजसेवियों ने अमर चंद्रशेखर आज़ाद जि के चित्र पर माल्यार्पण  किया और फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।

वरिष्ठ समाजसेवी मुहम्मद गुफरान ने कहा ,'मैं साहसिक चंद्रशेखर आज़ाद जी की शहादत के मौके पर उनको खिराजे अकीदत पेश करता हूं ,राष्ट्र के लिए उनकी बहादुरी और बलिदान हम कभी नहीं भूला सकते हैं।'

समाजसेवी गौरव मिश्रा‌ ने कहा कि देश की आज़ादी में चंदशेखर आज़ाद के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है, आज के समय मे सभी युवाओं को उनके विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रनिर्माण में अपना दायित्व निभाना होगा।

इस दौरान मोहम्मद गुफरान,

गौरव मिश्रा,पियुश मिश्रा,अभिशेक चड्ढा, प्रेम नाथ जायसवाल, नन्नू आदि मौजूद थे।


भवदीय



मोहम्मद गुफरान 

वरिष्ठ समाजसेवी ।

महानगर महासचिव

मदर टेरेसा फाउण्डेशन

प्रयागराज/इलाहाबाद

लखनऊ के सभी 40 थानों की महिला हेल्प डेस्क पर अब सेनेटरी पैड्स भी उपलब्ध रहेंगे।

 


मिशन शक्ति और सृजन फाउंडेशन के महावारी स्वच्छता अभियान 'हिम्मत' के अंतर्गत डीसीपी क्राइम अगेंस्ट वीमेन सुश्री रुचिता चौधरी जी (आईपीएस) की पहल पर आज एक नई शुरुआत की गई।

लखनऊ के सभी 40 थानों की महिला हेल्प डेस्क पर अब सेनेटरी पैड्स भी उपलब्ध रहेंगे। जो भी महिला हेल्प डेस्क पर आएगी उसको पैड दिए


जाएंगे और वहाँ पर उपस्थित महिला पुलिसकर्मी भी आकस्मिक आवश्यकता पड़ने पर इसको उपयोग कर पाएंगी। इसकी शुरुआत आज विज्ञानपुरी स्थित कार्यालय से की गयी। सभी महिला कर्मियों को रुचिता दीदी द्वारा पैड्स दिए गए। साथ ही पुरुष पुलिसकर्मियों को भी उनके घर के लिए पैड्स देकर यह संदेश दिया कि अब यह झिझक खत्म करने का समय आ गया है कि पैड्स को केवल महिलाओं तक सीमित रखा जाए। 

इस अवसर पर इंस्पेक्टर महिला अपराध शाखा शारदा चौधरी जी, सृजन फाउंडेशन संरक्षक मनोज सिंह चौहान भैया, अध्यक्ष डॉ अमित सक्सेना, सुमित भौमिक उपस्थित रहे।

टूंडला जंक्शन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेल मंत्री को भेजा ज्ञापन..आप और हम राष्ट्रीय

 


उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद दिनांक 24/2/21 को  क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में टूंडला  जंक्शन पर सुपर फास्ट ट्रैनों के ठहराव व आगरा कानपुर और टूंडला दिल्ली पैसिंजर को पुनः संचालित करने को लेकर टूंडला डी टी एम को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ,  श्री बेदी ने बताया कई वर्सों से क्षेत्रीय जनता की आवाज

है   कि टूंडला जंक्शन पर नीलांचल एक्स, नन्दन कानन एक्स, नई दिल्ली कानपुर शताब्दी एक्स , महाबोधि एक्स , रीवा एक्स , कैफियत एक्स ,  आदि का ठहराव हो, श्री बेदी ने कहा  ट्रेनों के ठहराव को लेकर संगठन की ओर से पिछले महीने भी प्रायागराज मंडल रेल प्रबंधक महोदय के नाम ज्ञापन दिया था , अगर मंत्रालय ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में क्षेत्रीय जनता के घोर विरोध का सामना करना पड़ेगा ,   

ज्ञापन देने वाले 

बी एस बेदी, समाजसेवी डॉ सुनील कुमार सिंह चौहान , विपिन कुमार सविता  , सुरेन्द्र सिंह चौहान, करुणा निधि, जगदीश प्रसाद निम,,सरदार मनमिंदर सिंह प्रदेश संरक्षक , राजू उपाध्याय उत्तर प्रदेश प्रभारी , सरदार प्रतिपाल सिंह समाजसेवी ,  साजिद, नाडियाडवाला

देश में भारत मां के वीर सपूतों को गुमनाम कर दिया

 


साथियों यह देश का दुर्भाग्य है , धरती मां जिसे हम भारत माता के नाम से ज्यादा पुकारते है , उस भारत मां को गुलामियों की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए  , उस मां के कितने लालों ने , लहू बहाया और कितनो ने अपना बलिदान दिया , आज देश ने उन अमर वीर सपूतों को गुमनाम कर दिया , जिन लोगों ने सत्ता की चमक  में एश ओ आराम की नबावी जिंदगी का सफर किया ,  अंग्रेजों के चाटुकार रहे , और देश की आजादी के बाद सत्ता का सुख भोगा ,, आज देश में ऐसे नेताओं  के नाम पर  17 स्टेडियम है जो देश के प्रधान मंत्री रहे  , इसे देश का दुर्भाग्य नहीं कहा जाए तो क्या कहेंगे ,  जिन्होंने देश और देश वासियों के लिए कांटों भरा सफर तय किया लाठियां  , व सीने पर गोलियां खाई , और फांसी के फंदे चूमे ,और आज देश में उन्हें गुमनाम कर दिया , जिन्हें आजादी का मतलब नहीं पता,  लाठियां और गोलियां की तो बात दूर , कभी एक चांटा तक नहीं खाया होगा ,सत्ता का सुख भोगने वालों के नाम  एक दो नहीं 17 स्टेडियम बना दिए गए, , अगर यही मांग   देश पर जान कुर्बान करने वाले वीर क्रांतिकारियों के नाम पर उठाई जाती तो , सरकारें गूंगी बहरी हो जाती , और देश के राजनेताओं  के मुंह पर ताले लग जाते ,   और अंध भक्तों के मुंह से निकलता  नाम बदलने या रखने से क्या हो जाएगा , नेताओं के नाम पर रखे जाते हैं तो किसी का मुंह। नहीं खुलता कि , सत्ता का सुख भोगने वालों के नाम पर देश में कोई चीज नहीं  बनेगी और न  नाम उनके नाम पर परिवर्तन होगा, इस देश में जो भी नाम , परिवर्तन हो या, रखे जाएं ,  क्रांतिकारियों के  नाम पर रखे जाएं और जाने जाएं चाहे , खेल स्टेडियम ,कॉलेज , एयर पोर्ट , ट्रेनें, , पार्क ,रोड , आदि  जो भी हों,  देश में आज ज्यादा तर बड़ी बड़ी धरोहरें नेताओं के नाम से जानी जाती है। उनका ही जीवन परिचय आज की युवा पीढ़ी को बताया जाता है हर तरह से नेता को देश का  हीरो के रूप में विकसित किया जाता है , और आज देश में यही कारण है कि देश में भारत मां के वीर सपूतों को गुमनाम कर दिया इनके बलिदान के इतिहास को धीरे धीरे मिटाया जा रहा है , क्योंकि अगर इनके इतिहास को नई पीढ़ी जनेगी तो नेताओं से सवाल करेगी ,  और उसके बारे में जानेगी अगर देश में उसके नाम से कोई चीज बनेगी तो तो देश का युवा जानेगा इसका योगदान देश के लिए क्या है ,  क्या कुर्बानी दी है , नहीं ,तो वह विरोध में आएगा ,   क्योंकि इतिहास गवा है देश की आजादी में कोई नेता फांसी पर नहीं लटका,  इस लिए  यह नमक हराम किसी क्रांतिकारी वीर को नहीं चाहते ,   यही कारण है क्रांतिकारियों के नाम पर जो भी मांग उठाई होगी , वह सरकारें  कचरे के डब्बे में डाल देती है , अगर किसी बड़े नेता जो पूर्व प्रधान मंत्री , राष्ट्रपति ,उपराष्ट्रपति  मुख्यमंत्री , राज्यपाल , आदि के नाम पर  उठाई  जाती है तो चंद दिनों में मान ली जाती है ,    और उसके नाम के लिए  देश के लाखों जयचंद उसके समर्थन में आ खड़े होते है , और जिन वीर सपूतों ने अपनी जांन की बाजी लगा कर गुलामी से मुक्त कराया , उनकी मांग के समर्थन में कोई नमक हराम नहीं आता , नेताओं की रैलियों में जिंदाबाद , मुर्दाबाद करने को आज देश के 80% लोगो के पास समय है 

   क्रांतिकारियों के सम्मान के लिए 6 वर्ष से निरंतर इनके सम्मान में क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन आवाज  उठा रहा है और अनेक क्रांतिकारियों के नाम पर भारत सरकार और प्रदेश सरकार से  मांग की जा रही है ,  मगर अफसोस आज तक कोई सुनवाई नहीं ,  क्योंकि इनके समर्थन  में देश की  जनता नहीं ,  देश की जनता भी इनके  बलिदानों के एहसानों को भूल चुकी है नमक हराम हो चुकी है , वह नेता की मांग का समर्थन कर सकते है मगर भारत माता को आजाद कराने वाले वीर सपूतों का  मांग का समर्थन  नहीं 

   उठो , जागो ,  समझो ,  सोचो और संभालो   

आज हम खुली सांसे जो ले रहे है , वह इन वीर क्रांतिकारियों की ही दैन है  , ना कि जिंदाबाद , मुर्दाबाद के नारे लगाने वाले उन।नेताओं की  जिनके पीछे आप भाग रहे हो ,       

      कहते है मालिक की एक रोटी कुत्ता खाता है ,तो वक्त आने पर वह भी  उसकी कीमत फर्ज के रूप में अदा करता हैं ,   जिन वीरों ने जीवन भर की आज़ादी हमको  दे दी ,  यारो क्या हम इंसान होकर उन वीरों के कर्ज को अदा नहीं कर सकते    

इन्कलाब जिंदाबाद क्रांतिकारी वीर अमर रहें 27 फरवरी  देश की आजादी के योद्धा महान क्रांतिकारी शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी को कोटि कोटि नमन 👏👏👏👏🌹🌹🌹🌹🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌹🤝🤝🤝🤝🤝🤝  

बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष  

क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन

Monday, February 22, 2021

समाज सेवी मो ज़फ़र याब , को बनाया गया पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी : आप और हम राष्ट्रीय...


