मिशन शक्ति और सृजन फाउंडेशन के महावारी स्वच्छता अभियान 'हिम्मत' के अंतर्गत डीसीपी क्राइम अगेंस्ट वीमेन सुश्री रुचिता चौधरी जी (आईपीएस) की पहल पर आज एक नई शुरुआत की गई।
लखनऊ के सभी 40 थानों की महिला हेल्प डेस्क पर अब सेनेटरी पैड्स भी उपलब्ध रहेंगे। जो भी महिला हेल्प डेस्क पर आएगी उसको पैड दिए
जाएंगे और वहाँ पर उपस्थित महिला पुलिसकर्मी भी आकस्मिक आवश्यकता पड़ने पर इसको उपयोग कर पाएंगी। इसकी शुरुआत आज विज्ञानपुरी स्थित कार्यालय से की गयी। सभी महिला कर्मियों को रुचिता दीदी द्वारा पैड्स दिए गए। साथ ही पुरुष पुलिसकर्मियों को भी उनके घर के लिए पैड्स देकर यह संदेश दिया कि अब यह झिझक खत्म करने का समय आ गया है कि पैड्स को केवल महिलाओं तक सीमित रखा जाए।
इस अवसर पर इंस्पेक्टर महिला अपराध शाखा शारदा चौधरी जी, सृजन फाउंडेशन संरक्षक मनोज सिंह चौहान भैया, अध्यक्ष डॉ अमित सक्सेना, सुमित भौमिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment