उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद दिनांक 24/2/21 को क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में टूंडला जंक्शन पर सुपर फास्ट ट्रैनों के ठहराव व आगरा कानपुर और टूंडला दिल्ली पैसिंजर को पुनः संचालित करने को लेकर टूंडला डी टी एम को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा , श्री बेदी ने बताया कई वर्सों से क्षेत्रीय जनता की आवाज
है कि टूंडला जंक्शन पर नीलांचल एक्स, नन्दन कानन एक्स, नई दिल्ली कानपुर शताब्दी एक्स , महाबोधि एक्स , रीवा एक्स , कैफियत एक्स , आदि का ठहराव हो, श्री बेदी ने कहा ट्रेनों के ठहराव को लेकर संगठन की ओर से पिछले महीने भी प्रायागराज मंडल रेल प्रबंधक महोदय के नाम ज्ञापन दिया था , अगर मंत्रालय ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में क्षेत्रीय जनता के घोर विरोध का सामना करना पड़ेगा ,
ज्ञापन देने वाले
बी एस बेदी, समाजसेवी डॉ सुनील कुमार सिंह चौहान , विपिन कुमार सविता , सुरेन्द्र सिंह चौहान, करुणा निधि, जगदीश प्रसाद निम,,सरदार मनमिंदर सिंह प्रदेश संरक्षक , राजू उपाध्याय उत्तर प्रदेश प्रभारी , सरदार प्रतिपाल सिंह समाजसेवी , साजिद, नाडियाडवाला
No comments:
Post a Comment