बड़े हर्ष के साथ बताया जाता है  कि क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के देश भक्त  क्रांतिकारियों के कार्यक्रमों व उनके सम्मान के लिए चलाई जा रही मुहिम से   प्रभावित होकर लोग संगठन में तेजी से जुड़ रहे हैं , आज दिनांक 22/2/21 को उत्तर प्रदेश  के जिला मुरादाबाद के रहने वाले , वरिष्ठ समाज सेवी मोहम्मद ज़फ़र याब , पुत्र सखावत हुसैन  , को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी ने  पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी  के पद पर मनोनीत किया है , श्री बेदी   ने कहा श्री ज़फ़र याब , से संगठन आशा करता है कि प प्रदेश में क्रांतिकारियों की मुहिम को आगे  बढ़ाते हुए संगठन को मजबूत कर क्रांतिकारियों को सम्मान दिलाने में सहायक होंगे , और निः स्वार्थ भावना से राष्ट्र हित में सेवा करेंगे 

संगठन इनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करता है    

 जय हिन्द जय भारत 

जय जवान जय किसान

इन्कलाब जिंदाबाद क्रांतिकारी वीर अमर रहें

Sunday, February 21, 2021

अच्छा कार्य करने पर मेडल और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया

 


राष्ट्रीय सेवा योजना   शिविर के सात दिवसीय कैंप के समापन पर    अच्छा कार्य करने पर मेडल और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत  किया गया

  जलालाबाद के चेयरमैन अब्दुल गफ्फार जी  व एल्पाइन कॉलेज ऑफ

एजुकेशन के प्रिंसिपल  डॉक्टर सुनील त्यागी जी ने   पुरस्कृत  किया

आज दिनांक 21 फरवरी 2021 को एल्पाइन कॉलेज ऑफ एजुकेशन की ओर से सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत विशेष इकाई का कार्यक्रम समापन हुआ


जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सी आई अजीत पाल सिंह जी उपस्थित रहे कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में जलालाबाद के चेयरमैन अब्दुल गफ्फार जी रहे.

    कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई स्वागत गीत हुआ एक नुक्कड़ नाटिका और एक भाषण भी प्रस्तुत किया गया. 


इस कार्यक्रम में थाना भवन से आमंत्रित श्री राधेश्याम शर्मा, मदन सिंह ,सतीश तायल , कृष्ण कुमार वत्स, श्रवण कुमार सैनी, दीपांशु मिगलानी  और अन्य वरिष्ठ गण उपस्थित रहे.कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मानंद शर्मा ने किया.


राष्ट्रीय सेवा योजना की उप अधिकारी डॉक्टर बबीता गोयल  ब्रह्मानंद शर्मा ने 7 दिनों तक इस कार्यक्रम को संचालित किया . मेघा पल्लवी और सीमा बी एक द्वितीय वर्ष को तीन मुख्य  पुरस्कार दिए गए और इस समस्त कार्यक्रम के सबसे अच्छे बालक  तालिब को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी छात्र छात्राओं को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार अतिथियों एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के द्वारा दिए गए सभी छात्र छात्राओं की सराहना की गई और उन्हें कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया साफ सफाई स्वच्छता करूंगा से बचाव मंदिर परिसर की सुंदर व्यवस्था को देखकर आमंत्रित अतिथि गन अत्यंत प्रसन्न हुए और कार्यक्रमों की प्रस्तुति देखकर उन्होंने छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की. सभी पत्रकार बंधुओं ने अतिथि गणों ने एवं कार्यक्रम अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और राष्ट्र सेवा में तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया.


   कार्यक्रम में प्रवीण कुमार हर्षवर्धन नीलम गोयल,  राहुल ठाकुर, सतीश कुमार  पुष्पा एवं कमलेश का का विशेष योगदान रहा.

कोरोना बचाव एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन हेतु रैली


आज दिनांक 20 फरवरी 2021 को एल्पाइन कॉलेज ऑफ एजुकेशन की ओर से मिट्टी कुई शिव मंदिर  जलालाबाद में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में छात्र छात्राओं ने योग विद्या का ज्ञान प्राप्त किया एवं एक जागरूकता रैली निकाली जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान एवं करोना सुरक्षा के अंतर्गत उद्घोष करते हुए जलालाबाद के जनमानस को जागरूक किया. 

      सर्वप्रथम मां सरस्वती के चरणों में दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया.तदोपरांत प्रवक्ता ब्रह्मानंद शर्मा ने छात्र-छात्राओं को योग विद्या के बारे में बताया कि प्रातः काल 3:00 से लेकर 5:00 के बीच में उठकर हमें प्राणायाम करना चाहिए ताकि ताजी हवा हमारे शरीर के रोम रोम में प्रवेश करें. सांसो को  मस्तिष्क की ओर खींच कर कुंभक बनाएं सांसो को केंद्रित करें और अपनी मानसिक ऊर्जा को प्रबल बनाएं ताकि हर प्रकार के ज्ञान को हम अपने अंदर संचित कर सकें.एक बार अध्यापक द्वारा या किसी व्यक्ति के द्वारा बताई गई बात हम लंबे समय तक अपने अंदर संग्रहित कर सके इसके लिए प्राणायाम अति आवश्यक है और इसमें कुंभक विधि पर जोर देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि जितने समय हम अपनी सांसो को अपने अंदर केंद्रित करते हैं उतना ही अघिक हमारा मस्तिष्क प्रबल और ऊर्जावान बनता है और हर ज्ञान को अपने अंदर संचित करने की क्षमता बढती है.

