Wednesday, February 17, 2021

राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत विशेष शिविर इकाई


 राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत इस शिविर में 15 फरवरी से 20 फरवरी तक अलग-अलग कार्यक्रम में मीठी कुई मंदिर  कस्बा जलालाबाद की

सीमा पर आयोजित किए जा रहे  बसंत पंचमी के  त्योहार  पर  एल्पाइन कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल सर सुनील त्यागी जी  ने सरस्वती

मां की पूजा अर्चना की  एनएसएस  राष्ट्रीय सेवा योजना  कैंप के चलते सभी छात्र छात्राओं ने साफ सफाई का विशेष ध्यान देते हुए एक अच्छा और सुंदर माहौल प्रदर्शित किया  जैसा कि साथ मिलजुल कर खाना पीना  किसी भी प्रकार का आपस में भेदभाव न रखना  इत्यादि  अबरार निशा व तालिब ने अच्छी स्पीच दी  बी ए 

.बी बी  ए . बीसीए के छात्र और छात्राएं सेवा योजना के कार्यक्रमों के अंतर्गत भाग ले रहे हैं  उपस्थित  पत्रकार अभिषेक कुमार ने भी सरस्वती माता की पूजा अर्चना की व एनएसएस कैंप में भाग लिया  उपस्थित 


छात्र-छात्राएं इशिता दिशा सैनी मीनाक्षी राना अबरार निशा अंजलि 


सविता प्राची पल्लवी वर्मा मेघा चौहान रितिका प्रीति समरीन अभिषेक कुमार जयद्रथ ठाकुर कपिल अंकित तालिब रविकांत   वीजाहत अब्दुल कासिम कृष्णा ठाकुर  मुजम्मिल नासिरताज आशुतोष शिवानी अलीना अजरा रूपा काजल शालिनी मधु  इत्यादि

No comments:

Post a Comment