       

     प्रतिदिन की तरह महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार त्यागी ने छात्र छात्राओं को बताया कि हम किस तरह से एक अच्छे स्वयंसेवक बनकर राष्ट्र की सेवा कर सकते हैं और इसी बीच कार्यक्रम अधिकारी विधि शरण एवं उप अधिकारी डॉ बबीता गोयल ने भी छात्र छात्राओं को एक कर्मठ जीवन किस प्रकार से किया जा सकता है इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए कि हमें मुसीबतों से कभी नहीं घबराना चाहिए जीवन में संघर्ष करते हुए आगे बढ़ना चाहिए संघर्ष ही जीवन का आधार है बिना संघर्ष के तो कोई भी जीवन में आनंद प्राप्त नहीं कर सकता है.

       उसके बाद छात्र छात्राओं ने कस्बा जलालाबाद में एक रैली निकाली इसका उद्देश्य था कोरोना बचाव एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना इसके तहत छात्र-छात्राओं ने बैनर और तख्तियां लेकर जलालाबाद के जनमानस को जागरूक किया वापस मिट्टी  कुई जलालाबाद शिव मंदिर  में पहुंचकर छात्र छात्राओं ने अपना भोजन किया और आज का कार्यक्रम कल की योजनाओं के साथ समाप्त हुआ.

Wednesday, February 17, 2021

राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत विशेष शिविर इकाई


 राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत इस शिविर में 15 फरवरी से 20 फरवरी तक अलग-अलग कार्यक्रम में मीठी कुई मंदिर  कस्बा जलालाबाद की

सीमा पर आयोजित किए जा रहे  बसंत पंचमी के  त्योहार  पर  एल्पाइन कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल सर सुनील त्यागी जी  ने सरस्वती

मां की पूजा अर्चना की  एनएसएस  राष्ट्रीय सेवा योजना  कैंप के चलते सभी छात्र छात्राओं ने साफ सफाई का विशेष ध्यान देते हुए एक अच्छा और सुंदर माहौल प्रदर्शित किया  जैसा कि साथ मिलजुल कर खाना पीना  किसी भी प्रकार का आपस में भेदभाव न रखना  इत्यादि  अबरार निशा व तालिब ने अच्छी स्पीच दी  बी ए 

.बी बी  ए . बीसीए के छात्र और छात्राएं सेवा योजना के कार्यक्रमों के अंतर्गत भाग ले रहे हैं  उपस्थित  पत्रकार अभिषेक कुमार ने भी सरस्वती माता की पूजा अर्चना की व एनएसएस कैंप में भाग लिया  उपस्थित 


छात्र-छात्राएं इशिता दिशा सैनी मीनाक्षी राना अबरार निशा अंजलि 


सविता प्राची पल्लवी वर्मा मेघा चौहान रितिका प्रीति समरीन अभिषेक कुमार जयद्रथ ठाकुर कपिल अंकित तालिब रविकांत   वीजाहत अब्दुल कासिम कृष्णा ठाकुर  मुजम्मिल नासिरताज आशुतोष शिवानी अलीना अजरा रूपा काजल शालिनी मधु  इत्यादि

Saturday, February 13, 2021

तारे तभी तक टिमटिमाते है जब तक कि सूर्य का उदय नहीं होता, ठीक इसी प्रकार विज्ञान अनुसंधानों में तभी तक भटकता है जब तक कि उसे पूर्ण आत्मज्ञान नहीं हो जाता है।

 


विज्ञान का अर्थ है वस्तुओं की तमाम जानकारी हासिल करना। लेकिन अवगुणों का नाश करके संस्कारी व आर्दशवादी बनने की चिंतन प्रक्रिया को ज्ञान कहा गया है। अगर ज्ञान और विज्ञान की आपस में तुलना करे

तो वह इस प्रकार से होगी जैसे- हाइड्रोजन के दो कण जब ऑक्सीजन के सम्पर्क में आते है तो पानी बनता है यह विज्ञान है, लेकिन जब इस पानी से जीव जन्तुओं की प्यास बुझती है तो यह ज्ञान है। आकाश में तारे तभी

तक टिमटिमाते है जब तक कि सूर्य का उदय नहीं होता, ठीक इसी प्रकार विज्ञान अनुसंधानों में तभी तक भटकता है जब तक कि उसे पूर्ण आत्मज्ञान नहीं हो जाता है। दार्शनिकों के अनुसार आत्मज्ञान ही मूल विज्ञान है। छात्रों के लिए मॉडल बनाना, वैज्ञानिक प्रयोग करना यह सब विज्ञान परियोजना कहलाती है जो छात्रों की शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ कुछ अपने आप करने की कोशिश करने के लिए प्रेरित करती है।

अतः सभी छात्रों को स्कूल में संचालित की जाने वाली सभी वैज्ञानिक गतिविधियों में शामिल होना चाहिए और भविष्य के निर्माण के लिए अभी से ही वैज्ञानिक प्रयोग कर, अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। उक्त उद्गार स्थानीय सेन्ट आर0 सी0 कान्वेंट स्कूल शामली में आयोजित ‘‘तकनीकि विकास कार्यषाला’’ के अवसर पर मुख्य अतिथि सहोदय सी0बी0एस0ई0 के चेयरमैन श्री यशपाल पंवार ने व्यक्त किये।

कार्यशाला स्कूल डायरेक्टर भारत संगल के दिशा-निर्देशन में सम्पन्न की गई। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहां कि विधार्थियों में पढाई के साथ-साथ अन्य तकनीकि विकास करने के लिए समय-समय पर विज्ञान कार्यशालाओं का आयोजन विद्यालय मे किया जाता है, जिससे विधार्थी पढा़ई के साथ-साथ तकनीकि के क्षेत्र में भी पारंगत बने और अपने लिए एक सफल भविष्य का निर्माण करने मे अग्रसर रहे। आज हरिद्वार से आये कुशल इंजीनियर्स की टीम द्वारा कक्षा-6 से कक्षा-10 तक छात्रों को भूकम्प अलार्म प्रोजेक्ट बनाना


सिखाया गया उसके बाद छात्रों ने स्वयं अर्थ-क्वेक अलार्म (भूकम्प अलार्म) के अपने-अपने प्रोजेक्ट तैयार किये। भूकम्प अलार्म प्रोजेक्ट बनाने के बारे में छात्रों को बताया कि जब भूकम्प की स्थिति बनती है तो इस उपकरण से तेज आवाज आयेगी जिससे भूकम्प के बारे में ज्ञात हो जायेगा। इस उपकरण में बच्चों ने बजर, इलेक्ट्रिक वायर, हुक, मैगनेट, स्विच व बेटरी का इस्तेमाल करके प्रोजेक्ट तैयार किया। प्रोजेक्ट द्वारा छात्रों को यह ज्ञान प्राप्त हुआ कि जब भूकम्प आयेगा तो प्रोजेक्ट में लगा हुआ अलार्म ध्वनि उत्पन्न करने लगेगा, जिससे हमें पता चल जायेगा कि भूकम्प आया है।  

इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू संगल, अरविन्द शर्मा, विशाल तायल, नरेशचन्द, कुलदीप सिंह, सुरक्षा, हरिओम वत्स, मौ0 फैजान, मनोज मैनवाल, प्रभा रानी, शालिनी गर्ग, एकता अरोरा, आकाश संगल, सीमा जैन, अनिमेष, शेखर कपूर, गीता शर्मा, मनीष मित्तल, अनिता वत्स, आशा सेठ, अंजू , प्रतिभा, पंकज गोयल, भावना देवी, अरविन्द कुमार, निशा शर्मा, सरोज अरोरा, रीना, अंशुल गुप्ता, ऊषा आर्या, अमित पंवार, जसविन्द्र कौर, पूनम जैली, अनूप सिंह, कविता, स्वाति, अमिता, अनुराधा, अजय गोयल, अंजना गर्ग, रिचा आर्या, हर्षित मित्तल, आंचल, शिल्पी, कनिष्का मित्तल, आशीष कुमार उपस्थित रहे।  


अरविन्द शर्मा

कोर्डिनेटर,

Wednesday, February 10, 2021

यमुनोत्री हाईवे पर स्थित एल्पाइन कॉलेज ऑफ एजुकेशन जलालाबाद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया.


वाहन चलाते समय  यातायात के नियमों का पालन कैसे करें. इस विषय को संदर्भित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शामली से - राजेश श्रीवास्तव, यातायात प्रभारी भंवर सिंह एवं चौकी प्रभारी जलालाबाद- सचिन पूनिया,   महाविद्यालय में छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन करने के लिए उपस्थित हुए.

     सर्वप्रथम यातायात प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि जब हम वाहन चला रहे हो तब हमारे पास वाहन के कागजात होना बहुत आवश्यक है, ट्रैफिक सिग्नल के संकेतों का पालन करना अति आवश्यक है नो एंट्री का ध्यान रखें बाइक स्कूटर चलाते समय हेलमेट पहने गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें और मोबाइल का कभी भी प्रयोग ना करें इसी के तहत पूनिया जलालाबाद प्रभारी सचिन पूनिया ने छात्र छात्राओं को बताया कि हमें अपनी गाड़ी धीमी गति से चलानी चाहिए और वाहन पर निर्धारित संख्या में ही अपने वाहन का प्रयोग करना चाहिए. नशीली वस्तुओं का कभी सेवन ना करें पैदल यात्रियों को सड़क पर बने जेब्रा लाइन का अनुपालन करना चाहिए .18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कभी भी बाइक या अन्य वाहन नहीं चलाना चाहिए.


     कार्यक्रम कि इस श्रंखला में अपर पुलिस अधीक्षक शामली  राजेश श्रीवास्तव  ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि हमें सभी


प्रकार के नियमों का पालन करना चाहिए जिससे हमारा जीवन उज्जवल बनता है रेलवे क्रॉसिंग हो या सड़क या महाविद्यालय हमें सभी स्थानों पर जिस स्थान के जो नियम बनाए गए हैं उनका अनुपालन करना चाहिए यदि हम नियमों का पालन नहीं करते तो हम किसी भी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. 

   कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर सुनील कुमार त्यागी एवं एल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या आदेश सिसोदिया ने भी यातायात से संबंधित नियमों के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत कराया एवं उनका सख्ती से पालन करने के लिए उन से अनुरोध किया.जीवन है तो सब कुछ है और जीवन की इस रफ्तार में हमें अपने वाहनों की रफ्तार को भी नियंत्रित करना होगा. कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी विधि शरण ने


बताया कि अगले सप्ताह अर्थात 15 फरवरी से एक साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसके अंतर्गत सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए सांकेतिक रूप से इनका पालन करने हेतु छात्र छात्रों को जागरूक किया जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रह्मानंद शर्मा डाक्टर बबीता गोयल, शंकर नामदेव,सचिन कुमार राहुल राणा हिमांशी  कौशिक ने अपना सहयोग प्रदान किया इन विचारों के साथ सड़क यातायात के नियमों को बताते हुए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का कार्यक्रम संपन्न हुआ.

Tuesday, February 9, 2021

उत्तराखंड चामौली आपदा में मारे गए लोगों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन की ओर से


उतराखण्ड  में बांध टूटने से आई आपदा में मारे गए लोगों को शाम 5:00बजे एम डी ए कॉलोनी के एकता पार्क  उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ में  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के निर्देश पर मंडल प्रभारी सरदार त्रलोक सिंह के नेतृत्व में  उतराखण्ड के चमोली में ग्लेशियर   फटने से मची तबाही में  मारे गए लोगों को कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजली दी गई और सभी पदाधिकारियों  की और से  2,मिन्ट का मौन  धारण किया और परमात्मा के चरणों में दिवंगत   आत्माओं की शांति के लिए अरदास की  ,

         सरदार त्रलोक सिंह   मेरठ मण्डल प्रभारी। विजय गोयल , सुधीर सैक्सैना , ताराचंद , गीता रानी ,,रीना , नेहा ,पूनम ,गीता गोयल ,उमा सक्सैना ,धर्मेन्द्र स्वरूप  आदि 

क्रांतिकारी संगठन आप और हम                              

मेरठ उत्तर प्रदेश

सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की तरफ से प्रत्येक मंगलवार को हनुमान मंदिर बाबरपुर शाहदरा में चाय सेवा की जाती है |


इस चाय सेवा का मुख्य उद्देश्य है शाम को थके हारे जरूरतमंद लोगों को एक नई ऊर्जा देना है ।यह कार्य ट्रस्ट के द्वारा और जनता के सहयोग से

किया जाता है ।ट्रस्ट की अध्यक्षा अनु भाटिया जी कहती हैं इस कार्य को करके बेहद खुशी और सुकून महसूस होता है। वह अपनी टीम का भी धन्यवाद करती हैं जो सेवा करने के लिए अपने घर से समय निकालकर वहां पहुंच जाते हैं

 इसके साथ वह उन लोगों का भी धन्यवाद करती है जो किसी वजह से प्रत्यक्ष रूप से तो नहीं पहुंच पाते लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से इस नेक कार्य में निरंतर सहयोग करते हैं वह चाहती है हम सबको इस तरह की सेवाएं निरंतर करके जरूरतमंद लोगों को  कुछ राहत दी जानी सी चाहिए 🙏🏻

Monday, February 8, 2021

ठगी से सावधान


आप सभी को अवगत कराना है जिला जालौन तहसील उरई 

ग्राम गढर का रहने वाला दीपू वर्मा कुछ समय पहले उसने क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन से जुड़ने के लिए आवेदन किया , था , उसके बाद आस पास के और अपने परिचित लोगों से उसने संगठन के नाम पर लोगो से रुपए ले लिए , जिसकी जानकारी उसकी ठगी का शिकार हुए लोगों ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी को दी  जबकि संगठन की ओर से अभी उस कोई सर्टिफिकेट न अाई कार्ड दिया गया है उस से पहले ही उसने ठगी करना शुरू कर दिया लोगो की शिकायत पर उसके नंबर पर बात करना चाहा तो फोन स्विच ऑफ  जा रहा है 

इस से वह और संदिग्ध के घेरे में आ गया ,  , 

कोई भी व्यक्ति उसे संगठन के नाम पर कोई रुपया न दे क्योंकि संगठन का उस से कोई नाता नहीं है ना वह कोई सदस्य पदाधिकारी है अगर वह अपने को पदाधिकारी कहता है तो सबसे पहले उसका अाई कार्ड देखा जाए जो संगठन द्वारा दिया जाता है , कोई भी व्यक्ति इसके बावजूद उसे रुपए देता है तो वह स्वयं  जिम्मेवार होगा ,

न्यूज़ रिपोर्ट 

  फिरोज खान  , दिल्ली से 

समझो भारत

Saturday, February 6, 2021

उत्तर प्रदेश की सबसे सक्रिय सामाजिक संस्था *बैदेही व *मिशन शक्ति* का एक कार्यक्रम *महर्षि विश्वविद्यालय* सीतापुर रोड पर आयोजित किया,,, यह कार्यक्रम *आप की कहानी आप की जुबानी - सफल महिलाओं का सम्मान* *women success summit 2021 हुआ*,,,,


उत्तर प्रदेश की सबसे सक्रिय सामाजिक संस्था *बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन 6 फरवरी 2021,शनिवार को *मिशन शक्ति* का एक कार्यक्रम *महर्षि विश्वविद्यालय* सीतापुर रोड पर आयोजित किया,,, यह कार्यक्रम *आप की कहानी आप की जुबानी - सफल महिलाओं का सम्मान* *women success summit 2021 हुआ*,,,, 



जिसके अंतर्गत समाज की 21 *प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित किया*  यह वह महिलाएं है जिन्होंने *जीवन में उतार-चढ़ाव संघर्ष के बाद अपना एक मुकाम बनाया है* और जो समाज के लिए और अन्य महिलाओं के लिए *प्रेरणा स्रोत* बनी है इनमें मुख्य रूप से , लोहिया वार्ड नगर विकास नगर की पार्षद मिथिलेश चौहान, सांस्कृतिक मंच से डिंपल दत्ता,  गुंजन वर्मा , सलोनी केसरवानी, भारत खाद  निगम से डॉ सरोज प्रसाद ,शशि चिक्कर और सीमा सिन्हा, शालिनी सिन्हा, ताहिरा हसन, डा सरोज प्रसाद,और महर्षि  विश्वविद्यालय से 5 महिला शक्ति प्रोफेसर,, जैसी समाज की प्रतिभाशाली महिलाओं को *बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन* की ओर से *मिशन शक्ति* के अंतर्गत अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, माला और चुनरी से सम्मानित किया गया


इस कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि रूप में लखनऊ महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया कानून मंत्री श्री बृजेश पाठक जी की धर्मपत्नी श्रीमती नम्रता पाठक ,मनकामेश्वर मंदिर के महंत दिव्या गिरी जी और एस आर ग्लोबल इंस्टीट्यूट के चेयरमैन श्री पवन सिंह चौहान मुख्य अतिथि रूप में शामिल रहेंगे* कार्यक्रम का *मंच संचालन उत्तर प्रदेश की यंगेस्ट एंकर सुश्री *एंजेल प्रवीण* किया और महिलाओं की कहानी उनकी जुबानी के अंतर्गत बैदेही अध्यक्षा डॉ रूबी राज सिन्हा स्वय महिलाओं से उनकी कहानी पर प्रश्न किए और उनके जवाब को लोगों तक सांझा किए

*महापौर साहिब के साथ मुख्य अतिथि श्री पवन सिंह चौहान मुख्य


अतिथि श्रीमती नम्रता पाठक भाभी जी और मुख्य अतिथि एवं मनकामेश्वर मंदिर के महंत श्री देव्या गिरी जी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आगाज किया*

*सभी मुख्य अतिथि को बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से सम्मानित भी किया गया*



 *मिशन शक्ति के इस अद्भुत कार्यक्रम में चार-चार के पैनल में महिलाओं ने मंच पर बैठकर अपनी कहानी अपनी जुबानी बताई... कार्यक्रम की सबसे बड़ी खूबसूरती यह रही कि मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ,आदरणीय नम्रता पाठक भाभी जी और मनकामेश्वर मंदिर के महंत दिव्या गिरी जी ने भी अपनी कहानी अपनी जुबानी बताइ*


*इसके साथ महर्षि विश्वविद्यालय के कुलपति श्री भानु प्रताप सिंह  ,डीन एकेडमिक श्री सपन अस्थाना जी विशिष्ठ अतिथि रूप में कार्यक्रम में शामिल रहे*

*मिशन शक्ति के अंतर्गत वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने महर्षि विश्वविद्यालय की पांच महिला प्रोफ़ेसर को भी अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया*


*बैदेही वेलफेयर फाउन्डेशन के महासचिव ई प्रशान्त प्रवीण सिन्हा के साथ डा रूबी राज सिन्हा ने सभी महिलाओं को अंग वस्त्र, स्मुति चिन्ह फूल माला, एवं चुनरी से सम्मानित किया*



*मिशन शक्ति के अंतर्गत की कहानी आप की जुबानी कार्यक्रम की सबसे खूबसूरत बात यह रही कि एक बार पुनः आदरणीय माननीय नम्रता पाठक भाभी जी ने महासचिव इंजीनियर प्रशांत प्रवीण सिन्हा की तारीफ करते हुए कहा कि वह डॉक्टर रूबी राज सिन्हा को बहुत ज्यादा सपोर्ट करते हैं जिसकी वजह से वह समाज में बेहद सक्रिय रहती हैं*

*आदरणीय सभी पत्रकार बंधुओं से अनुरोध है कि बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन नारी सशक्तिकरण मिशन शक्ति के इस कार्यक्रम में की 4 लाइनें अपने अखबार में निकाल कर हमारी मेहनत को सफल करिए*

Friday, February 5, 2021

,राज कपूर को बनाया गया पश्चिमी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष , आप और हम राष्ट्रीय....


आज भी देश में  देश की  आजादी के महान क्रांतिकारियों के प्रति  सहानभूति व इनके सम्मान के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा आज भी देश भक्त भारतीयों के दिल में है 

क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी द्वारा इनके सम्मान में विगत कई वर्षों से चलाई जा रही मुहिम से प्रभावित हुए वेस्ट  दिल्ली  टिकरी  एक्सटेंशन  टिकरी कला केनिवासी   वरिष्ठ समाज सेवी   श्री राज कपूर ,  जो विभिन्न संगठनों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं ,  

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी ने उन पर भरोसा रखते हुए। ,  एक बड़ी   जिम्मेदारी की बागडोर  देते हुए पश्चिमी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है , साथ ही निर्देशित किया है कि एक महीने के अंदर, प.  दिल्ली प्रदेश की कमेटी गठित कर के पदाधिकारियों की सूची प्रधान कार्यालय को उपलब्ध कराएं , और देश की आजादी के महान क्रांतिकारियों की आवाज को बुलंद करें , भ्रष्टाचार अपराध के खिलाफ आवाज उठाएं , 


संगठन इनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करता है , 

संगठन के सभी पदाधिकारियों ने नवन्यूक्त पदाधिकारी श्री  राज कपूर जी को हार्दिक शुभकामनाएं दी 

 मा बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष /संपादक सलाम खाकी, सरदार ,सतवंत सिंह सोढी , राष्ट्रीय संगठन मंत्री , वीर जोगा सिंह प्रभारी पंजाब, राजू उपाध्याय उत्तर प्रदेश प्रभारी, साजिद अली मंडल अध्यक्ष  आगरा, समाज सेवी डॉ सुनील कुमार सिंह चौहान, सरदार त्रलोक सिंह वरिष्ठ समाज सेवी, सुरिंदर सिंह महासचिव  पंजाब प्रदेश ,  राजेन्द्र कुमार प्रभारी मध्यप्रदेश ,  सरदार प्रतिपाल सिंघ , तेजिंदर कौर ,सलीम, गुलशन, जीतू यादव , आदि 

🌹🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌹🌹🌹 इन्कलाब जिंदाबाद क्रांतिकारी वीर अमर रहें 

जय जवान जय किसान जय हिन्द जय भारत🌹🇮🇳🙏

Thursday, February 4, 2021

एल्पाइन कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सभागार भवन में चोरी चोरा कांड पर एक गोष्ठी का आयोजन

 


आज  4  फरवरी 2021 को एल्पाइन कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सभागार भवन में चोरी चोरा कांड पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया.महाविद्यालय में  कार्यक्रम आयोजक प्रोफेसर ब्रह्मानंद शर्मा ने सभागार में पहुंचने पर प्राचार्य डॉ सुनील कुमार त्यागी जी का स्वागत किया तदोपरांत विधि सरल व अन्य प्रवक्ताओं के साथ मिलकर सरस्वती पूजन किया गया और दीप प्रज्वलित किया गया. 

आज से ठीक 100 वर्ष पहले यह हत्याकांड गोरखपुर में हुआ था,  इस संदर्भ में आज मोहम्मद अबरार एवं एनम  ने बी ए प्रथम वर्ष से विचार प्रस्तुत किए. मोहम्मद अबरार ने चोरी चोरा कांड के विषय को इंग्लिश में और  एनम ने हिंदी में समझाया. कि  भारत के वीर बलिदानियों ने अंग्रेजों को सबक सिखाने के लिए अपनी पुरजोर ताकत इस संघर्ष में झोंक दी


भारत का युवा कभी किसी से डरा नहीं हमेशा मर मिटने को तैयार रहा है और इसी कारण हम संघर्ष करते हुए अपने देश को आजाद कराने में सफल हो सके तथा डॉक्टर बबीता गोयल ने बताया कि किस प्रकार से महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन प्रारंभ किया और उसके बाद

जलियांवाला बाग का हत्याकांड हुआ फिर चोरी चोरा का हत्याकांड हुआ इन दोनों से दुखी होकर महात्मा गांधी ने अपना असहयोग आंदोलन वापस लिया.


प्रवक्ता ब्रह्मानंद शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि इस घटना में तीन नागरिकों सहित 22 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने महात्मा गांधी से निवेदन किया कि वह अपने असहयोग


आंदोलन को वापस लें तब महात्मा गांधी ने 12 फरवरी 1922 को राष्ट्रीय स्तर पर असहयोग आंदोलन को रोक दिया बाद में पंडित मदन मोहन मालवीय ने अभियुक्तों को बचाने के लिए मुकदमा लड़ा और जीत भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की हुई . 



        महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार त्यागी ने विद्यार्थियों को अपनी ऐतिहासिक घटनाओं से सीख लेने के लिए प्रेरित किया कि हमें समय-समय पर अपने इतिहास को पढ़ना चाहिए किस प्रकार की भूल हमसे हुई और किन साहसिक  कार्यों को करते हम स्वतंत्र हुए उनसे हमें प्रेरणा लेते रहना चाहिए. 


      महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी शंकर नामदेव ने कार्यक्रम के अंत में सभी प्रवक्ताओं का एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद किया और आने वाले समय में इसी तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम को सफल बनाने में  प्रवीण कुमार पारस बजाज हिमांशी, राहुल ठाकुर, वंदना शर्मा, आरती, शिवानी, शबनम शाइस्ता व अन्य प्रवक्ताओं का विशेष सहयोग रहा,